A2 Hosting Review In Hindi (2021)

अगर आप एक new blogger है और blogging से पैसे कमाना चाहते है तो आपको hosting और domain खरीदते time कुछ सावधानियाँ जरूर रखनी चाहिए| Specially जब आप WordPress पर अपना blog create कर रहें हो तब आपको hosting और उसके server पर विशेष ध्यान देना चाहिए| अगर आप एक Hosting की तलाश कर रहे हैं जो आपके website के लिए best हो तो मै आपको बताना चाहूँगा की A2 Hosting सभी प्रकार की websites के लिए एकदम best है| 

आपको ये जानकार हैरानी होगी की A2 Hosting सबसे पुराने hosting में से एक है| 2001 में A2 Hosting को Iniquinet के नाम से जाना जाता था उसके बाद 2003 में Iniquinet को A2 Hosting में convert कर दिया गया| इसके अलावा 97% customers A2 Hosting पर trust करते हैं क्योकि यह “Up to 20x  faster servers” देना का promise करता है|  

A2 hosting review 2021

Websites के लिए Hosting की महत्तवता को समझते हुए मै इस article में आपको बताऊँगा की A2 Hosting kya hai, A2 Hosting के Best Products कौन से हैं, A2 Hosting Plans, A2 Hosting Pros & Cons आदि| अगर आप A2 Hosting को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस article की पूरा read करना होगा तभी आपको A2 Hosting से लाभ मिल पायेगा| तो चाहिए सबसे पहले start करते हैं की A2 Hosting क्या है| 

A2 Hosting क्या है?

A2 Hosting एक Web Hosting Company है, जिसकी शुरुआत Bryan Muthig ने year 2001 में की थी| पहले Iniquinet को इस प्रकार से design किया गया था की यह ग्राहकों की एक छोटी संख्या को संभाल सकें लेकिन जैसे जैसे यह hosting कंपनी increase होने लगी वैसे ही इसका विस्तार कर दिया गया| 2003 तक कंपनी ने बहुत सारे customers gain कर लिए थे इसलिए इसका नाम बदलकर A2 Hosting कर दिया गया| यह नाम Ann Arbor और Michigan के नाम पर रखा गया था| इसके बाद company का विकास और भी तेजी से होने लगा| 

अगर बात की जाए A2 Hosting की तो यह green ऊर्जा प्रथाओं के लिए प्रतिबद्ध है| A2 hosting 100% carbon neutral है क्योकि इस company ने futureserver कार्यक्रम के साथ मिलकर carbon footprint offset को कम करने के लिए Carbonfund के साथ भागीदारी की है|  

अगर आप blog बनाने में नौसिखिये भी है तब भी आप A2 hosting के जरिये अपना खुद का blog बना सकते हैं| A2 hosting के सबसे सस्ते plan की कीमत $ 2.99 per month से start है|  

> Google AdSense क्या है 

A2 Hosting के Best Products कौन से हैं?

A2 hosting front page

A2 Hosting में आपको दूसरे famous hosting के तरह ही अच्छे products मिल जायेंगे| ये products आपके website के लिए बहुत benefits भी देंगे| आइये मै आपको A2 Hosting के best products के बारे में बताता हूँ| 

A2 Hosting में सबसे पहले आपको अपनी website के लिए Domain की सुविधा मिल जाएगी| यहाँ आपको domain के कई extensions (जैसे .com, .net, .info) भी मिल जायेंगे| अगर आप .com domain खरीदते हैं तो आपको $14.95 per year देने होंगे| इसके विपरीत आपको A2 Hosting में TLD जैसे .de, .fr, .es, .co.uk या .au की सुविधा नहीं मिलेगी| 

क्या आपको पता है की A2 Hosting को सबसे ज्यादा पसंद किस लिए किया जाता है? नहीं पता, कोई नहीं! मै आपको बताता हूँ A2 Hosting को सबसे ज्यादा पसंद उसके shared hosting plans की वजह से किया जाता है| जिनकी renewal cost $8.99 से $24.99 per month होती है| इन shared hosting plans की जरूरत आपको तब होगी जब आपके website बहुत traffic आता हो या फिर आपको कोई special setup की जरुरत न हो| 

A2 Hosting अपने ग्राहकों को managed WordPress hosting plans भी प्रदान करता है| ये shared hosting packages हैं जिन्हें पहले से ही WordPress के लिए optimized किया गया है| Managed WordPress hosting plans की कीमत $ 28.51 प्रति माह से start होती है| 

उसके बाद बारी आती है VPS hosting की| VPS को Virtual Private Server कहा जाता हैं| यह servers को (sub)servers में विभाजित करने का काम करती है मतलब इस server को अपने जरूरत के हिसाब से configure कर सकते हैं| यह shared hosting और dedicated server मिलाजुला मेल है| VPS hosting की शुरुआत $5 से होती है| 

अगर बात की जाए cloud hosting की तो यह interconnected servers के जैसे काम करता है| इसके जरिये आप अपनी website को एक ही समय पर एक साथ कई सारे server पर host कर सकते हैं| cloud hosting उनके लिए सबसे बेस्ट है जो high speed की इच्छा रखते हैं क्योकि इसमें आप अपनी जरूरतों के हिसाब से बहुत सारे संसाधन प्राप्त कर सकते हैं| 

इसमें आपको 20 GB storage के लिए $5 per month खर्च करने होंगे| इसके साथ ही आप इसमें 512 MB storage और बढ़ा सकते हैं| 

लेकिन यदि आपकी website पर हर महीने हजारों का traffic आता है तो आपको एक dedicated hosting package लेना चाहिए| A2 Hosting पर आपको dedicated hosting package लेने के लिए थोड़े ज्यादा charge करने पड़ेंगे जैसे $120 प्रति माह| 

A2 Hosting Plans

shared WordPress hosting plans

अभी अपने जाना की A2 Hosting products कौन कौन से हैं अब मै आपको इसके plans के बारे में बताता हूँ:  

FeaturesStartupDriveTurbo BoostTurbo Max
Storage100 GB SSD StorageUnlimited SSD StorageUnlimited NVMe StorageUnlimited NVMe Storage
Max. number of Inodes600,000600,000600,000600,000
Bandwidth Simultaneous HTTP connectionsUnlimited15Unlimited50Unlimited50Unlimited50
Allowed websites1UnlimitedUnlimitedUnlimited
Email addressesUnlimitedUnlimitedUnlimitedUnlimited
Renewal price for 1-year deals$8.99 per month$11.99 per month$19.99 per month$24.99 per month
First-term prices for 1-year deals$6.99 per month$8.99 per month$14.99 per month$19.99 per month
Databases5UnlimitedUnlimitedUnlimited
WordPress, Prestashop and Magento caching systemNoNoYesYes
Support24×7 hours24×7 hours24×7 hours24×7 hours
HTTP/3NoNoYesYes
PerformanceRegularRegularTurboTurbo
Backup restoreNoFree Automatic BackupsFree Automatic BackupsFree Automatic Backups
Resources0.7 RAM1 core1 GB RAM2 cores2 GB RAM2 cores4 GB RAM4 cores
Money BackGuaranteeGuaranteeGuaranteeGuarantee

A2 Hosting Pros & Cons 

चलिए अब मै आपको A2 Hosting के advantages और disadvantages से अवगत कराता हूँ जिसे मैने नीचे points में divide कर रखा रखा है| सबसे पहले मै आपको A2 Hosting के advantages के बारे में बताता हूँ:

Pros 

A2 Hosting plan लेने से आपको काफी सारे फायदे होने वाले हैं जो इस प्रकार है:

1. Fastest Page Loading Speed 

A2 Hosting के सबसे अच्छी quality है इसकी Page Loading Speed| अगर आप A2 Hosting को खरीदते हैं तो यह आपके Visitors के सामने आपके web pages को दूसरों की तुलना में सबसे पहले open करके दिखाएगा| पिछले 12 months से A2 Hosting company ने अपने ग्राहकों को 285 ms की अद्भुत गति प्रदान की है| A2 Hosting हर महीने अपनी performance को और भी बेहतर करता जा रहा है|   

2. Facility For Server Monitor & Malware Scanning

A2 Hosting खरीदने से आपको दूसरा फायदा यह होगा की इसमें आपको Server Monitor & Malware Scanning की facilities मिल जाएगी| आप अपनी website को तभी सुरक्षित रख सकते हैं जब आप अपने वेबसाइट तक पहुँचने वाली किसी भी problem को रोकने में कामयाब हो जाते हैं| 

A2 Hosting के साथ आपको malware, फायरवॉल या एन्क्रिप्शन की परतें (जो users के experience को slow कर देते हैं) जैसी परेशानियों का सामना नहीं करने पड़ेगा क्योकि A2 Hosting के सर्वर HackScan के द्वारा safe है| यह एक 24/7 monitoring service है जो malware और अन्य dangerous हमलो से website की सुरक्षा करती है| 

3. Reliable Uptime

A2 Hosting पिछले कुछ सालों से अपने की दरों में तेजी से सुधार कर रहा है| March 2021 में uptime की दर 99.99% थी| A2 Hosting बाकि hosting companies की तुलना में अपने ग्राहकों को काफी अच्छा results दे रहीं हैं| 

4. Free Website Migrations 

A2 Hosting में आपको अपने website के लिए Free Website Migrations की सुविधा मिल जायेगी| आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कोई भी hosting provider company आपको अपनी वेबसाइट को किसी अन्य hosting server से अपने hosting server पर ट्रान्सफर करने का feature नहीं देगा| लेकिन में आपको इस प्रकार की कोई problem नहीं होने वाली है| 

5. Website Security 

A2 Hosting में आपको अपने website को secure करने के लिए काफी सारे quality features मिल जायेंगे और वो भी बिल्कुल free में जैसे SSL Certificate, HackScan, Backup आदि| 

6. Improve Website Performance 

अगर आप अपनी website की performance को improve करना चाहते है तो आपको A2 Hosting जरूर लेना चाहिए क्योकि इसके साथ आपको A2 Optimize WordPress मिल जाएगा| जो website की performance को improve करने के लिए CSS, Image Compress, Java Script, Extra Security, और Turbo Booster जैसे features देता है|

Cons

जैसे हर सिक्के के अच्छे और बुरे दो पहलू होते हैं वैसे ही A2 Hosting के भी दो पहलू हैं| इस step मै आपको A2 hosting के Cons से अवगत करूंगा| जो इस प्रकार हैं:

1. Paid Domain Name 

A2 Hosting में सभी बड़ी कमी यह है की ये दूसरे hosting providers की तरह Free Domain Name नहीं देता है| इसे आपको खरीदना पड़ेगा| मेने इससे पहले भी कई hosting provider company के बारे में review है जिनमें atleast एक साल तक free domain name की facilities दी जाती है| A2 Hosting में ऐसा नहीं है| 

2. High Renewal Price 

A2 Hosting को लेने से आपको एक disadvantage यह भी होगा की इसमें web hosting के renewel price काफी high है| मतलब जब आपका hosting plan expire हो जाता है और फिर जब आप इसे renewal कराते हैं तब यह आपको बहुत महँगा पड़ने वाला है|

इसलिए मै आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आप A2 hosting से hosting plan खरीदते हैं तो आप कम से कम 2 या 3 year का plan ले ताकि आपको renewal कराने के लिए ज्यादा समय मिल सके| 

To buy click below

A2 Hosting का Use कब करें?

A2 Hosting का use आप तब करें जब आप अपने website को Google के SERP पर top पर rank कराना चाहते हो| क्योकि इसमें आपको जो plans और products मिलेंगे वो सभी आपके बहुत काम आने वाले हैं| 

इसके अलावा यदि आपके पास costly hosting plan खरीदने का बजट नहीं है तो आप A2 Hosting लेने का विचार कर सकते हैं| 

A2 Hosting का use करने से आप अपने Web pages के SEO ranking को better कर सकते है| साथ ही इसके जरिये bounce rate कम होता है और conversion rates high होते हैं|

इसमें आपको WordPress files को install करने की tension लेने की जरूरत नहीं है| ये आपको पहले से ही WordPress install करके देगा|  

निष्कर्ष: A2 Hosting Review In Hindi (2021)

A2 Hosting बारे में, मै आपसे यही कहना चाहूँगा की इसका performance बाकि के hosting providers से काफी अच्छा है क्योकि जब इसके performance का test लिया गया तब इसका का average loading time 2.29 seconds था जोकि top performing provider(SiteGround) से सिर्फ 0.19 seconds ही धीमा था जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है| 

जैसे की आपन जानते ही होंगे की Google, page experience को update करने वाला है| यह update core web vitals से सम्बन्धित है| इसलिए आपको अपने web pages की speed और इसके visual stability पर अच्छे से focus करना होगा| A2 Hosting के साथ आप ये आसानी से कर सकते हैं|  

A2 Hosting में आपको unlimited bandwidth, generous storage और विश्वसनीय support मिल जायेगा| आप 3 continents में से 4 server locations को चुन सकते हैं| 

A2 Hosting plan के साथ आप Best WordPress Hosting website बना सकते हैं और इसके साथ ही आप Page Builder (जैसे Elementor, Beaver Builder, BoldGrid, DiviBuilder और SiteOrigin) का use करके अपने WordPress को customize कर सकते हैं|

इसकी के साथ मै आशा करता हूँ की मेरा ये आर्टिकल (A2 Hosting Review In Hindi) (2021) आपके काम आएगा| 

FAQ: A2 Hosting Review In Hindi (2021)

दोस्तों मैने अपने research में पाया की अभी भी बहुत से bloggers को A2 Hosting को लेकर कुछ doubts है| जिस वजह से वे internet पर A2 Hosting से सम्बन्धित प्रश्न कर रहे हैं लेकिन उन्हें उनके प्रश्नों का जबाब नहीं पा रहे हैं| इसलिए मै यहाँ उन्हीं के द्वारा पूछे गए 3 important questions के answer दूँगा| जो आप सभी के काफी काम आने वाले हैं|  

Q1. क्या A2 Hosting में cPanel का use किया जाता है?

Ans. अगर आपको इस बात की शंका है की A2 Hosting में cPanel का use किया जाता है या नहीं तो आप अपनी इस doubt को लेकर free हो जाए क्योकि website owner के काम को easy बनाने के लिए A2 Hosting को cPanel सुविधाओ से भरा गया है| A2 Hosting के cPanel में आपको Softaculous (जो A2 होस्टिंग cPanel में सबसे लोकप्रिय है) का feature मिल जायेगा|

Q2. A2 Hosting के Alternatives कौन कौन से हैं?

Ans. वैसे तो A2 Hosting के काफी सारे फायदे हैं लेकिन इससे होने वाले नुकसान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है| इसलिए आपको इसके Alternatives के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए| इन alternatives के नाम इस प्रकार है:
InMotion Hosting,
DreamHost, 
SiteGround, 
Kinsta, 
WP Engine 

Q3. A2 Hosting खरीदने के लिए Payment methods क्या है?

Ans. A2 Hosting खरीदने के लिए आप कई सारे methods का use कर सकते हैं जैसे:
अगर आप विदेश में रहते हैं तो आप PayU Latam ( Colombia, Mexico, Argentina, Brazil, Peru) का use कर सकते हैं| 
यदि आप India में रहते हैं तो आप Bank transfer, Credit card (MasterCard, Visa, and Discover), Skrill और Union Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं|

अन्य पढ़े

> Dofollow Nofollow Sponsored क्या है

> Video Markup Schema क्या है

> Google Eat Algorithm क्या है

> Yoast VS Rank Math

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

100% Humanised AI content Writter Tool

25% off USe code - DPAISEO