Niche क्या है और एक बेस्ट Niche का चुनाव कैसे करें?

क्या आप चाहते है की आपके Blog को ज्यादा से ज्यादा Users पढ़े? तो उसके लिए आपको जानना होगा की Niche क्या है और एक बेस्ट Niche का चुनाव कैसे करें? क्या आप जानते है की Niche कितने प्रकार के होते है? और Blogging के लिए Niche क्यों जरुरी है? नहीं, तो मै आपको इस आर्टिकल में Niche से relative सभी जानकारी दूँगा| 

Google के अनुसार, हर साल लगभग 30 से 40% Bloggers एक perfect Niche select करने में ही गलती करते है| जिसके कारण उनका Blog Google के search engine result page (SERPs) पर ठीक से Rank नहीं कर पता है| 

Niche kya hai

Niche किसी भी Website को start करने के बाद सबसे Basic Requirement होती है| अक्सर Bloggers Best niche को चुनने में mistakes कर देते हैं| जिसका result उनके Website को भुगतना पड़ता है| अगर आप चाहते है कि आपकी Website के साथ ऐसा न हो| तो इस इस Article को ध्यान से पढ़ियेगा | ये Article आपके लिए बहुत ही helpful होने वाला है| इस Article में, मै आपको बताऊंगा की Niche kya hota hai, Blog के लिए Best Niche कैसे select करें Step-by-step आदि| 

तो चलिए सबसे पहले start करते है की Niche kya hai(Niche Meaning In Hindi) 

Niche क्या है (What is Niche In Hindi)

Niche Blog लिखने की पहली सीढ़ी है| Niche के द्वारा ही आपके Users और Google के Bots को पता चलता है कि आपके Website का Main Topic क्या है| Niche को Category या Segment भी कहते है | दूसरे शब्दों में कहें तो किसी भी Blogger द्वारा एक particular topic पर Blog लिखना ही Niche कहलाता है|  

ज्यादातर ये देखा गया है की new Bloggers को ठीक से नहीं पता होता है की Niche को क्या कहते है? उन्हें लगता है की जो topic उन्होंने select कर लिया बस वही ठीक है| वो इसके बारे में ज्यादा research ही नहीं करते है| और उसके बाद उनको सही conversion नहीं मिलते है| इसलिए हमेशा अपने Website को लिखने के लिए ऐसे Niche select करें जो Unique हो और उसके साथ ही आपको उसके बारे में information भी होनी चाहिए|  

जैसे अगर आपके Blog का Niche Fashion या Fitness से relative है| तो आपके Blog को Fashion Blogging या Fitness Blogging कहा जाएगा| लेकिन आपको इनके बारे में सही knowledge होना भी जरुरी है| आप कुछ भी ऐसे ही नहीं लिख सकते है| आपको अपने Niche के अनुसार Users को correct जानकारी देनी होगी| जिससे तभी आपके Blog पर Users increase होंगे| आशा करता हूँ कि अब आप समझ गए Niche kya hai|  

Niche के प्रकार

Niche क्या है? ये समझने बाद अब बारी आती है की Niche कितने प्रकार होते है| Niche मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है| आइये जानते है की वो कौन कौन से है| 

  1. General Niche
  2. Micro Niche

1. General Niche

अभी आप सोच रहे होंगे की ये General Niche क्या है| General Niche सभी Bloggers के लिए बहुत अच्छी Niche साबित होती है| आइये जानते है कि कैसे? General Niche का मतलब होता है की अलग अलग Category वाले Blog(Niche) को एक ही Website में समायोजित करना| 

जैसे अगर आपका Blog food, fashion, fitness आदि से रिलेटिव है तो है तो इस type के Blog General Niche वाले Blog कहे जायेंगे| और यदि ये सब niche एक ही Website में मिल जाती है तो इससे Users को भी काफी आसानी होती है| 

आप ये अच्छे से जानते होंगे की 2021 में Amazon एक बहुत बड़ी Website है| जिसमे सभी Varity के Products मिलते है| फिर चाहे वो Fashion से relative हो, Grocery से relative हो आदि जो भी हो वो सब आपको Amazon पर मिल जायेगा| इसलिए Amazon इसका Best example है|  

> Free में Blogging कैसे start करें

> Top Best Websites tools कौन कौन से है

> WordPress के लिए theme कैसे choose करें

2. Micro Niche

जैसे की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की इसमें Micro Niche वाले Blog लिखे जाते है| दूसरे शब्दों में कहे तो Micro Niche, Main Niche के अन्दर ही research करके लिखे जाते है| जैसे अगर आपका Blog Fitness का Blog है| तो Fitness Blog आपका Main Niche वाला Blog माना जायेगा| 

और अगर आप उसमे Fitness से relative किसी Specific Fitness topic(example अपने Body को Fit कैसे रखें या Fit रहने के लिए किस प्रकार के Products का Use करें) पर Blog लिखते है तो ये Micro Niche वाला Blog कहलायेगा |

इसमें एक Interesting बात ये है की mostly Bloggers Micro Niche का बहुत use करते है| क्योकि Micro Niche से अच्छीखासी earing होती है| 

Blogging के लिए Niche क्यों जरुरी है?

Blogging के लिए  Niche बहुत ही ज्यादा important है खासकर 2021 में Corona के बाद ऐसा time आया है जिसमें आपको अपनी life भी secure करनी है और अच्छी earing भी करनी है|

लेकिन ये होगा कैसे कभी सोचा है आपने| Online के जरिये सही कहा न| Blogging Online के जरिए पैसे कमाने का सबसे best तरीका है| 

Blogging के करने लिए Niche सबसे ज्यादा जरुरी है| Niche किसी भी Blog की एक Category होती है जैसे Digital Marketing, Education आदि| Niche के द्वारा Users को आपके Blog में पता चलता है| 

क्या आपने कभी ये गौर किया है की अगर Niche न हो तो तो आप कोई topic लिख ही नहीं सकते है| एक सही Niche आपके Blog की SEO में अच्छी Ranking कराने में बहुत help करता है|   

जैसे आप जिस niche पर भी work कर रहे है उसे आपको research करके लेना चाहिए| तभी आपको Blog बनाने का benefit होगा|सिर्फ अपने Interest के basis पर ही Blog नहीं लिखना चाहिए| Blog लिखने के बाद आपको ये check करना चाहिए जिस topic पर आप Blog लिख रहे है वो आपके Users के लिए सही साबित हो रहा है या नहीं| 

अगर आपका Topic उनके किसी काम नहीं आ रहा तो आपका Blog फिर Rank ही नहीं कर पायेगा| इसलिए हमेशा Research करके ही Niche select करें| अगर आपने अपने Niche पर अच्छे से work किया तो इससे आपके Blog पर अच्छा Traffic आएगा|  

मै उम्मीद करता हूँ की अब आप इतना तो अच्छे से समझ गए होंगे कि Niche कितने प्रकार के होते है? Niche kya hai? Blogging के लिए Niche क्यों जरुरी है| 

Best Niche के चुनाव कैसे करें: Step By Step Process

Niche का चुनाव करते time हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जो भी category Blog बनाने के लिए ले रहे है| वो कुछ भी ऐसे ही नहीं होना चाहिए| इस Article में आपको Step By Step Process से बताऊंगा की आप Best Niche का चुनाव कैसे करें| तो चलिए start करते है|  

1. Knowledge और Interest के जरिये

आप जो भी Niche अपने Blog के लिए चुने हमेशा ये याद रखे की आपको उस Niche के बारे में अच्छी knowledge होनी चाहिए और उस Field में आपका Interest भी होना चाहिए| 

अगर आपको उस Niche में only Knowledge हुई तो वो topic आप अपने Users को समझा तो देंगे लेकिन इतने clear तरीके से नहीं समझा पाएंगे| जैसे आपको Digital Marketing के field में knowledge है तो आप अपने Users को Digital Marketing समझा तो देंगे लेकिन आपको ऐसा लगेगा की आप एक duty निभा रहे हो बस| 

वहीं दूसरी तरफ अगर आपको उस Niche में only Interest हुआ तो आप अपने Interest के basis पर topic को समझा देंगे लेकिन वो topic बिना knowledge के अधूरा माना जायेगा| इसलिए एक Best Niche चुनने के लिए Knowledge और Interest दोनों Important है|   

2. Keyword Research के जरिये

आप अपने Blog के लिए जो Niche चुने|  हमेशा Keyword Research करके ही चुने| ज्यादातर New Bloggers Blog का Niche choose करते time अक्सर ये गलती कर देते है की वो Keyword Research नहीं  करते है| 

जिसका Result ये होता है की उनका Blog दुसरो के Blog पीछे रह जाता है| और फिर वे जो Blog लिखने के लिए मेहनत करते है वो सारी waste हो जाती है| जिससे traffic न मिलने की वजह से कुछ Bloggers थोड़े time के बाद Blogging करना ही बंद कर देते है| 

Niche kya hai? Niche आपके Blog के लिए एक topic है इसलिए Niche को बिना Keyword Research किये कभी नहीं लेना चाहिए| अगर आपने हालही में Blog लिखना start किया है तो आपको अपने Blog के लिए Long Tail Keywords का Use करना चाहिए| Keyword Research के लिए आप Free Ahrefs tool या Google Keyword Planner का इस्तेमाल कर सकते हो | 

ahrefs free keyword research tool

अगर आप चाहे तो Keyword Research के लिए Paid tools का use कर सकते है| इससे आपको ये फायदा होगा की Paid Keyword Research tools में आपको काफी अच्छे results मिलेंगे| 

ahrefs search results

3. Monthly Traffic को Analysis करके

आपने जो topics select किये है आपको लगता है की उसमे आपको Interest और Knowledge दोनों है तो आप उन topics का Analysis जरूर करें| आपको अपने select किये हुए Niche का Analysis Monthly Traffic के आधार पर करना चाहिए| 

Monthly Traffic Analysis से आपको ये Benefit होगा की आपको उन topic के researches का पता चल जाएगा मतलब आपको ये पता चल चल जायेगा की किस topic पर Monthly wise कितना traffic आ रहा है| इससे ये होगा आपकी मेहनत waste नहीं जाएगी| 

जैसे माना की आपने अपने Blog के लिए कुछ Niche select किये है Digital Marketing, Stock Marketing, Fitness Tips आदि तो आप Google Keyword Planner में जा कर इन topics के Monthly wise search traffic को check कर सकते है| इससे आपको एकदम सही information मिल जाएगी| 

जिससे आपका time भी बच जायेगा | जब आप Monthly Traffic Analysis के जरिये topic search करके आपने Blog को लिखेंगें तो इससे आपका Blog Goggle के search engine में अच्छे से Rank करेगा|   

> Google Eat Algorithm क्या है 

4.ऐसा Blog Niche Select करें जिसमे 50+ Posts Add किये जा सके 

एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए की Best Niche चुनने के लिए सबसे जरुरी होता है की आप जो Niche अपना Blog लिखने के लिए decide कर रहे है| उस Niche में आप 50+ Pages को add कर सकते है या नहीं| क्योकि अगर आपने ऐसा topic select जिसके बारे में आपको ज्यादा Knowledge ही नहीं तो आप अपने Blog को  कैसे continue करोगे|

Best Money Blogging Niche Ideas

इस Article में, मै आपको 10 Best Money Blogging Niche Ideas बताऊँगा| जो इस प्रकार है| 

1 Affiliate Marketing Blog
2 Technology & Reviews Blog
3 News Blog
4 Fashion Blog
5 Fitness Blog
6 Travel Blog
7 Food Blog
8 Sarkari Naukari Blog
9 Stock Marketing Blog
10 Lifestyle Blog

निष्कर्ष: Niche क्या है

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना की Niche kya hai? Blogging के लिए Niche क्यों जरुरी है ? Niche एक तरह से Valuable Article Area होता है| इससमे आप अपने Blog के लिए एक topic select करते और फिर उसी के Basis पर आगे New Pages को Add करते चले जाते है| आइये इसे और बेहतर तरीके से समझते है|

 जैसे आपको कोई Fashion Blog है तो उसमे आगे आप जो Post add करेंगे वो Fashion से relative होगा या पहिए आपका कोई Fitness Blog है तो Fitness से relative Post करेंगे| जो new Posts आप Main Niche में Add करेंगे वो आपका SubCategory कहलायेगा| 

साथ ही साथ आपने इस Article में जाना की Niche कितने प्रकार के होते है| Mainly Niche 2  के type के होते है (1) General Niche (2) Micro Niche

General Niche में काफी सारे Niche के Ideas एक ही Blog में लिखे जा सकते है जिसके लिए Amazon सबसे best example है| आपने Amazon में देखा होगा की इसमें बहुत सारे Products के Variety या Blog होते है| Micro Niche को mostly Bloggers money making के लिए Use करते है| MicroNiche में Micro topics पर work किया जाता है| और आपने जाना की Best Niche के चुनाव कैसे करें| 

किसी भी Blog Niche के लिए Knowledge, Interest, keyword Research, Traffic Analysis ये बहुत जरुरी है और साथ ही साथ ये भी देखना चाहिए की आप उस topic में ज्यादा से ज्यादा Pages को add कर सकते है या नहीं| आशा करता हूँ की अब आपको समझ में आ गया होगा की Niche क्या होता है| 

> Plagiarism क्या है

FAQ: Niche क्या है?

Niche को समझना इतना मुश्किल नहीं है जितना आपको लगता है| यहाँ बहुत से लोग ऐसे है जो Blog लिखना Start तो करना चाहते है लेकिन एक अच्छे Niche न मिलने के कारण वो रुके हुए है|

एक Best Niche को चुनने के लिए वे Internet पर बहुत searches करते है| जिसके बाद उन्हें इतने सारे reults मिलते है की वे confuse हो जाते है और वे कोई भी सही topic select नहीं कर पाते है| अब आपको Confuse होने की जरूरत नहीं है| मै यहाँ आपके द्वारा searches किये गए 3 important Questions के Answer दूँगा | 

Q1. इस समय कौन सी niche सबसे ज्यादा profitable है?

Ans. वैसे तो बहुत सारी Niche है जिस आप Blog लिखना start कर सकते हो| जिनमे से कुछ Niche ऐसी होती है जो Google के Search Engine में काफी search की जाती है| और कुछ Niche ऐसी होती है जिनको ज्यादा search नहीं किया जाता है| जिन Niche की Searches ज्यादा नहीं की जाती है ऐसे Niche पर Blog लिखने से कोई फायदा नहीं होता है| यहाँ मै आपको 2021 में सबसे ज्यादा Use किये जाने वाले Profitable Niche के बारे में बताऊँगा| 
Beauty Treatments Blog
Gadgets Blog
Personal Finance Blog
Make Money On Internet Blog
Self Improvement Blog
How to care for your Pets Blog

Q2. क्या इस समय Health एक अच्छी niche है?

Ans. अगर आप ये सोच रहे है की Health पर Blog लिखना सही है या नहीं| तो मै आपको बता दूँ की ये बिलकुल सही है| आज के time में अब हर Person healthy रहना चाहता है| और वो Healthy रहने के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है| Specially Corona के बाद Healthy रहना बहुत ही ज्यादा Important है| आप अपने Health Blog में अपने Users को  Yoga के बारे में exercise के बारे में बता सकते है| 

Q3. एक शुरुआती blogger को कौन सी niche से starting करनी चाहिए?

Ans. जो New Bloggers है उनको मै बता दू की आपको starting में Niche अपने Knowledge और Interest के अनुसार चुनना चाहिए| आप Yonger Audience को ध्यान में रखकर भी आपने Blog की starting कर सकते है| इसके लिए आप ये research करें की इस age के लोगो को क्या पसंद है| Starting में आप किन Niche पर Blog बना सकते है उसके लिए मैने यहाँ कुछ Ideas दिए है| 
Lyrics Blog 
Quotes Blog 
Wishes & Greeting Blog
Shayari & Poems Blog
Regional Blog
Essay & Speeches Blog 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies