Is Blogging Dead ; Reason and Solution

क्या आपको इस बात का पता है की Is Blogging Dead? What’s the Reason and What It’s Solution? शायद आप सोच रहे होंगे की कहीं मै आपसे झूठ तो नहीं बोल रहा या कहीं आपको पागल तो नहीं बना रहा| तो मै आपको बता दू कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है| 

Moz’s के Co founder Rand Fish kin के अनुसार, Google पर जो Visitors आते है उनको mostly information search engine के snippet में ही देखने को मिल जाती है इस वजह से Zero Click Searches दिन पे दिन बढ़ते जा रहे है|

Is Blogging Dead

आइए इसे और अच्छे से समझते है माना किसी User ने Google पर search किया की Mumbai weather today तो उस User को result वही मिल जाता उसे किसी भी Website पर जाने की जरूरत नहीं होती है|

Rand Fish kin का ये भी कहना की Zero Click Searches का score 65% तक पहुँच गया है इसके साथ ही Neil Patel के हिसाब से ये आंकड़ा 62% तक है| 

दोस्तों अगर इस statement से आपको लगता है की अब आपको आगे Blogging continue नहीं करनी चाहिए तो इसके लिए मै आपसे कहना चाहूँगा blogging बंद करना गलत होगा कैसे? वो मै आपको इस article में बताने वाला हूँ| 

इस article में आपको बताऊँगा की Google ने Zero Click Searches को लेकर क्या कहा है और मेरा Is blogging dead को लेकर क्या मानना है तो ये article आपके लिए बहुत जरुरी होने वाला है इसलिए इसके एक भी point को miss मत करना| तो चलिए start करते है| 

Blogging Dead होने के Google ने क्या Reasons बताये है?

आपको ये जानकार हैरानी होगी की Moz’s का statement इतना powerful था की Google को अपना counter statement देना पड़ा| Google ने आपने statement में blogging dead होने के बहुत से reason बताये| जिन मे से 2 reasons सबसे ज्यादा important है| आइए जानते है वो reasons कौन से है| 

1. So Many Blogs On Google 

सबसे पहला Reason Google ने ये बताया की internet पर Website की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है| New Bloggers भी आपने Blog को पूरी determination के साथ Blogging की दुनिया में लाते जा रहे है| इसलिए Internet पर इतने सारे Website होने की वजह से एक ही topic पर competition बहुत ज्यादा हो गया है| 

जब कोई User google के search engine पर किसी topic को search करता है तो उसे उस topic से related अनगिनत Blogs मिल जाते है| जिस में से mostly Users google SERP के first Page पर ही अपने topic से relevant blog के content को पढ़ते है|  

मै आपको Google पर Website के कुछ आंकड़े के बारे में बताता हूँ| 

  • Internet पर लगभग 1.5 billion Websites मौजूद है| 
  • जिन में से 152 million सिर्फ Blogs है| 

इन Blogs को Read करने वाले Readers की percentage only 35% है| ये जानकार शायद आपको हैरानी हुई होगी लेकिन ये percentage तो अभी धीरे धीरे और काम होता जा रहा है| इसलिए Bloggers के लिए ये बहुत चिंता की बात है| 

2. Zero Click Searches

दूसरा सबसे बड़ा reason Google ने Zero Click Searches को बताया| Zero Click Searches की वजह से Blogging dead होने के कगार पर है| अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये Zero Click Searches है क्या? तो चलिए पहले ये जानते है| 

Zero Click Searches को आप No Click Searches भी कह सकते है| 2021 में Users काम time में ज्यादा information जानना चाहते है| जिससे वे बहुत सी Website पर click ही नहीं करते और बिना किसी link पर click किये बगैर ही जो result उन्हें मिलता है उसी से satisfied हो जाते है| Zero Click Searches के दो कारण है जो इस प्रकार है| 

Zero Click Searches का पहला reason जैसे किसी User को सिर्फ इतना जानना है की SEO क्या है जिसे वो Google पर search करता है और Google उसे Search Engine पर कुछ results show करता है तो mostly Users क्या करते है की उन्हें जो Snippet में जबाब दिखाई देते है उसी से संतुष्ट हो जाते है| और बिना किसी link पर click करे बगैर ही return हो जाते है | 

Zero Click Searches का दूसरा reason जैसे किसी User ने Google पर search किया की I want leather jecket तो Google ने उसके interest को समझ कर leather jecket से related results show करे लेकिन User ने किसी भी Website पर Click न करते हुए दूसरा कुछ search किया की I want black leather jecket Google ने फिर उसके interest को समझकर इस बार अलग result show करे| 

तो जब पहली बार User ने जब search किया था I want leather jecket तो वो clear नहीं था की उसे चाहिए क्या और इसलिए वो बिना कोई click हुए ही दूसरे topic को search करने लगा| 

इन दोनों कारणों के वजह से ही Zero Click Searches बढ़ते जा रहा है और जिससे Blogging dead होती जा रही है|  

> Google Eat Algorithm क्या है

> Google Bert Algorithm क्या है

> Google Discover Feed Ads work क्या है

> Plagiarism क्या है

Blogging Dead होने से बचाने के Solution

क्या आप ऐसा सोच रहे हो कि Blogging Future में Dead हो जाएगी तो आपका यह सोचना बिलकुल गलत है क्योंकि Blogging का Field बहुत बड़ा है और ऐसी कोई Problem नहीं है जिसका Solution न होता हो यहाँ मैंने आपको कुछ Solution बताये हैं। 

जिनको पढ़ने के बाद आप खुद ही समझ जाओगे कि Blogging Future में Dead होगी या नहीं चलिए मैं आपको यहाँ Blogging Dead होने से बचाने के Solution बताता हूँ। जो इस प्रकार हैं ;

1. Update Old Content

अगर आप एक Blogger हो तो आपको अपने Content में समय समय पर बदलाव करते रहना चाहिए। Content में बदलाव का मतलब Content को लिखने का तरीका Change करना तथा Content को Excited बनाने की कोशिश करना तथा उसमें कुछ Important बातो को भी Add करना चाहिए। 

क्योंकि लोगों को समय के साथ New चीजों में Interest बढ़ता है यदि आप समय के हिसाब से अपने Old Content को Update करते हो और उसे Attractive बनाते हो तो आपकी Website पर Traffic भी अच्छा आता है। Google द्वारा Launch किये Features के According आपको अपनी Blogging Website में Changes करने चाहिए। 

Example ; जिस प्रकार पानी है उसे हम Glass में डालें तो वह Glass के Shape में हो जाता और कटोरी में डालें तो उसका Shape खुद को Adjust कर लेता है आपको भी उसी प्रकार से अपनी Blog Post को तैयार करना है। यदि आप इस बात को समझ गए तो Blogging Dead होने की बात को तो भूल ही जाओ।  

2. Discover and Google News

Google द्वारा कुछ समय पहले ही Discover और Google News नाम के 2 Features को Launch किया गया है जो कि Mobile Phones के Use को देखते हुए किया गया है Android और IOS Devices के Users के लिए Google Chrome में Discover का Feature Available है। 

जब आप Chrome में Google Account Login करते हो और फिर जो भी Search करते हो तो बाद में आपको Google.com के Home page पर नीचे Discover में उन Searches से Related Post Show होते हैं। 

भले ही 0% Click Searches हों लेकिन फिर भी Google के इस Feature से आपकी Website पर Traffic आने में बहुत मदद मिलती है। इसी प्रकार Google News Feature है। अगर आपकी कोई News Website है तो आप अपनी Website को Google News में Submit करके Trending में ला सकते हो। 

जिससे आपकी Website पर अच्छा Traffic आता है और Website की Ranking भी Improve होती है। लेकिन इसके लिए आपका Content Fresh और Trending Topic पर होना जरूरी होता है और आपका Content दूसरी Websites के Content से बेहतर होना बहुत जरूरी है। 

इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपका Content किसी और Website के Content से Match होता हुआ न हो, आपको एक Quality और Unique Content तैयार करना होगा तभी Google के Bots आपके Content को Google News में शामिल करेंगे।   

3. Create a Brand

अगर आपको लगता है की 0% Click Searches की Situation में आपकी Blog Website Search Engine Result Pages (SERPs) पर कैसे Rank कर पायेगी और आपको लगता है Blogging future में Dead होने वाली है तो आपको इसकी चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। 

यदि आप अपनी Website को Brand बना लेते हो तो Visitors Search Engine पर Search करके Direct आपकी Website पर आ सकते हैं जिससे आपकी Website पर Traffic Increase ही होगा क्योंकि Visitors Brand Websites पर ज्यादा भरोसा करते हैं। 

आज के समय में बहुत सी Popular Websites Brand बन चुकी हैं और इन पर Visitors की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। Example ; Blogging के Field में neilpatel.com तथा Online Marketing Websites में  Flipkart, Amazon आदि आती हैं। 

ये सभी Brand बन चुकी Websites हैं जिन पर Visitors Direct Search करके Visit करते हैं। यदि आप इसे समझ गए तो आप भी अपनी Website को Brand बना सकते हो।  

 4. Diversify Your Traffic

एक Successful Blogger कभी भी सिर्फ Search Engine पर निर्भर नहीं रहता है वह अपनी Website पर अलग अलग जगह से Traffic लाता है। यदि आप अपनी Website को Search Engine Result pages (SERPs) पर High Ranking करवाना चाहते हो तो आपको सिर्फ Website का SEO करके Search Engine पर Depend नहीं रहना चाहिए। 

बल्कि आपको अपनी Website पर बाहर से Traffic लाना चाहिए आप Social Media Platforms से आसानी से अपनी Website पर Traffic ला सकते हो क्योंकि Social Media Platforms का use बहुत लोग करते हैं। 

Example ; आप Facebook, Instagram, YouTube तथा अन्य Platforms पर अपना Account Create करके अपना एक Business Page Create करके उस पर अपनी Website की Links को Share कर सकते हो जिससे Interested Visitors आपकी Website पर Visit कर सकते हैं जिससे आपकी Website पर Traffic Increase होता है और Website की Ranking Improve होती है।  

Is Blogging Dead? मेरा इस विषय में क्या मानना है

क्या आपको ऐसा लगता है कि Blogging Dead हो सकती है? अगर आपने यह Article पूरा पढ़ लिया है तो आपको यह अंदाजा तो लग ही गया होगा कि Blogging Future में Dead होगी या नहीं अगर आप Confuse हो। तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि मेरा इस विषय में क्या मानना है। 

मुझे लगता है कि Blogging Future में Dead नहीं होगी क्योंकि सभी Problems का एक Solution जरूर होता है जैसे इस Article में आपने Is Blogging Dead के कारणों को पढ़ा होगा और फिर इसमें इसके Solutions भी हैं। 

अगर आप इन Solutions को अच्छे से समझ लेते हो और इनको ध्यान में रखकर Blogging करते हो तो Blogging Dead होने के Chances ही नहीं हैं। 

अगर आप समय समय पर अपनी Blog Post को लिखने में बदलाव करते हो उनमें सुधार करते हो, Visitors की जरूरतों को ध्यान में रखकर Unique और Fresh Content तैयार करते हो और अपनी Website को Brand बना लेते हो तो Blogging कभी Dead नहीं होगी। आपका इस विषय में क्या मानना है Comment में जरूर बतायें। 

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह Article अच्छे से समझ आ गया होगा अगर यह Article आपको थोड़ा भी Helpful लगा हो तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ Share कीजिये।  

 इन्हें भी जानें ;

> On Page SEO क्या है?  

> SSL Certificate क्या है?

> White Hat SEO क्या है?

> Website Speed क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies