Guest Post kya hai – A Complete Guide in Hindi

क्या आप एक new blogger हैं और आप अपनी website को कम समय में Google के SERPs पर rank कराना चाहते हैं? तो फिर आपको अपने website के लिए quality backlinks तैयार करनी होंगी| इसके लिए आपको Guest Post की जरूरत होगी| इस article मे, मैआपको Guest Post kya hai और उससे related सभी जानकारी दूँगा|   

आइये सबसे पहले मै आपको Guest Post से जुडी कुछ Interesting बातें बताता हूँ optinmonster.com website के अनुसार 60% blogs हर महीने 1 से 5 guest post लिखते है| और 3% blogs ऐसे हैं जो every month 100 से भी ज्यादा guest post लिखते हैं| आपको ये जानकार हैरानी होगी की June, July और August में Guest Content की demand ज्यादा बढ़ जाती है| 

guest post kya hai

दोस्तों एक बात आपको मै बता दूँ की ऐसा बिल्कुल भी possible नहीं है की अभी अपने post लिखना start किया और फिर तुरन्त ही आपकी website रैंक करने लगे| किसी भी Website पर Traffic आने में लगभग 8 से 9 महीने का time लगता है| वो भी आपका content अच्छा हो तब| 

अगर आपकी website में ज्यादा और quality backlinks होंगे तो इससे आपके website की ranking पर काफी असर पड़ेगा| Backlinks के लिए Guest Post बहुत ज्यादा important है| अगर आप जानना चाहते हैं कि guest post कैसे आपके Website को Google के SERPs पर rank में help कर सकता है तो आप मेरे इस article (Guest Post क्या है: A Complete Guide) को ध्यान से पढ़ना| 

ये article आपके website के लिए बहुत useful होने वाला है| इस article में, मै आपको बताऊँगा की Guest Post kya hai, Guest Post SEO के लिए क्यों Important है, एक Perfect Guest Post कैसे लिखें, Guest Post के क्या Benefits हैं आदि| 

तो चलिए सबसे पहले start करते है की Guest post kya hai in hindi| 

Guest Post क्या है? (What Is Guest Post)

Guest Post एक ऐसा article है जो किसी दूसरे blogger के blog post पर लिखा जाता है| मतलब जब आप अपने blog पर कोई content लिखते हैं तो वह “post” कहलाता है लेकिन जब आप किसी दूसरे blogger के blog पर content लिखते हैं तो वह “guest post” कहलाता है| जब आप guest post लिखते हो तो इसके लिए आपको website owner को कोई पैसे नहीं देने होते हैं ये बिल्कुल free में होता है| 

अधिकांश bloggers ऐसे हैं जिन्हें ठीक से नहीं पता होता की Guest post kya hai जिससे वें guest posting का अच्छे से फायदा नहीं उठा पाते हैं| इसका result ये होता है कि उनकी website rank नहीं कर पाती है| और traffic न मिलने की वजह से वें कुछ समय बाद blog लिखना बंद कर देते है| 

अगर आप new blogger हैं और आपके पास इतना time नहीं है की आप 9 से 10 महीने का wait कर सकें| लेकिन आप चाहते हैं की आपकी website पर जल्द से जल्द traffic आना start हो जाये तो फिर इसमें आप guest post की help ले सकते हैं| Guest post लिखने के लिए कुछ बातो का ध्यान रहना होगा| आपको ये research करना होगा की कौन सी websites आपके post के लिए सही है और कौन सी नहीं|  

Guest Post करने के लिए आपको ऐसी websites ढूंढ़नी होगी जो आपके content से मिलता जुलता content लिखते हो| फिर आपको website के owners से content करना होगा| और उसके बाद उनके सामने आपने guest post का proposal रखना होगा| अगर आपका proposal उनको पसंद आता है तब वें आपके guest post को अपने website पर publish करेंगे| 

Guest Post SEO के लिए क्यों Important है?

SEO के लिए guest post इसलिए important है क्योकि इसका use Off Page SEO में सबसे ज्यादा किया जाता है| Guest Post करने से आपको 2 high quality backlinks मिल जायेंगी पहला No follow backlink और दूसरा Do follow backlink| ये दोनों ही backlinks बहुत ज्यादा important होते है| 

इसके अलावा अगर आपको blogging करते हुए time हो गया है लेकिन आपकी website Google के SERPs पर ज्यादा अच्छे से perform नहीं कर पा रही है तो आपने website की performance को guest post के जरिये सुधार सकते हैं| इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है की जिस website के लिए आप guest post लिख रहे है उसका Domain Authority high होना चाहिए|  

Guest Post करने से क्या Benefits हैं?

अभी आपने जाना कि guest post kya hai और अब मै आपको बताता हूँ कि इसके फायदे क्या क्या है| Guest Post करने से आपको बहुत सारे benefits मिलेंगे| 

जिसका सबसे बड़ा फायदा तो ये होगा की आपको इसमें high quality backlinks मिल जायेंगी| जिससे आपकी website बहुत काम समय में Google के search engine result page पर rank करने लगेगी| और इसके साथ ही आपके website की Alexa Ranking भी अच्छी हो जाएगी| 

इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे हैं guest post करने से| जिसे मैने नीचे कुछ points के जरिये बताने की कोशिश की है| 

1. Traffic Increase होगा  

अगर आपकी website पर ज्यादा traffic नहीं आता है तो आपको ऐसे bloggers की website पर guest post करना चाहिए जिनकी website की ranking high हो| क्योकि जब आप उन bloggers के website के लिए guest post लिखेंगे, उसमे आपने post का link (URL), अपने blog के बारे में short information और ये post guest post है ये सब जानकारी देंगे तो इससे आपके website पर traffic increase होने से chances काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे|   

2. High-Quality Backlinks मिलेंगी 

Backlinks के फायदे से पहले मै आपको backlinks के बारे में बताता हूँ| जब आपके blog या website का link किसी दूसरे blogger के blog में पढ़ा जाता है और link के जरिये उस website के users जब आपके blog पर आते हैं तो इससे आपके website का traffic आने लगता है तो इसे ही backlinks कहते हैं| वैसे तो backlinks बनाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन सबसे best तरीका guest post ही है| इससे आपकी website को high quality backlinks मिल जाती है| 

3. Other bloggers के साथ relation build होता है 

Guest post करने से एक फायदा ये भी है इसके जरिये आप अपने ही field के दूसरे bloggers के साथ relationship build कर पाते हैं| और ये new bloggers के लिए एक बहुत बड़ा plus point है| ऐसा करने से आपको उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है| अगर आपका उनसे अच्छा relation build हो जाता है तो वें आपकी काफी help भी करते हैं| और आपके blog पर आने वाली problems को shortout करने में मदद करते हैं| 

4. Blog Branding होती है 

अगर आप चाहते हैं की Online की दुनिया में आपकी website famous हो जाये| आपकी वेबसाइट की reputation अच्छी हो जाए तो आपको इसकी branding करनी चाहिए| लेकिन अगर आपके पास branding कराने के लिए इतने पैसे नहीं है तो आप guest post की help ले सकते हैं| Guest Post करने से आपकी website पर traffic तो increase होगा ही साथ ही आपके website की branding भी जाएगी| वो भी बिल्कुल free में|    

एक Perfect Guest Post कैसे लिखें?

जब आप किसी दूसरे के website पर guest post का proposal भेजते हैं तो उससे पहले आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखनी है की आपको एक perfect guest post लिखना आना चाहिए| ताकि जब website owner आपके द्वारा लिखे गए post को अपने website पर publish करें तो उस website पर आने वाले visitors आपके website पर भी visit करें| यहाँ मैने एक perfect guest post लिखने के लिए कुछ points बताये हैं| जो इस प्रकार है:

1. Write High Quality And Meaningful Post 

जब आप guest post लिखें तो वह post high quality और meaningful होना चाहिए| Post की length ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए| उसमें लगभग 1000 से 1200 words होने चाहिए| और जैसे की आप जानते है की आपकी लिखी हुई post को काफी सारे visitors पढ़ने तो उसमें किसी भी प्रकार की spellings और grammatical mistakes नहीं होनी चाहिए| 

अगर ऐसी कोई mistake हुई तो इससे आपकी और उस website दोनों की इमेज down हो जाएगी| ऐसी mistake न हो उसके लिए आपको google पर कई सारे spelling checker tools मिल जायेंगे| वो भी एकदम free में| इन tools के use करके आप आप बहुत सारे फायदे उठा सकते है जैसे ये tools automatic incorrect spelling और grammatical mistakes को ठीक कर देते हैं| 

2. Write SEO-Friendly Guest Post 

अगर आपने Blogging को ही आपने career मान लिया है तो आपको अपने post को friendly होकर लिखना है| आप जो guest post लिखें वो website owner के niche से थोड़ा मिलता जुलता हो| तभी आपका guest post भी website owner से relevant लगेगा| 

आपका post SEO Friendly भी होना चाहिए| मतलब आप जो keywords उसमे add करें वो proper तरीके से होने चाहिए| SEO friendly guest post लिखने से आपके post पर organic traffic आने के chances भी बढ़ जायेंगे|  

3. Add Images And Videos  

जब आप guest post लिखें तो उसमे 2 या 3 images जरूर add करें| इससे आपका post और भी ज्यादा निखार कर आएगा| क्योकि images किसी भी post में जान डाल देती है| और अगर आप post में, उस post से related post की videos भी add कर देते हैं तो इन दोनों के combination से आपका guest post एकदम perfect बन जायेगा| 

4. Do Not Use Copyright Post 

Guest Post में एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आपका post एकदम unique होना चाहिए| आपको किसी भी दूसरे blogger का copyright post use नहीं करना है| क्योकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका blogging career खत्म हो जायेगा| 

5. Use Good Headlines For Guest Post 

एक perfect guest post लिखने के लिए आपको अच्छे headlines भी चाहिए होंगे| अच्छे headlines से आप guest post के लिए जल्दी ही approval ले सकते हैं| आपकी help के लिए मैने यहाँ कुछ headline के ideas दिए है| आइये जानते हैं वो कौन कौन से हैं| 

1How to…
2What is…
3Examples for…
4Benefilts of…
5Tips for…
6Alternative to…
7How to fix…
8How to integrate…
9How to cancel…
10How to use…
11Best examples of…

Guest Post Opportunities कैसे Find करें?

बहुत से bloggers ऐसे हैं जो guest post तो लिख लेते हैं लेकिन guest post लिखने के लिए opportunities नहीं find कर पाते हैं| जिस कारण वह पीछे रह जाते हैं| यहाँ मैने 3 main points दिए हैं जिनका use आप कर सकते है| ये points इस प्रकार हैं:

1. Top Blogs की list तैयार करें 

सबसे पहला step आपको ये करना है की Guest Post के लिए आपको सिर्फ उन्हीं websites पर focus करना है जो आपके content से similiar article लिखते हैं| आपको अपने niche के according top blogs की एक list तैयार करनी होगी| जैसे अगर आप digital marketing, food, travel, nature, fashion आदि से related blog लिखते हैं तो आपको ऐसे ही websites को search करना होगा| इसमें आपको जमकर मेहनत भी करनी होगी| 

जिन blogs की आपने list तैयार की है उन सभी पर आपको एक एक करके visit करना है और उन पर montly wise कितना traffic आता है, ranking के बारे में सब कुछ पता करना है| तभी आपको सही जानकारी मिलेंगी| Website पर आने वाले montly traffic और ranking को आप online tools से जरिये पता कर सकते हो| 

Guest Post के लिए आप एक ही website के भरोसे मत रहिये क्योकि guest post fee में किया जाता है तो इसलिए काफी सारी websites guest post को publish ही नहीं करते है| और आप जो इतनी मेहनत करते हैं वो सब waste हो जाती है| इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा website owners से content करना होगा| ताकि आपकी मेहनत खराब न हो| 

2. Search Strings के साथ Advance Search करें 

दोस्तों Google पर आपको अनगिनत search strings मिल जायेंगे| जिन का use आप web page पर specific material को ढूंढ़ने के लिए कर सकते हैं| अगर आप इस process के लिए new है तो आप यहाँ से देख कर सीख सकते हैं| जैसे आप कुछ भी search करें (“keyword” “write for us”) तो आपको यहाँ दिखाई दे रही image के according result show होगा|  

Advance Strings

इस search में आपको वही pages दिखायी देंगे जिनमें “blogging” और “write for us” से related बिल्कुल correct information दी गयी होंगी| यह प्रकिया जितनी easy है उतनी ही complex भी है| 

Google पर आपको ऐसे कई सारे endless combinations देखने को मिल जायेंगे और बहुत से website owners इस प्रकार के guest post को आसानी से accept भी कर लेते हैं| आपके help के मैने कुछ search strings के example दिए हुए हैं जैसे:

  • “guest post” “keyword”
  • “guest author” “keyword”
  • “keyword” inurl:authors 
  • intitle:”guest post” “keyword”

3. ऐसे websites को follow करें जो Guest Post को Support करती हो 

Guest Post oppportunity को find करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप ऐसे websites या companies का पता लगाए जो guest post को support करती हैं| 

अधिकांश bloggers अपने guest post के लिए यही process follow करते हैं| वे ऐसे websites और companies को ढूंढ़ते हैं जो guest post के लिए help करते हैं| अगर आपको अपने website पर जल्दी traffic लाना चाहते हैं तो आपको अपने seniors को follow करना चाहिए|  

निष्कर्ष: Guest Post क्या है: A Complete Guide

Guest Post का simple सा मतलब आप ये समझ लीजिये की जब किसी दूसरे के घर जाते हैं तो वहाँ आप “guest” कहलाते है| ठीक इसी प्रकार जब आप किसी blogger के website पर post लिखते हैं तो वह “guest post” कहलाता है| किसी भी website पर traffic को increase करने के लिए guest post को ही अबतक का सबसे best तरीका माना गया है| इसकी मदद से आप कम समय में ही अपने website को grow करा सकते हैं| 

Guest Post SEO के लिए भी बहुत important होता है| अगर आप SEO friendly post लिखेंगे तो आप काफी सारे bloggers की website पर guest post बड़े ही आसानी से कर सकते हैं| लेकिन आपको guest post लिखते समय हमेशा ये ध्यान में रखना है की आपका post बिल्कुल professional style में दिखना चाहिए| आपको उसमे grammatical और spelling mistakes भूल से भी नहीं करनी है| जब आप पोस्ट submit करें तो उसे अच्छे से 1 से 2 जरूर पढ़ ले| 

आपको अपनी post को intresting और different दिखाने के लिए उसमें कुछ images अवश्य add करने करें| हो सकें तो आप उसमे video भी add करें| Guest Post में सबसे जरुरी बात ये है की इसमें कोई दूसरा blogger आपके पास आकर नहीं कहेगा की उसके blog के लिए post लिख दे| यहाँ आपको खुद ही मेहनत करनी होगी| तभी आपको guest post लिखने की opportunity मिलेगी| इसी के साथ में आशा करता हूँ की मेरा ये article (Guest Post क्या है: A Complete Guide) आपकी काफी help करेगा|      

FAQ: Guest Post क्या है?

मैने बहुत से bloggers ऐसे देखें जो guest post kya hai उसको लेकर अभी भी परेशान है| उनकी परेशानी ये है की वें किसी दूसरे के blog पर guest post करें या न करें| और कौन कौन से websites उनको guest post करने देंगी| तो उनसे मै यही कहना चाहूँगा की मैने आपकी समस्या से जुड़े 3 महत्वपूर्ण questions को select किया है जिनके जबाब आपको मै यहाँ देने वाला हूँ| 

Q1. किस तरह की website पर guest post नहीं लिखना चाहिए?

Ans. मै जानता हूँ की अब आप सोच रहे होंगे किस प्रकार के website पर guest post न करें| तो उसके लिए आपको में बता दूँ आप 2 तरह की website पर कभी भी guest post न लिखें पहला आपको आपने niche से अलग लिखने वाले bloggers के blog पर guest post नहीं लिखना है| और दूसरा जिसका ranking और low authority उस पर भी guest post नहीं लिखें|  

Q2. Guest Post करने के बाद क्या सावधानी करनी चाहिए?

Ans. Guest Post करने के बाद आपको बहुत सावधानी रखने की भी जरूरत है| आइये मै आपको बताता हूँ वो सावधानी क्या हैं| Guest post करने के बाद आपको ये हमेशा याद रखना है कि जो guest Post आपने लिखा है उसे किसी दूसरी जगह Social media आदि पर publish नहीं करना है| क्योकि उस guest post पर पूरा अधिकार सिर्फ और सिर्फ website owner का ही होगा|    

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top