गूगल न्यूज़ का बड़ा अपडेट क्या यह आपकी वेबसाइट को Impact करेगा

अगर आप एक News लिखने वाले publisher, website owner या blogger हैं तो आपका ये जानना बहुत जरुरी है की Google News Transparency Policy क्या है| क्योकि आगे आने वाले समय में आपको इससे बहुत काम पड़ने वाला है| इसके साथ ही Google News Transparency Policy में जो article और website level factors/signals उनका क्या role होने वाला है ये भी जानना important है| 

गूगल न्यूज़ का बड़ा अपडेट क्या यह आपकी वेबसाइट को Impact करेगा

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की, Google का कहना है की जो publisher, website owner या blogger News से सम्बंधित websites लिखते हैं तो वह उनका पूरा support करेगा| क्योकि Google News को देखने वालों की संख्या पूरे विश्वभर में 50,000 से भी ज्यादा है और जिसमे से Google अपने users को 35 languages में service provide करता है| 

Google News Transparency policy

लेकिन Google आपको तभी support करेगा जब आप Google Web Master (Google Search Console) के दिशानिर्देशों को ठीक से पूरा करेंगे| 

अगर बात की जाए Google News की तो यह Google के द्वारा developed की गयी एक news aggregator service है| जिसमें Google ने कुछ समय पहले ही transparency policy निकाली है| 

अगर आप Google News Transparency Policy को अच्छे से समझना चाहते हैं तो आपको इस article को आखिर तक पढ़ना होगा तभी आपको इस आर्टिकल से लाभ मिलेगा| चलिए सबसे पहले start करते हैं की Google News Transparency Policy

Google News Transparency Policy

Google News Transparency Policy उन publishers के लिए है जो Google News से जुड़ी जानकारियों को अपने website पर प्रकाशित करते हैं| इन transparency policies को तब launch किया गया जब Google ने Google Discover Feed नीतियों को new manual में इन्हें प्रकाशित किया था|  

Google अपने सभी News publishers और users की जरूरतों को समझता है| इसी कारण वह अपने algorithm में changing भी करता रहता है| जब Google कोई new update करता है तब वह सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखता है की किसी भी website के performance और विश्वसनीयता का आकलन करने के लिए internet users को किस प्रकार की जानकारी उपयोगी हो सकती है| 

इन सभी News Websites का अच्छे से आकलन करने के लिए ही Google ने Google News Transparency Policy को launch किया है| ये policies यह निर्धारित करेंगी की Google news और दूसरे News Surfaces पर क्या प्रदर्शित होने के काबिल है और क्या नहीं, इसके अलावा ये policies यह भी सुनिश्चित करने में मदद करेंगी की कौन सी News websites users के लिए विश्वशीय हो सकती है|   

Google News: Article-Level Factors

Google News Transparency Policy में “article level” factors/signals का use करके Google ऐसी जानकारियों के बारे में पता लगा सकता है जो users को लेखों और कहानियों को cover करने वाले publishers के बारे में detail में संदर्भ पाने में help करते हैं| 

ये publishers अपने article के माध्यम से users को उनके search किया गए topic को interested बनाते है| जब इन publishers के आर्टिकल Google discover पर दिखाये जाते हैं तब ये voice search में कारगर होते हैं| लेकिन ये तभो possible है जब आप अपने article के लिए जो niche select करेंगे वो proper तरीके से keyword research करके add किये गए हो| 

Google Discover पर दिखाए जाने वाले article या News दोनों को user के experience को अच्छा बनाने के लिए create किया गया है| Google News transparency policy के Article-Level factors/signals से Google website owner का पता कुछ इस प्रकार लगता है: 

  • Google, News लिखने वाले वेबसाइट मालिक का पता article signature से कर सकते है जो ये की author की विशेषता और साख के बारे में बताती है| 
  • Article के प्रकाशन की तारीख मतलब आर्टिकल को किस दिन publish किया गया ये भी पता लगाया जा सकता है| 
  • इसके साथ ही labeling बताता है की लेख किस type का है उदाहरण के लिए website “opinion” देने वाली है या “News“|    

Google News: Website Level Factors

Google News Transparency Policy में “Website level” Factors/Signals को इसलिए add किया गया है जिससे readers को website के उद्देश्य, उसकी organizational structure और उससे मिलने वाली अपेक्षित जानकारी को समझने में आसानी हो| 

सरल शब्दों में कहा जाए तो जब users Google के search bar पर कोई topic करते है तो Google अपने users का intent समझकर उनके सामने वही web pages रखता है जो users के topic से बिल्कुल relevant होती है| फिर users उन suggested pages में से किसी एक web page पर click करते हैं तब website level signals का काम शुरू होता है| वह readers को उस website से सम्बन्धित जानकरी प्राप्त कराता है| 

अगर आप चाहते हैं की users आपकी website पर visit तो आपने अपने web page का SEO अच्छे से करनाहोगा| इसका अलावा readers आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा time spend करें उसके लिए आपको backlinks पर internal linking पर अच्छे से focus करना होगा| इससे आपको ये फायदा होगा की अगर आपके वेबसाइट का bounce rate ज्यादा होगा तो वो कम हो जायेगा साथ ही CTR बढ़ जायेगा| 

आप नीचे बताए गए points को पढ़कर ये पता लगा सकते हैं की Google किस प्रकार websites की पारदर्शिता को मापता है:

  • सबसे पहले Google, website में दिए गए सूचना की व्यापकता (जैसे content statement, संपादकीय नीतियां और मानक) को मापता है|   
  • उसके बाद ऐसी जानकारियाँ का पता लगाता है जो content से relevant नहीं है| 
  • आखिर में Post में इस्तेमाल किये गए image और videos की जाँच करता है| ये सभी website level factors में आते हैं| 

Principles Behind The Approach

Google का कहना है की “transparency” के लिए ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है जो विचारशील हो, साथ ही वह संसाधनों में अंतर, संपादकीय दर्शन और स्थानीय मानदंडों के साथ गतिशील हो| इसके अलावा विकसित मानकों को प्रतिबिंबित करने के लिए अनुकूलित हो| 

Google यह भी मानता है की global news ecosystem और अधिक विकास कर रहा है| Google ने यह सुनिश्चित करने के लिए ही transparency policies को launch किया की वह समावेशी और उद्योग परिवर्तनों के प्रति उत्तरदायी है या नहीं| Google के पास कई सारे सिद्धान्त है जो readers का मार्गदर्शन करते हैं जैसे:

  • Google News transparency से सम्बन्धित भिन्न भिन्न क्षत्रों और देश-स्तरीय अपेक्षाओं और प्रथाओं पर विचार करता है| 
  • Google ने कहा है की वह एक साथ कई inputs को देख सकता है और editorial practices की चौड़ाई पर विचार कर सकता है| 
  • Google उन सूचनाओं पर भी विचार करता है को users को स्पष्ट रूप से जानकारी provide कराते हैं|

अगर बात की जाए Google News की तो वह Android और iOS पर एक application के रूप में मौजूद है| यह बिल्कुल Apple News App के जैसे ही दिखता और काम करता है| 

> Plagiarism क्या है

निष्कर्ष: Google News Transparency Policy: Article & Website Level Factors

दोस्तों अगर बात की जाए Google news transparency policy for publishers के बारे में तो Google इस policy से News websites के बारे में अच्छे से पता लगाना चाहता है| ऐसा करने करने से Google के सामने ये result निकलकर आएगा की कौन सी websites से users को correct news मिल रही है और कौन सी websites नहीं| इसके लिए आपको Technical SEO पर भी ध्यान देना होगा| 

जैसे की अपने अभी जाना की Google News एक application है जो Android और iOS दोनों devices में available होता है| अगर आप news website लिखते है तो आपको अपने website को mobile friendly बनाना होगा| जिससे users आसनी से अपने mobile पर आपकी website पढ़ सकें| 

आपको ये जानकर हैरानी होगी की Google News को अब तक 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है| 

इसमें जो article और website factors/signals हैं वे दोनों ही किसी भी News website को analysis में Google News Algorithm की बहुत सहायता करते है| इसी के साथ मै आशा करता हूँ की मेरा ये आर्टिकल (Google News Transparency Policy: Article & Website Level Factors) आपके लिए कारगर साबित होगा| 

FAQ: Google News Transparency Policy

अभी भी बहुत से publishers और bloggers ऐसे है जिन्हे Google News Transparency Policy को लेकर doubts हैं| जिस कारण वे online searches कर रहे हैं लेकिन उनको उनके सवालों के जबाब नहीं मिल पा रहे हैं| उनकी इस समस्या को देखते हुए मै अपने इस article में उन्हीं के द्वारा पूछे गए 3 important questions के answer देने वाला हूँ|

अन्य पढ़े

> White Hat SEO क्या है?

> Local SEO क्या है?

> Google Bert Algorithm क्या है?

> FAQ Page Schema makeup के benefits क्या क्या है?

Q1. Google News क्या है?

Ans. Google News, Google के द्वारा ही launch किया गया एक समाचार एग्रीगेटर है| जो हजारों प्रकाशकों से लेख एकत्र करके एक list तैयार करता है और एक निरंतर समाचार प्रवाह बनाता है| जिससे internet users को विभिन्न उद्योगों से ताजा समाचार search करने में मदद मिलती है| Google के algorithm उन news websites को ज्यादा importance देता है जो ज्यादा रुझान वाले विषयों पर प्रासंगिक जानकारी रखती है|

Q2. Google News Websites किस प्रकार Rank करती हैं?

Ans. अगर आप चाहते है की आप की Google News Website search engine रैंक करें तो आपको इन steps को follow करना होगा:
सबसे पहले आप अपने Google News के लिए जो भी niche select करें वो high priority वाले होने चाहिए| 
अगर आप SEO के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो आपको फिर trends पर focus करें| इससे आपको पता चलेगा की कौन कौन सी websites trend में हैं| 
आपको ये भी search करना है की top stories पर सबसे ज्यादा rank करने वाली headlines कौन कौन सी है| 
आपको अपने news website में content बिल्कुल high quality का रखना है| 
आपको अपने Google News Website में sitemap लगाने की भी जरूरत है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies