मैंने एक महीने में 1000 Dollar कैसे कमाए

मुझे लगता है कि शायद अब वह Time आ गया है कि मुझे आपके YouTube Channels भी Review करने चाहिए। जैसा कि आपको पता ही होगा कि पहले मैंने कुछ Giveaway का ऐलान भी किया था। कि अगर किसी नए Blogger का Blog Review करूंगा तो मैं उसे एक Hosting Provide भी करूंगा। 

जिस तरह से मैं Blogging के साथ साथ YouTube पर भी काम कर रहा हूँ। बहुत से लोग तो मेरी इस बात से ही Surprise रहते हैं कि मैं ऐसा कैसे कर लेता हूँ। यह तो आप जानते ही हो कि कोई भी Famous Blogger कभी भी अपना Blog Reveal नहीं करता है लेकिन मैं आपके सामने अपने सारे Keywords Reveal कर दूंगा। 

जब भी कोई व्यक्ति Blogging Start करता है या फिर YouTube Channel Start करता है तो उसका यह सपना होता है कि वह जल्दी ही अच्छी Earning कर सके। 1000 Dollar एक महीने में एक बहुत बड़ा Milestone होता है। 

मैंने Blogging में तो बहुत कुछ कर लिया था लेकिन YouTube पर मैं बिलकुल नया था पर आप लोगों के Support की वजह से यह 6 Months में ही Archive हो गया। अब मुझे 1 Month में 1000 Dollar मिलने लगे हैं और मेरे Subscriber 42,354 हैं जिसमे से एक आप भी हो जिसके लिए मैं Thank You बोलता हूँ।   

इस Article को लिखने का मेरा मक्सद आपको दिल से Thank You बोलना था और आपके साथ एक कहानी Share करनी थी। चलिए तो मैं आपको बताता हूँ।  

मेरी कहानी 

ये कहानी मेरे बचपन की है जब मैं छोटा था मुझे ठीक से याद नहीं शायद मैं 3rd या 4th Class में था। तो मेरी एक Cousin Sister थी जो उस Time 12th Class में थी। उस समय मैं छोटा था मुझे ज्यादा समझ नहीं थी। जब मेरी Cousin Sister 12th Class में Fail हो गयी थी तो मैं उनका मजाक उड़ाने लगा कि दीदी आप फ़ैल हो गयी – दीदी आप फ़ैल हो गयीं। 

तो दीदी ने मुझसे कहा कि अगर तुम 10th Class भी पास कर लो तो ये ही बहुत बड़ी बात होगी। ऐसा दीदी का ही कहना नहीं था मेरी पूरी Family का यही मानना था। क्योंकि जब मैं छोटा था मुझे पढ़ाई में Interest ही नहीं था मुझे ज्यादा कुछ नहीं आता था। अभी कुछ दिन पहले ही मुझे एक लड़के का Comment आया शायद वो 14 years के लगभग होगा। 

उसका Comment था कि आप Indian Blogging के पिता हो। जब मैंने ये Comment पढ़ा तो मुझे रोना आ गया कि एक ऐसा दिन भी था जब लोगों को यह लगता था कि मैं 10th Class तक पास नहीं कर सकता हूँ। लेकिन आज मैं ऐसी जगह पर हूँ।   

मेरा Youtube Channel Fail हुआ

मेरी इस कहानी का जो अगला अध्याय है वो है मेरा YouTube Channel “Anjanis Toy World” ये चैनल मैंने मेरी daughter के नाम पर create किया था| इस channel को लेकर मेरे इतने सारे सपने थे की मै इसे ज्यादा से ज्यादा grow करुँ| लेकिन Anjanis Toy World एक successful channel नहीं बन पाया और बुरी तरह से बर्बाद हो गया| 

इसका reason ये था की इस channel को create करने में मैने काफी सारी mistakes की थी और बाद में भी कई अलग अलग तरह की mistakes होती रहीं| जिस कारण ये channel YouTube पर grow नहीं कर पाया|  

इस failure channel से मुझे ये सीख मिली की जब भी आप कोई new channel start करे चाहे वो किसी भी field से सम्बंधित हो (जैसे Technical, comedy, horror children stories आदि) पहले उसके बारे में सारी जानकारी पता कर लें| 

ताकि आगे आप अपने channel को professional तरीके से चला सकें| ऐसा करने से आपको ये फायदा होगा की future में आपका channel मेरे इस channel की तरह बर्बाद होने से बच जायेगा|   

मेरे सभी Youtube Channels

जैसे कि मैने अभी आपको बताया की मेरा Anjanis Toy World channel किस तरह fail हो गया था| इसके अलावा भी पूरे 27 channel बनाने के बाद मेरा ये Learn and Earn with Pavan Agrawal channel succeeded हुआ| 

क्योकि मैने अपने बाकि channels जैसे Pavan Agrawal, Deepawali Brand, Business Ideas, Pavan Agrawal Shorts, My MG Hector से बहुत कुछ सीखा था| इन channels को बनाने में और इन पर work करके मुझे अलग अलग experience मिले| 

इन experiences की मदद से मैने अपने काम में improvement की| जिसका result ये हुआ कि मेरे इन channels जैसे Deepawali Brand और Business Ideas पर 7,72,000 & 5,23,000 subscribers हो गए| 

इन आकड़ो को देखकर आपको लगा रहा होगा की ये मैने सब कुछ एक ही दिन में कर लिया| लेकिन मै आपसे कहना चाहूंगा की सफलता कभी एक दिन में नहीं मिलती| इसे पाने के लिए पहले आपको failure का सामना करना पड़ता है| उसके बाद धीरे धीरे आप सफल होते हैं| 

कभी ख़ुशी कभी गम

मैंने ये Article ज्ञान देने के लिए ही नहीं लिखा है इसके अलावा कुछ खुशियाँ हैं और कुछ गम भी हैं जिनको मैं आपके साथ Share करना जरूरी समझता हूँ। जैसा कि आपने देखा ही होगा कि मैं लगभग सभी Comments के Reply देता हूँ ऐसा करने से Visitors के साथ अच्छा Connection बनता है। 

जो लोग मुझे Regular Comments करते हैं मैं धीरे धीरे उनको पहचानने लग गया हूँ। यहाँ आपको एक सीख देना चाहूंगा कि अगर आप भी Blogging करते हो या YouTube पर हो तो आपको अपने सभी Visitors के Comments पढ़ना है और उनको Reply भी देना है। 

मैं और मेरी टीम सारे Comments को देखते हैं और पढ़ते हैं क्योंकि इससे ही हमें Feedback मिलता है। आप Blogging करते हो या YouTube पर हो आपको एक अच्छे याद रखनी चाहिए कि जो लोग आपके पास आ रहे हैं उनको पूरी Respect मिलनी चाहिए। आपको मैंने बताया था कि मेरी कुछ खुशियाँ हैं और कुछ गम हैं खुशियां तो बहुत सारी हैं जो मैं आपके साथ Share कर ही रहा हूँ। 

लेकिन इसके अलावा एक बहुत बड़ा गम भी है। इसके बारे में जो मेरे पुराने Subscribers हैं उनको पता होगा मैंने Telegram पर 40 – 40 लोगों के छोटे छोटे Micro Groups बनाये थे। जिन्हे लीपा Groups भी कहते थे लेकिन उन Groups को मुझे delete करना पड़ा। 

क्योंकि मैं वहां पर Time नहीं दे पा रहा था और फिर वहां पर Spamming बहुत ज्यादा होने लगी। आप यह तो जानते ही हो एक गन्दी मछली पूरे तालाब को गन्दा का देती है। इस वजह से मुझे वो Groups Delete करने पड़े। 

Good Community कैसे बनायें

अभी फिलहाल तो मैं कुछ अच्छा सोच रहा हूँ, एक अच्छी Community बनाऊंगा जो कि सबसे अलग होगी। यहाँ मैं आपको UK की एक Study बताता हूँ कि अगर कोई Adult 1st Class के बच्चे को पढ़ाये तो शायद वो इतने अच्छे से न पढ़ा पाए। 

जितना कि एक 3rd Class का बच्चा 1st Class के बच्चे को पढ़ाता है तो वह बहुत अच्छे पढ़ा सकता है। हमारी जो नयी Community बनेगी वो इसी Concept के Base पर बनेगी। तो अब आप यह तो समझ गए होंगे कि हमारी Good Community कैसे बनेगी।  

Checklist

अगर आप एक अच्छे blogger या youtuber बनना चाहते हैं तो उसके लिए मैने यहाँ 2 जरुरी points को cover किया है| जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है क्योकि इसके बाद ही आप अपने post या YouTube videos पर  ज्यादा focus के साथ काम कर पाएंगे| इन 2 points के नाम इस प्रकार है:

  • YouTube Videos देखना बंद करें  
  • Pen और Copy एक Key है 

1. YouTube Videos देखना बंद करें

शायद मेरे इस point को देखकर आप सोच रहे होंगे की जब मै खुद एक youtuber हूँ तो मै YouTube Videos देखने से क्यों मना कर रहा हूँ| 

दरअसल अपने इस point के जरिये मै आपसे ये कहना चाहता हूँ कि जब मैने इस पर research किया तो उसमें मैने पाया की बहुत से new youtubers और bloggers अपना काफी समय videos देखने में ही निकल देते हैं और उनका जो working time होता है वो waste हो जाता है| 

एक अच्छा youtuber या blogger बनने के लिए आपको अपने time की rushing करनी होगी मतलब आपको videos देखने के लिए time set करना होगा की आपको आज 1 या 2 hour ही video देखना है| 

आपको ये जानकार हैरानी होगी की मै खुद भी अपनी videos बनाने के लिए internet से दूर रहता हूँ क्योकि एक बहुत ही famous कहावत है कि “If you want to be successful on the internet, then you have to go way from the Internet” तो यदि आप भी आप मेरे जैसे blogger या youtuber बनना चाहते हैं तब आप भी इस point को जरूर follow करें| 

2. Pen और Copy एक Key है

ये point भी blogger और youtuber दोनों के लिए बहुत ज्यादा important है| लेकिन बहुत से bloggers को लग रहा होगा की 2021 में technology इतनी ज्यादा advance हो जाने के बाद बिना laptop पर mobile के कैसे काम किया जा सकता है| 

उसके लिए मै आपको बता दूँ की जब मै अपने blog post के लिए कोई content तैयार करता हूँ तो मै खुद उन सभी notes के लिए Pen और Copy का इस्तेमाल करता हूँ क्योकि laptop और mobile advance technology के साथ साथ काम से distract भी करते हैं| 

आप जो काम without laptop और mobile के 2 दिन में कर सकते हैं, वहीं mobile और laptop के साथ 3 में भी नहीं कर सकते| क्योकि इसका एक बड़ा reason Internet है लेकिन Pen और Copy  के साथ ऐसी कोई problem नहीं होती| इसलिए मै Pen और Copy को success होने की एक Key मानता हूँ|    

Blogging और Youtube एक साथ कैसे करें

मैं Blogging करने के साथ साथ YouTube पर भी काम करता हूँ। बहुत से लोग इस बात मेरी इस बात को जानने के बाद Surprise हो जाते हैं कि मैं एक साथ Blogging और YouTube पर कैसे काम कर लेता हूँ। तो मैं यहाँ आपको बताना चाहूंगा कि मैं Time की राशनिंग करता हूँ राशनिंग मतलब जैसे Middle Class Family के लोग एक बजट बनाते हैं। 

अपने दिन के खर्चे के हिसाब से उसी तरह मैं राशनिंग करता हूँ जिसमे Time को Set करता हूँ। कि कितना Time Blogging में देना और कितना Time YouTube पर देना है। मैंने एक Schedule तैयार किया जिससे 5 दिन में ही एक वीडियो आये। क्योंकि मुझे Blogging में भी बहुत ज्यादा Time देना होता है। इसी वजह से मेरे Videos Late आते हैं। इसलिए मैं आपको Advice दूंगा कि आप भी अपने Time की राशनिंग कीजिये।  

Free Youtube Channel Review

मैंने एक मुहीम की शुरुआत की है जिसमें मैं नए Bloggers के Blog का Review अपने YouTube Channel पर करता हूँ। उनके Blog में जो भी Problems होती हैं मैं उनको सुधारने के तरीके भी बताता हूँ। इसके लिए बहुत से लोग जिनका Blog नया है वे मुझे अपने Blog का Review करने को बोलते हैं। 

इस तरह से मैं YouTube पर भी काम कर रहा हूँ। इससे उन New Bloggers को अच्छा Traffic भी मिल जाता है और वह भी अपनी गलतियों को सुधार कर मेरी तरह एक Famous Blogger बन सकते हैं।   

Giveaway Update

जैसा कि मैंने पहले कुछ Giveaways का ऐलान किया था कि जिस भी एक नए Blogger का Blog मैं Review करूंगा उसको Hosting दूंगा। लेकिन मैंने अब इस Giveaway को बंद कर दिया है इसका मुख्य कारण यह है। 

कि मेरे पास बहुत से लोगों के Comments आये कि आपके Review की वजह से वैसे भी उन नए Bloggers को बहुत फायदा हो रहा है। उनके Blog पर काफी Traffic भी जा रहा है तो आपको Hosting नहीं देनी चाहिए। उन सबकी बात भी मुझे सही लगी कि हाँ सही बात है, इसलिए मैंने Giveaway को बंद कर दिया।   

मेरे Revealed Blogs और Keywords

जैसा कि आप जानते ही हो कि कोई भी Famous Blogger कभी भी अपने Blogs को Reveal नहीं करता है। लेकिन मैंने अपने बहुत से Blogs Reveal कर दिए हैं क्योंकि आप लोगों के Support के कारण ही आज मैं एक Successful Blogger बन चुका हूँ। 

इसलिए मेरा यह फर्ज बनता है कि मैं भी आप लोगों की मदद कर सकूँ। मैंने कुछ Case Study भी बनायीं हैं जो इस प्रकार हैं –

ये कुछ Links हैं। आप इन Links पर जाकर Videos को देख सकते हो। मैंने अपने Blogs Reveal कर दिए हैं इसके अलावा मैं आपके साथ उन सभी Keywords को भी Share कर सकता हूँ जिन पर Website Rank कर रही हैं। आप क्या चाहते हो कि मैं अपने Keywords की List आपके साथ Share करूं या न करूं Comment करके जरूर बतायें। 

कौन सा Blog Review आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगा

मैं अपने इस Article को तैयार करते हुए 15 Blogs का Review कर चुका हूँ। आप मुझे Comment करके ये बात जरूर बतायें कि आपको इन 15 Blog Reviews में से कौन सा Blog Review सबसे ज्यादा अच्छा लगा। लेकिन आप यह मत बोलना कि आपको सभी Blog Reviews अच्छे लगे क्योंकि यह एक Diplomatic Answer हो जाता है। 

मुझे अपने आपको Improve करने के लिए आपसे Feedback चाहिए होता है। इसलिए आप उन 1 से लेकर 15 Blog Reviews में से किसी एक को ही Select करके बताये कि आपको कौन सा सबसे ज्यादा अच्छा लगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

100% Humanised AI content Writter Tool

25% off USe code - DPAISEO