क्या आपको अपने नाम पर Domain Name लेना चाहिए?

क्या आप New Website बनाने जा रहे हैं? क्या आपने Website के लिए Domain Name Select कर लिया है? क्या आप अपने नाम पर Domain Name लेना चाहते हैं? क्या आप Decide नहीं कर पा रहे कि Website के लिए अपने नाम पर Domain Name लेना सही है या गलत? 

एक Research से पता चला है कि ज्यादातर लोग अपनी Website के Niche को ध्यान में रखकर Domain Name Purchase करते हैं और कुछ लोग अपने नाम पर Website के लिए Domain Name Purchase करते हैं। Example ; Website के Niche से Related deepawaliseotips.com है तथा Name पर Domain – neilpatel.com आदि हैं।

क्या आपको अपने नाम पर Domain Name लेना चाहिए

क्या आप जानते हो Name पर Domain लेने वाली बहुत सी Websites Successful हुई हैं और बहुत सी Wesbites Unsuccessful भी हुई हैं। इसलिए मैं आपको यह नहीं कह सकता कि अपने नाम पर Domain Name लेना ठीक रहेगा या नहीं। 

लेकिन मैंने अपने इस Article में आपको इसके फायदे और नुकसान बताये हैं यदि आप इन्हें अच्छे से पढ़ कर समझते हो तो आप अपने नाम पर Domain Name लेने का सही Decision आसानी से ले सकते हो और अपनी Website को Successful बना सकते हो।

अपने नाम पर Domain Name लेने के फायदे और नुकसान

अगर किसी चीज के फायदे हैं तो उसके कुछ नुकसान भी जरूर होते हैं। उसी प्रकार यदि आप अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name Purchase करने जा रहे हो तो इसके भी कुछ फायदे और नुकसान होते हैं। 

जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही आपको अपने Name पर Domain खरीदने के बारे में Decision लेना चाहिए। 

जिससे आपकी Website आगे चलकर Search Engine Result Pages (SERPs) में High Rank हो सके और Website पर ज्यादा से ज्यादा Traffic भी आ सके। चलिए तो पहले जानते हैं की इसके फायदे क्या हैं। 

फायदे 

यदि आप अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name खरीदते हो तो इससे आपको कुछ फायदे भी मिलते हैं। ये फायदे कुछ इस प्रकार हैं।;

1. Personal Branding

यदि आपका उद्देश्य खुद को एक Brand बनाने का हैं तो आप अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name Purchase कर सकते हो। 

अगर आपका  Name Different है जिसे लोग एक बार में याद नहीं रख सकते तो आप अपने First Name के साथ Website के Niche से Related किसी Word का प्रयोग कर सकते हो। 

जिससे लोगों को Name के साथ आपकी Website के Niche के बारे में भी पता चल सके और याद रखने में भी आसानी हो।  

2. Easy To Available

क्या आप जानते हैं? पूरे Internet पर लगभग 15 से 20% लोग ही अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name Purchase करते हैं। यदि आपका Name Different है और बोलने में आसान है तो आप अपने नाम पर Domain Name खरीद सकते हो। 

easy to available

ऐसे Domain Name बहुत आसानी से Available हो जाते हैं। यह आपकी Website को Brand बनाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। ऐसे Domain Name को लोग आसानी से याद भी रख सकते हैं। 

3. Trust

अगर आप अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name खरीदते हो तो लोग बहुत आसानी से आपकी Website से Connect हो जाते हैं क्योंकि लोग ऐसी Websites पर अधिक Trust करते हैं। 

लेकिन Website के Niche से Related Domain वाली Websites पर लोग ज्यादा Trust नहीं करते। इसमें आप अपने Brand का Face बन जाते हो। 

अगर आपका Name Different है और बोलने में आसान है तो आप अपने नाम पर Domain Name Purchase कर सकते हो मैं ऊपर इस बारे में Already बता चुका हूँ कि अपने नाम का Domain Name कैसा होना चाहिए इसलिए आगे बढ़ते हैं। 

4. Resume Or Portfolio

Portfolio का प्रयोग लेखक, Digital Marketers, Designers, Companies आदि सभी के द्वारा किया जा सकता है। Portfolio में किये गए काम के बारे में पूरी Information होती है। 

Portfolio Represent करता है आपके Work को, आपके Experience को, आपकी Skills को, आपकी Qualifications को, आपकी Performance आदि को ये सभी बातें Portfolio में शामिल की जाती हैं। 

Portfolio Website को Brand बनाने में तथा लोगों को आपकी Website की तरफ Attract करने में भी मदद करता है। 

> SEO क्या है?

> Off Page SEO क्या है?

> Google Blogger क्या है?

> FAQ Page Schema Markup क्या है?

नुकसान

अब आपने इसके फायदे तो जान लिए तो अब आपको इसके नुकसान भी जान लेने चाहिए जिससे आपको अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name लेना चाहिए या नहीं इसका Decision आसानी से ले सको। 

तो चलिए मैं आपको इसके नुकसान बताता हूँ जो इस प्रकार हैं ;   

Fail To Spell It

अगर कोई व्यक्ति अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name Purchase करता है और यदि उसका Name Difficult है तो इससे लोगों को Problems भी सकती हैं। 

Example ; यदि आप अपने किसी Friend से पूछते हो कि मुझे Shoes खरीदने हैं किस Website से Purchase करूं और आपका Friend बोलता है siddharthagarwal.com से Purchase कर ले तो आप शायद इसे Search करते समय Spelling Mistake कर सकते हो जब ये address ही गलत हो जायेगा तो Visitor सही Website तक कैसे पहुंचेगा। 

इसलिए अपने Name पर Domain Name लेते समय आपको ये ध्यान रखना चाहिए की Name सरल होना चाहिए जिससे लोग Domain Name को याद रख सकें।  

Hard To Sell

यदि आप अपनी Website को Sell करने के बारे में सोच रहे हो और आगे चलकर एक निश्चित समयावधि के बाद Website को Sell करना चाहते हो या Domain Name को Sell करना चाहते हो और आपने अपनी Website के लिए अपने नाम पर Domain Name Purchase किया है। 

तो इसे Sell करने में Problem हो सकती है क्योंकि ऐसी Website को खरीदना लोग पसंद नहीं करते। जिन Website के Domain Name Niche से Related होते हैं लोग ऐसी Website को buy करना पसंद करते हैं। इसलिए अपने नाम पर Domain Name खरीदने के बारे में आपको अच्छे से सोचना चाहिए। 

निष्कर्ष: क्या आपको अपने नाम पर Domain Name लेना चाहिए 

दोस्तों मैंने इस Article के जरिये आपको यह बताने की कोशिश की है कि आपको अपने नाम पर Website के लिए Domain Name लेना चाहिए या नहीं। 

मैं यह तो नहीं कह सकता कि यह सही है या गलत है लेकिन मैंने इस Article इसके फायदे और नुकसान बताये हैं जिन्हें पढ़कर समझ कर आप इस बात का आसानी से Decision ले सकते हो कि आपको अपने नाम पर Domain Name लेना चाहिए या नहीं। 

हाँ मैं आपको एक बात और बता दूँ यदि आपका उद्देश्य अपनी Website को Brand बनाना है तो आप अपने नाम पर Domain name खरीद सकते हो और यदि आप अपनी Website को आगे चलकर एक निश्चित समय के बाद Sell करना चाहते हो तो ऐसा Domain Name खरीदना बेकार है क्योंकि इससे  नुकसान होता है। 

अगर आप अपनी Website के Domain Name को Creative बनाते हो जैसे उसमे आपका Name भी आ जाये और Website के Niche से Related Word भी तो आप इसे आगे चलकर व्यवसाय भी बना सकते हो और इस प्रकार के Domain Name को Sell भी कर सकते हो। Creative Name जैसे: technoharsh.com या फिर gautamtechno.in आदि। 

मैं आशा करता हूँ आपको यह Article अच्छे से समझ आ गया होगा यदि यह Article आपको थोड़ा सा भी Helpful लगा हो तो इसे अपने Friends के साथ Share कीजिये और अगर आपको कोई बात समझ न आयी हो तो आप Comment करके पूछ सकते हो।

इन्हें भी जाने ;

> On Page SEO क्या है?

> Technical SEO क्या है?

> Video Markup Schema क्या है?

> Plagiarism क्या है?

1 thought on “क्या आपको अपने नाम पर Domain Name लेना चाहिए?”

  1. Sir maine bhi apne hi nam par domain liya hai mai ne kabhi socha hi nahi muze is tarh ka article padhne ko milega.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies