Passage Indexing क्या है, एवं इसके लाभ

पैसेज इंडेक्सिंग क्या है, कैसे करें, (What is Passage Indexing, Kaise Kare, Google, SEO in Hindi)

दोस्तों क्या आपका Blog Post SEO करने के बाद भी Google के Search result Page में top पर Show नहीं हो रहा है क्या आप इसका reason जानते है? क्या आप ये जानते है कि Passage Indexing क्या है एव इसके लाभ क्या है? नहीं, तो चलिए मै आपको इन सब के बारे में बताता हूँ| Passage Indexing किसी भी Website के Blog Post को Google के search engine में top पर Rank करवाने में बहुत काम ने आता है|

आपको ये जानकर हैरानी होगी की 99% Bloggers अपने Blog का Passage Indexing करते है| क्योकि उन्हें पता है की Passage Indexing kya hai और ये उनके लिए कितने काम की चीज़ है|

passage indexing kya hai in hindi

अगर आप भी इन Bloggers की तरह Passage Indexing करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Passage Indexing को सीखना होगा| आप मेरे इस Article से Passage Indexing के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे|

दोस्तों गूगल अपने सर्च इंजन में आये दिन बदलाव करता रहता है| आये दिन new algorithm का उपयोग करता है जिसका उद्देश्य अपने Users को बेहतर से बेहतर रिजल्ट देना होता है. इस बार गूगल ने पैसेज इंडेक्सिंग की शुरुआत की है|

मैने इस article में Passage Indexing से related सभी information provide करायी है की Passage Indexing kya hai, Passage Indexing के benefits क्या है, Passage Indexing कैसे करें|इसलिए एक भी Point को miss मत करना तो चलिए start करते है|

पैसेज इंडेक्सिंग क्या हैं?

Passage Indexing आपके Blog Post के लिए बहुत important होता है| Passage Indexing Google के Bots को बताता है की आपके Blog Post में क्या topic है और सबसे important paragraph कौन सा है| Passage Indexing के जरिये Users को पता चलता है की आपका Blog उनके कितने काम आने वाला है|

पहले जब भी हम Google पर कोई क्वेरी डालकर उसका answer पढ़ना चाहते थे तो हमें गूगल सबसे ज्यादा अनुकूल जवाब आगे के 10 Post में दिखाता था, क्योंकि Google हर हाल में अपने Users को कम परेशानी देते हुए better results देना चाहता है इसीलिए वह आए दिन अपने Algorithm में बदलाव करता रहता है|

Google ने 2020 में Passage Indexing launch किया है|Simple words में कहा जाये तो Passage Indexing का मतलब होता है Blog Post के किसी भी paragraph में से कुछ Specific Passage की indexing करना|क्योकि Google बहुत ही अच्छी तरह से जानता है कि अगर उसके Users को कम समय में सबसे सही जवाब मिलेगा तो उसका यूजर काफी खुश होंगे|

दी गई Image पर ध्यान से देखिए यह एक स्क्रीनशॉट है जिसमें मैंने एक क्वेरी डाली है जो कि हैं “सपनों का मतलब”,  इसके लिए Google ने नीचे सबसे उत्तम 10 रिजल्ट आपके सामने रखे हैं

image 1

परंतु जो सबसे पहला Result है वह एक box के अंदर google show कर रहा है|आप जैसे ही उस बॉक्स में दी गई लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको दूसरी इमेज पर जिस तरह से डाटा दिखाई दे रहा है वैसा देखने को मिलता है जैसा कि आप देख रहे हैं कि दूसरी इमेज पर yellow line में पूछी गई क्वेरी का answer दिया गया है तो दोस्तों Passage Indexing यही है|

image 2

इसके जरिए Google अपने Users को उसके द्वारा पूछे गए Question का जवाब Highlight करके दिखा रहा है|वह अपने Users को बेहतर से बेहतर Answer सबसे पहली Position पर देने की कोशिश कर रहा है|

Google ने Passage Indexing क्यों launch किया है?

अभी आपने जाना की Passage Indexing kya hai लेकिन क्या आप जानते है की Google ने Passage Indexing को launch क्यों किया है? नहीं, चलिए मै समझता हूँ अपने Users को उसके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का कम से कम शब्दों में सही जवाब देने के लिए Google Passage Indexing का इस्तेमाल कर रहा है|

दोस्तों आप सभी को पता है कि आजकल Voice Search बहुत ज्यादा Increase हो गई है जैसे ही कोई Users Voice Search करता है तो उसे बहुत ही जल्दी उसके रिजल्ट मिलते हैं|अब Google यह भी चाहता है कि Voice search में मिलने वाले Results मशीन द्वारा ही Users को पढ़कर सुना दिये जाए|

जैसे कि आप कई तरह के Application अपने मोबाइल फोन में देखते हैं जिसके जरिए आप अगर सवाल करते हैं तो मोबाइल फोन आपको खुद ही आंसर दे देता है|लेकिन कोई Mobile कैसे आपको Answer देगा? यह answer आपको Google के search Engine से ही मिलेगा और इस search engine पर काम करने वाली वेबसाइट ही आपके लिए वह जवाब लिखेगी|

लेकिन जब Google के सामने बहुत सारे article रख दिए जाते थे तब Google को सटीक answer ढूंढने में बहुत problem होती थी इसके लिए गूगल ने Passage Indexing को launch किया|

जिसके जरिए पूछे जाने वाले सवाल को गूगल या तो Highlight करके आपके सामने रखेगा या अगर कोई machine इस जवाब को पढ़कर सुना रही है तो वह आसानी से सटीक शब्दों में पूछे जाने वाले सवाल का जवाब दे सकेगी |

Passage Indexing के लाभ
1. Passage Indexing से SEO में बहुत benefit होता है|
2. Passage Indexing करने से आपके article के google के search engine में Rank करने के chance बढ़ जाते है|
3. Passage Indexing करने से आपका Blog Post दूसरे Bloggers से अलग हो जाता है|
4. Passage Indexing करने से आपका अपने Blog पर focus बढ़ जाता है|

Passage Indexing Work कैसे करता है?

Passage Indexing क्या है ये जानने के बाद अब आपका ये जानना भी बहुत जरुरी है की Passage Indexing काम कैसे करता है|Google Passage Indexing के लिए किसी भी article में मौजूद सभी Passages को अलग-अलग तरीके से Indexing करता है|

जैसे Google पहले किसी Article के Title को देखकर समझ कर Users को एक Specific answer देता था|लेकिन Google अब एक Article में से सभी Paragraph को पूरी तरह से समझ कर उस में से सबसे सही Answer को निकाल कर अपने Users को देता है|

लेकिन फिलहाल इस तरह के Indexing करने के कारण Google को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|जिस परेशानी को हल करने के लिए Google ने Canonical Tags का इस्तेमाल करना start कर दिया है|जिसके बारे में आप मेरे द्वारा दिए गए link में समझ सकते हो|

Passage Indexing में आंसर को highlight करके दिखाने के कारण एक नए तरह के URL को जनरेट कर देता है|जो कि आप दी गई Image में देख सकते हैं|

इस कारण गूगल खुद ही किसी एक particular article के लिए कई तरह के URL generate कर रहा है|जिस कारण Google को कई तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ा|

जिस परेशानी को हल करने के लिए Google ने कैनॉनिकल टैग का इस्तेमाल किया|जिसके जरिए Google ने यह स्पष्ट तौर पर बताया कि Main URL कौन सा है और Passage Indexing के कारण बनने वाले URL कौन सा है|और उस आर्टिकल पर मिलने वाले सारे benefits उस Main URL को मिले|

image 3

Passage Indexing कैसे करें?

अभी तक आपने जाना की Passage Indexing kya hai, इसे करने से क्या लाभ है, Passage Indexing Work कैसे करता है|अब मै आपको बताता हूँ की Passage Indexing कैसे करें| Passage Indexing On Page SEO का ही एक part है|Passage Indexing करने के लिए आपको यहाँ कुछ tips दूंगा जो आपके लिए बहुत beneficial साबित होंगे|

Choose Specific Keywords

आपको अपने Passage Indexing को अपने competitors से अलग दिखने के लिए Specific keywords का चुनाव करना चाहिए| इससे Google के Bots जब आपके Blog Post पर आते है तो उन्हें आपके topic को समझने में आसानी होती है और वो आपके Passage Indexing को highlight करके आपने search engine में दिखते है|

जिससे अगर कोई User आपके topic से relative topic को search करता है वो आसानी से समझ जाता है आपका article उसके काम का है या नहीं|

Use 150 से 250 Words For Paragraph

आपको ये बात हमेशा ध्यान में रखनी है की Passage Indexing करते time आपको 150 से 250 words तक लिखने है| वैसे Passage Indexing को लिखने के लिए words की कोई limit नहीं है| लेकिन अगर आप 150 से 250 words में अपना Passage Indexing लिखते है तो ये ज्यादा better माना जाता है|

Make Fonts Typography

Passage Indexing को और भी ज्यादा attractive करने के लिए fonts को Bold, Underline, Italic करना चाहिए इससे आपका Passage दूसरो से different लगेगा और इसका ये फायदा होगा की Google के Bots आपके Passage Indexing को importance देंगे|

No Grammatical Mistakes

Passage Indexing आपके पूरे Blog Post का एक छोटा सा लेकिन बहुत Important Part होता है|इसलिए ध्यान रहे कि इसमें कोई भी Grammatical mistakes नहीं होनी चाहिए|अगर ऐसी mistakes होती है तो इससे Google के Bots आपका Passage Indexing ठीक से समझ नहीं पाते और आपके Users भी अच्छा impact नहीं जाता है|

इस तरह से Google आने वाले समय की मांगों को पूरा करने के लिए Passage Indexing का इस्तेमाल करते हुए अपने Users को बेहतर से बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश कर रहा है|

अन्य पढ़ें –

1 thought on “Passage Indexing क्या है, एवं इसके लाभ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies