Mobile से पैसे कैसे कमाए: 5 Simple Ways

क्या आप Mobile से पैसे कमाना चाहते हैं और उसके लिए आप Online पैसे कमाने के तरीको को खोज रहे हैं? अगर हाँ, तो ये article आप ही के लिए है| 

आप ये तो अच्छे से जानते ही होंगे की आज के time में पैसा बहुत जरुरी हो गया है| यह न सिर्फ आपके रोजी रोटी का साधन है बल्कि इसके जरिये आप आत्मनिभर्र भी बनते हैं| इसकी जरूरत हर प्रकार के लोगो को होती है जैसे college students, housewives, Working person आदि| इस Corona time में ज्यादातर लोग घर से Online पैसे कमा रहे हैं| 

Mobile se paise kamaye: 5 simple ways

लेकिन काफी लोगों के सामने एक बड़ी समस्या यह है की उनके पास laptop नहीं है| अगर आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं और Mobile से पैसे कैसे कमाए के तरीकों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो आप इस article में Mobile से पैसे कैसे कमाए: 5 Simple Ways जानेंगे| 

एक reasearch के अनुसार 2021 में mobile से online पैसे कमाने वालों की संख्या India में लगभग 60% तक हो गयी है और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है| इसका कारण यह है की इस time Android Mobile काफी advanced हो गए हैं और अगर net की बात की जाए तो India में internet की facility भी काफी बढ़िया हो गयी है| 

Online पैसे कमाने के लिए blogging सबसे best option है| लेकिन उसके लिए आपको blog बनाने की जरूरत है और उसके साथ ही आपको domain और hosting की भी जरूरत पड़ेगी| इसके लिए आप मेरे इन articles की मदद ले सकते हैं| 

> Blog कैसे start करे

> Hosting क्या है

> Domain क्या है

चलिए start करते हैं की Mobile se paise kaise kamaye: 5 Simple Ways    

1. Amazon Associates

Amazon Affiliate

Mobile से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे best है| यह एक प्रकार का Marketing Program है| इसमें आप बिना एक पैसा लगाए( without investment) के लाखों रुपये कमा सकते हैं| यह Work from home के जरिये आसानी से किया जा सकता है| 

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate links को लोगों को products recommend करना होता है मतलब जो companies या sites affiliate marketing को support करती हैं आप उनके products को promote कर सकते हैं और इन recommendation के बदले में आपको commission मिलेगी| 

2021 में Affiliate Marketing के लिए Amazon सबसे बड़ी website है| यदि आप Amazon के products तो sell करना चाहते हैं तो पहले आपको Amazon Affiliate बनना होगा| 

जब Amazon पर आपको approvel मिल जाए उसके बाद आप अपने select किये हुए products को Facebook Page, Youtube channel, blog आदि पर promote कर सकते हैं| आप यह काम बड़े आराम से Mobile के जरिये कर सकते हैं| 

इसमें आपको products को promote करने के लिए products को खरीदने की जरूरत नहीं होती है| यह काम आप घर बैठे बिना कोई पैसा लगाए कर सकते हैं| 

Amazon पर हर products को sell करने की commission अलग अलग है| जिन्हें आप नीचे image में देख सकते हैं| इसलिए आप उन्हीं products की affiliate links ले जिन्हें आप sell कर पाए क्योकि Amazon की policy के अनुसार अगर आपने 150 दिन के अंदर आपने at least 3 products sell नहीं कराये तो आपका account बंद कर दिया जायेगा|   

Amazon Commission

2. Instragram Marketing

Mobile से online पैसे कमाने के लिए Instagram Marketing दूसरा सबसे best तरीका है| अगर आप Instagram को सिर्फ Photos upload, Videos  upload और Followers बढ़ाने के लिए ही use कर रहे हैं तो मै आपसे यही कहना चाहूँगा की आप online की दुनिया में काफी पीछे चल रहे हैं| अब आप सोच रहे होंगे की मै आपसे ऐसा क्यों कह रहा हूँ|

मै आपसे ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योकि इस time Instagram पैसे कमाने के लिए बहुत बड़ा app बन गया है| बहुत से लोग Instagram Marketing के द्वारा हजारों रूपए कमा रहे हैं और इसे Mobile से आसानी से operate किया जा सकता है| 

इस app का एक बड़ा advantage यह है की इसमें आप अपने comfort के according काम कर सकते हैं मतलब इसमें काम करने का fixed time नहीं होता है| आपके पास जब time हो उसी के हिसाब से कर सकते हैं| 

अगर आपके Instagram Page पर अच्छे खासे followers हैं और उन पर likes & comments भी ज्यादा संख्या में आते है तो बड़ी बड़ी companies जैसे fashion, travel, beauty products और restaurants आदि अपने brand के promotion के लिए आपसे खुद contact करेंगे| 

अगर आप इनके products को अपने Instagram page पर recommend करते हैं तो उसके बदले में आपको अच्छे पैसे भी मिलेंगे| 

इसी प्रकार अगर आपके Facebook page पर भी ज्यादा followers हैं तो आप अपने Facebook page के जरिये भी पैसे कमा सकते है| इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करने होता आपको बस उनके products के images या videos को अपने Page पर post करना होता है| इतना ही काम करने पर आप हजारों रूपए तक earn कर सकते हैं बिना ज्यादा efforts लागए|    

3. Gaming YouTube channel

क्या आपको Game खेलना पसंद है? अगर हाँ, तो क्या आप जानते हैं की Game खेलकर भी online पैसा कमाया जा सकता है| जी हाँ, 2021 में बहुत सारे लोग Game खेलकर हर महीने हजारों रूपए कमा रहे हैं| 

Game खेलकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका YouTube पर Gaming channel बनाना है, इसमें आप अपनी videos का Live Stream करके या Videos Upload करके Mobile से पैसे कमा सकते हैं| 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की YouTube खुद भी Gaming channel को काफी बढ़ावा दे रहा है तो ये आपके लिए एक अच्छी opportunity है अपने YouTube Gaming channel को grow कराने के लिए| 

आपसे मै यह भी कहना चाहूँगा की अगर आप Gaming channel की जगह कोई दूसरा channel start करते है तो उसे आपको grow कराने के लिए काफी hard work करना होगा और उससे आपकी जल्दी income भी नहीं होगी| 

लेकिन यदि आप Gaming channel पर थोड़ा सा work करते हैं तो इससे आपको काफी अच्छे conversion मिलेंगे क्योकि gaming channel के 100% chances होते है successful होने के| 

इसी कारण से Gaming channel, YouTube पर काफी ज्यादा popular है| आप अपनी पसंद का कोई Game की recording करके उसे थोड़ा सा setup करके upload कर सकते हैं और यह mobile से आसानी से किया जा सकता है| YouTube पर कोई भी Gaming channel बनाना बाकि channels को बनाने जितना ही आसान है| 

4. Reselling

Reselling से Online पैसे कमाने के लिए सबसे पहले मै आपको इसके बारे में थोड़ी information देना चाहूँगा| Reselling का मतलब होता है “किसी product को दुबारा sell करना”| 

अगर आपको लगता है की Reselling अभी कुछ साल पहले ही trend में आया है तो ये कहना बिल्कुल गलत होगा क्योकि Reselling का काम बहुत पुराने time से चला आ रहा है| 

यदि आपको याद हो तो आपने देखा होगा घर घर सामान बेचने के लिए फेरी वाले आया करते थे| ये सामान पहले वे बड़े व्यपारी से थोक में खरीदते थे फिर उन्हें resell करते है| अब Reselling का Digitalization कर दिया गया है इसलिए इसका काम online होने लगा है| 

Online Resell करने का यह फायदा है की आप बिना किसी investment के products को resell कर सकते हैं| यदि आप एक college student है या Housewife है या working person जो extra income कमाना चाहते हैं तो आप यह काम easily कर सकते हैं| 

इस काम में आपको अपने 4-5 hours देने होंगे| Mobile से पैसे कमाने के लिए यह one of the best options में है| इस काम को करने से earning भी अच्छी खासी होती है|   

Reselling से पैसे कमाने के लिए online काफी सारे App मिल जायेंगे लेकिन कुछ app इतनी अच्छी commission नहीं देते हैं और उन पर products की quality भी अच्छी नहीं होती है| 

यहाँ मै आपको 3 बेहतरीन App के बारे में बताने वाला हूँ जिनके products को resell करके आप अच्छी commission प्राप्त कर सकते हैं| 

  • Meesho
  • GlowRoad
  • Shop 101 

Meesho 

Meesho

क्या आप Meesho App के बारे में पहले से जानते हैं? अगर हाँ, तो ये अच्छी बात है| लेकिन अगर नहीं जानते हैं तब मै आपको Meesho के बारे में जानकारी देता हूँ| Meesho एक Famous Reselling Company है जो काफी साल से reselling का काम कर रही है| इस Platform पर काम लिए आपको अलग से खुद का online store बनाने की जरूरत नहीं है| 

Meesho App से पैसे कमाने वाले reseller की संख्या 1 crore से ज्यादा है| इससे आप Rs. 15000/ per month starting में earn कर सकते हैं| इस app के जरिये 5000 से भी ज्यादा towns में काम किया जाता है| 

इसके अलावा Meesho कई दूसरे कारणों की वजह से famous है जैसे Meesho को 2016 में वाई कॉम्बीनेटर सीड प्रोग्राम के लिए भी चुना गया था| साथ ही यह भारत के लिए Solve Program का हिस्सा भी रह चूका है और आपको ये जानकार हैरानी होगी की Facebook ने भी इस reselling company में investment की है| 

Meesho पर आपको हर variety के products मिल जायेंगे आपको बस इतना करना है की जिन products को आप sell कर पाए उन्हें अपने Social media accounts पर promote करना है| अगर कोई person आपके refer किये गए product को खरीदता है तो इससे आपको commission मिलती है|    

GlowRoad 

GlowRoad

अगर आप Reselling का काम करने का मन बना चुके हैं तो आपको GlowRoad के बारे में भी जरूर जानना चाहिए क्योकि GlowRoad को India’s Top  Reseller Companies में count किया जाता है| जो लोग reselling का काम पहले से कर रहे हैं वो GlowRoad को बहुत पसंद करते हैं और उस पर विश्वास भी करते हैं| 

GlowRoad पर 6 millions से भी ज्यादा resellers हैं जो per month 35000/- के करीब earning करते हैं| इस app के द्वारा काम 2000 से ज्यादा cities में काम किया जाता है| इस app में भी आपको messho की तरह कोई investment करने की जरूरत नहीं है| 

आप अपने comfort के according इसके किसी भी product को WhatsApp, Facebook, Instagram आदि कहीं पर भी promote कर सकते हैं| Product deliver हो जाने के बाद आपकी commission आपके bank account में deposit कर दिए जायेंगे| 

Shop 101

Shop 101

Shop 101 एक New Reselling Company है जो Meesho और GlowRoad के काफी सामान्य बाद Market में आयी है लेकिन इसने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली| 

इस app पर 90 लाख से भी ज्यादा registered resellers है और इस पर 1000/- crore से भी ज्यादा Worth Products Delivered किये जाते हैं| साथ ही 1 Crore + Orders Placed और हर Friday को  salary की जाती है मतलब commission pay की जाती है| 

इस app में भी products resell करने का same वही process है जो Meesho और GlowRoad में है| 

5. Groww App

यदि आप Mobile se paise kaise kamaye इसे लेकर कई तरह के Earning App के बारे में search कर रहे हैं तो मै आपसे यही कहना चाहूँगा की Groww App पैसे कमाने वाले App में से सबसे बढ़िया earning app है|

यह एक Android app है जिसके द्वारा आप कभी भी किसी भी company के Mutual Fund को खरीद या बेच सकते हैं| साथ ही आपने जो Mutual Fund में Investment की है उसके ups & downs पर नजर भी रख सकते हैं|  

Groww App में आप इसके सभी प्रकार के Mutual funds के बारे में जानकारी ले सकते हैं और उसमें आसानी से पैसे invest भी कर सकते हैं| यह आपको Mutual fund का analysis करने में बहुत मदद करेगा| 

आप इसके Low Risk, High Risk, Metarnary Risk आदि को इसमें available videos के जरिये आसानी समझ सकते हैं| 

अगर आप सोच रहे हो की यह आपके लिए safe और भरोसेमंद रहेगा की नहीं तो आप इस बात से बिल्कुल निश्चिंत हो जाए| यह Groww App अपने investors के लिए भरोसेमंद भी है और safe भी है| 

Groww App में Registration के लिए आपको नीचे दिए गए documents की जरूरत होगी:

  • Aadhar Card  
  • Pan Card 
  • Internet Banking 
  • Bank detail 
  • Gmail Id 

निष्कर्ष: Mobile से पैसे कमाए: 5 Simple Ways

आपको मैने Mobile से पैसे कमाने के लिए जो ये 5 simple ways के बारे में बताया है ये पाँचो आपके काफी काम आने आने वाले हैं| इसके अलावा आप blogging के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं| 

Affiliate Marketing को सबसे पहले Amazon ही India में लेकर आया था और ज्यादातर Indians Amazon पर account create करके affiliate marketing द्वारा लाखों रुपये कमा हैं| ये जो 5 simple ways हैं वे सभी बड़ी ही आसानी से Mobile से handle किये जा सकते हैं|   

आप चाहे तो Amazon के अलावा भी किसी दूसरी कंपनी के साथ affiliate marketing करके अच्छी commission प्राप्त कर सकते हैं| 

लेकिन आपको एक बात का खास ख्याल रखना है की ये काम आप तभी करें जब आपके पास audience की अच्छी खासी सख्या हो फिर चाहे वह Facebook page पर हो या Instagram या WhatsApp आदि| 

इसी के साथ मै आशा करते हूँ की मेरा ये article (Mobile से पैसे कमाए: 5 Simple Ways) आपके काम आएगा और अगर आपको मेरा article helpful लगे तो इसे जरुरतमंदो के साथ जरूर share करें| 

अन्य पढ़े

> SEO क्या है?

> Guest Post क्या है?

> Expire Domain क्या है?

> Google New Transparency Policy क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies