Google Keyword Planner क्या है और कैसे Use करें

क्या आप Blogging के Field में नए हो क्या आपने जल्दी ही New Website बनाई है? क्या आप जानना चाहते हो कि Google Keyword Planner क्या है? और हम इसका किस प्रकार से use कर सकते हैं। तो यह Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।   

Beginner Bloggers के लिए ये Google Keyword Planner Keyword Research करने के लिए एक बहुत अच्छा Option है क्योंकि Beginner Bloggers के पास इतने पैसे नहीं होते हैं की वह किसी Paid Tool को Purchase कर सकें। लेकिन इसका use करना ज्यादा कठिन भी नहीं हैं और कोई Amount भी Pay नहीं करना पड़ता। 

Google Keyword kya hai

मैंने अपने इस Article में Google Keyword Planner kya hai? Google Ads पर Account कैसे बनाते हैं तथा Google Keyword Planner का Use कैसे करते हैं इन सबकी Step by Step Process बताई है तथा इसके बारे में आपको इस Article में पूरी जानकारी दी है जिससे आप आसानी से अपनी Website के लिए Free में Keyword Research कर सकते हो। तो चलिए बिना किसी देरी के Main Point पर चलते हैं।   

Google Keyword Planner क्या है 

Google Keyword Planner, जब आप अपनी Website को Search Engine पर Rank करने के लिए Keyword Research करना चाहते हो तो Google Keyword Planner आपके लिए एक Best Tool है जो आपको Free में Keyword Research करने की सुविधा देता है।

इसकी मदद से आप अपनी Blog Post के लिए Keywords को खोज सकते हो तथा उन Keywords के Monthly Searches भी देख सकते हो कि एक Month में Search Engine पर उस Keyword को कितनी बार Search किया जा चुका है। 

अगर आप Google Keyword Planner का use करना चाहते हो तो आपको Google Ads पर Account Create करना होगा क्योंकि Google Keyword Planner Google Ads का ही एक Feature है। अब तो आप समझ गए होंगे कि Google Keyword Planner Kya Hai  तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Google Ads पर Account कैसे बनाते हैं।   

Google Ads पर Account कैसे बनायें 

अब जब आप Google Keyword Planner का मतलब जान गए हो तो अब आपको इसका प्रयोग करना भी जान लेना चाहिए जिससे आप अपनी Website के लिए Best Keyword का चुनाव कर सको। इसके लिए आपको सबसे पहले Google Ads पर Account बनाना होता है।

हाँ यहाँ आपको एक Important बात को ध्यान रखना होगा कि आपको Google Ads पर Account Create करने के लिए Campaign को Run करना ही करना पड़ेगा इसमें आप ये मत सोचना कि मैंने आपको पहले Free बताया था और अब Campaign को Run करना है तो यहाँ इसका Solution यह है कि Account Create होने के बाद आप इसे Dashboard में जाकर Off कर सकते हो।

अब तो आप समझ गए होंगे तो चलिए मैं आपको नीचे इसकी Process कुछ points के द्वारा बता रहा हूँ ;  

  • सबसे पहले आप Search Engine के Search Bar में Google Ads को Type करके Search कीजिये। 
Search on the google
  • Search करने के बाद आपके सामने Result Show होगा उसमें आपको उस Website पर Click करके Visit करना है जिस पर Ad. ना लिखा हो। 
  • जैसे ही आप उस Website पर Click करते हो आपके सामने एक Page Open होगा और यहाँ आपको Login और Get Started का Option देखने को मिल जायेगा। अगर आपका Account इस पर पहले से है तो आप Login कर सकते हो और अगर नहीं है तो आप Get Started पर Click करके Account Create कर सकते हो।  
Click to get started
  • जैसे ही आप Get Started पर Click करते हो आपके सामने एक Page Open हो जाता है जहाँ आपको Option मिल जाते हैं जिसमें से आपको New Google Ads Account पर Click करना है। 
select new google ads account
  • इसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा जिसमें लिखा होगा What’s Your Advertising Goal? और 3 Options दिए गए होंगे जिसमें से आप अपने हिसाब से किसी एक Option को चुन सकते हो और फिर नीचे Next पर Click कीजिये।  
select any option
  • उसके बाद एक और Page Open होगा जहाँ आपकी Website का नाम पूछा जायेगा यहाँ आपको अपनी Website का डालना हैं और Next पर Click करना है। 
Give us your Website name
  • इसके बाद आपसे आपकी Website का URL पूछा जायेगा यहाँ Website का URL लिखकर Next पर Click कीजिये। 
Give us your Website url
  • जब आप URL लिखकर Next करते हो तो फिर एक Page Open जहाँ आप अपनी Website का Desktop और Mobile पर Preview देख सकते हो फिर Next पर Click कीजिये। 
Preview
  • Next करते ही आपके सामने एक Page खुलेगा जिस पर लिखा होगा Now It’s Time to Your Ad यहाँ आपको कुछ Details लिखनी होंगी जैसे नीचे Screenshot में आप देख सकते हो जब आप Details लिख लो तो Next पर Click कीजिये। 
Write Your Ad
  • जब आप ये Details डालकर Next कर देते हो तो आपको कुछ Related Keyword Suggest किये जाते हैं। फिर आप Next पर Click कर दीजिये।  
Add Keyword
  • इसके बाद आपको यहाँ Country Select करनी होती है आप Campaign के लिए किस Country को Target करेंगे। इसके बाद Next कर दीजिये। 
select target country
  • इसके बाद आपको Budget Set करने का Option मिलेगा आप अपने हिसाब से Select करके Next कर दीजिये। 
set a budget
  • इसके बाद Review देखने को मिलेगा आपको आप Check कर सकते हो और फिर Next पर Click कर सकते हो। 
review your campaign
  • इसके बाद आपको Confirm Payment info को Check करना है और Next पर Click करना है। 
confirm payment info
  • फिर आपका Account बन जायेगा और आप उसमें Login हो जाओगे। 

अब आपने Account Create तो कर लिया तो अब मैं आपको Google Keyword Planner का use करना बताऊंगा। 

> On Page SEO क्या है?

> AMP Theme क्या है?

> Black Hat SEO क्या है?

> Off Page SEO क्या है?

Google Keyword Planner का Use कैसे करें ; Step by Step Process 

अगर आप Google Keyword Planner का Use करना चाहते हो तो आपको इसे अच्छे से समझना होगा जब आपने Google Ads पर Account Create कर  लिया है तो अब मैं आपको Google Keyword Planner की Step by Step Process बताऊंगा

आपको इसके सभी Steps को Follow करना है अगर आप गलती से किसी Step को Miss कर देते हो तो शायद आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़े। चलिए शुरू करते हैं ; 

Step 1

सबसे पहले आपको यहाँ Tools & Settings के Option मिल जायेगा इस पर Click कीजिये। 

Click on Tools & Settings

Step 2

Click करते ही आपके सामने कुछ Options आ जायेंगे जिसमें से आपको Keyword Planner पर Click करना है। 

click to keyword planner

Step 3

जैसे ही आप Keyword Planner पर Click करते हो आपके सामने एक Page Open हो जाता है यहाँ आपको 2 Options देखने को मिल जाते हैं पहला Discover New keyword और दूसरा Get Search Volume and Forecasts इसमें से आपको Discover New Keyword पर Click करना है। 

click to discover new keywords

Step 4

Click करते ही आपके सामने Discover New Keywords का एक Page Open हो जायेगा यहाँ आपको Enter Products or Services Closely Related to Your Business पर अपना Keyword Type करना है और नीचे Get Results पर Click करना है। 

type your keyword

Step 5

Get Results पर Click करते ही आपके सामने Keywords आ जायेंगे यहाँ आपको बहुत से Keywords के Ideas मिल जायेंगे तथा उनके Monthly Searches भी आप देख सकोगे तथा उन Keywords पर कितना Competition है इन सब के बारे में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।  

हाँ एक बात और बहुत से लोग इस बात से Confuse रहते हैं। चलिए मैं आपको बताता हूँ Google Keyword Planner Google Ads का ही एक Feature है तो आप यहाँ जो भी Keyword Research करते हो उस पर जो Competition आपको दिखाया जाता है। वह Competition उन Keywords के Ads के हिसाब से दिखाया ज्यादा है तो यदि आपको Keywords चाहिए तो आप Keywords ले सकते हो और Competition को Ignore कर सकते हो।आप नीचे दोनों Screenshot में देख सकते हो। 

Search Your Keyword And Check Details
Search Your Keyword And Select Related Keywords

तो अब आप समझ गए होंगे कि Google Keyword Planner kya hai और इसका Use कैसे करें। आप इन Steps को Follow करके आसानी से Google Keyword Planner का use कर सकते हो।  

निष्कर्ष ; Google Keyword Planner क्या है  

 अगर आपने मेरे इस Article को अच्छे से पूरा पढ़ लिया है और सभी इसकी Process को समझ लिया है तो आप समझ गए होंगे कि Google Keyword Planner Kya Hai और इसका Use कैसे करते हैं। 

मैंने अपने इस Article में Google Ads पर Account बनाना भी बताया है जिसकी पूरी Process मैंने आपको बताई है जिससे आप आसानी से Account Create कर सकें। 

आप Google Keyword Planner से सिर्फ अपनी Website के लिए Keywords का ही चुनाव करें और उन Keywords के Competition पर न जाएँ क्योंकि यहाँ Competition सिर्फ Keywords के Ads पर ही चलता है। इसलिए आपको Competition पर ध्यान नहीं देना चाहिए। 

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह Article Helpful लगा होगा अगर आपको इससे थोड़ी भी मदद मिली हो तो इसे जरूरतमंद लोगो के साथ Share जरूर कीजिये तथा Comment करना न भूलिए। 

इन्हें भी जाने ;

> SEO क्या है?

> Hosting क्या है?

> Domain क्या है?

> Technical SEO क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies