Home SEO On-Page SEO क्या है और कैसे करें: 10 महत्वपूर्ण Techniques

On-Page SEO क्या है और कैसे करें: 10 महत्वपूर्ण Techniques

1

क्या आप जानते हैं की On Page SEO क्या है (What is On Page SEO In Hindi) और आपकी website rank करवाने के लिए यह कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है?

100 गलतियों में से लगभग 50 गलतियां bloggers On Page SEO में ही कर देते हैं क्योकि उन्हें पता ही नहीं होता कि On Page SEO क्या है|जिसकी वजह से Google पोस्ट को रैंक ही नहीं करता है|On Page SEO जितना जरुरी है उतना ही आसान भी है पर फिर भी bloggers On Page SEO करने में गलती कर देते हैं|

On Page SEO Kya Hai

आपने देखा होगा की इंटरनेट पर लोगों ने बताया है की On Page SEO kya hai, On Page SEO का महत्त्व, On Page SEO और Off Page SEO में अंतर पर क्या किसी ने भी आपको एक Step by Step तरीके से बताया है की On Page SEO कैसे करें? नहीं ना, इसीलिए मै आज आपको Step by Step तरीके से समझाने की कोशिश करूँगा की आप सही तरीके से On Page SEO कैसे करें| जो Google पर जल्द Top 10 results में रैंक हो जाये|

अगर आपने ठीक से ये नहीं समझा की On Page SEO क्या है तो आपको अपनी Website को Rank कराने में बहुत Problem होगी इसीलिए यह आपके लिए बहुत जरुरी है की आप इस आर्टिकल पूरा और ध्यान से पढ़े जिससे आप On Page सब समझ पाएं|

तो चलिए शुरू करते है की On Page SEO क्या है|

Table of Contents

On Page SEO क्या है (What is On Page SEO in Hindi)

On Page SEO frontend SEO करने का एक तरीका है जिसे bloggers को कंटेंट लिखते समय use करना पड़ता है| On Page SEO के जरिये ही Google के bots blog post को अच्छे से समझते हैं और रैंक करने में मदद मिलती है|

बहुत से ब्लॉगर On Page SEO क्या है ये ठीक से न जानने की वजह से अपने website को Rank कराने में पीछे रह जाते है|On Page SEO करने के लिए आपको आपको अपने कंटेंट structure को optimize करना पड़ेगा जिसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा keywords डालने होंगे| पर भूल कर भी Keyword stuffing करने की कोशिश मत करियेगा नहीं तो Google आपकी वेबसाइट को penalize भी कर सकता है और अगर ये हुआ तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग एक दाम घट जाएगी|

जैसा की आप जानते है की Google के 200 से ज्यादा ranking factors हैं जिनमे से सबसे ज्यादा On Page SEO में आते हैं| इसीलिए अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का On Page अच्छे से करते है तो आप बिना किसी Backlinks के एक low competition keyword पर आसानी से rank कर जायेंगे|

लेकिन एक बेहतर तरीके से On Page SEO करने लिए आपको इन तीन चीजों के जरूर ध्यान रखना होगा| तो चलिए देखते है की वो 3 techniques कौन कौन से हैं|

On-Page SEO की 3 महत्वपूर्ण Techniques

On Page SEO क्या है और उसे करने के लिए कौन कौन सी techniques use की जाती है वो सब आपको मै यहाँ बताऊंगा|On Page SEO को करने के लिए 3 techniques का मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है|जिससे आप भी अपनी वेबसाइट का On Page SEO ठीक करके उसे Google पर जल्द से जल्द rank करवा सकते हैं|

1. Target Keywords क्या है

Keywords का वह ग्रुप जिसे कोई ब्लॉगर अपनी audience के हिसाब से चुनता है उसे Target keywords कहते हैं|Target keywords इक्कठा करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी audience का intent जानना होगा और उसके हिसाब से keyword research करना होगा|

Select the main keyword

Target keywords इकठ्ठा कर लेने से आप केवल अपनी specific audience को ही target कर सकते हैं | अगर आप एक affiliate website के Target keyword की technique का प्रयोग करंगे तो आपको conversion अच्छे मिल जायेंगे|

2. Image SEO क्या है

Website में use की जाने वाली images को rename करके उसमें add करना और alt tags use करना ही Image SEO कहलाता है|Google image को देख नहीं सकता बस पड़ सकता है जिसके लिए हमें Images को optimize करना बहुत जरुरी है|

Image का सही तरह से SEO करने के बाद जब आप अपना focus keyword Google में डालकर सर्च करते हैं तो वह आपके पोस्ट की इमेज भी Google Images में रैंक होने लगती है|

मुझे लगता है की अब आप समझ गए होंगे की Image SEO क्या है|

3. High Quality Content क्या है

वह Content जो बहुत ज्यादा engaging होता है और reader के जल्दी समझ में भी आ जाता है तो उसे High Quality Content कहते हैं|लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप उसमें SEO का प्रयोग नहीं करेंगे| SEO और एक high quality content दोनों ही Post को rank करवाने में बहुत जरुरी होते हैं|

एक high quality content बनाने के लिए पहले तो आपको उस विषय के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप आपकी audience को अच्छे से समझा सकें| और content को इस तरह डिलीवर करना होता है जिससे वह आकर्षक लगे और पढ़ने में मजा आये|

सही तरह से On Page SEO कैसे करें क्या आप भी यही जानना चाहते हैं| तो आपके सवाल का जवाब आपको नीचे मिल जायेगा|

On Page SEO कैसे करें: Step By Step Checklist

On Page SEO क्या है? यदि आप यह समझ चुके हो तो इसको करने का सही तरीका भी आपको आना चाहिए जिससे आप अपनी website को गूगल पर टॉप पर रैंक करवा सकते हो यदि आप सही तरह से इसका प्रयोग नहीं करते हो तो आपकी website टॉप पर कभी रैंक नहीं कर पाएगी।

अब प्रश्न यह उठता है कि On Page SEO कैसे करें? On Page SEO करना जितना मुश्किल दिखता है उतना मुश्किल है नहीं इसीलिए आज मैं आपको step by step Checklist बताऊंगा| जिससे आप Google पर अपनी वेबसाइट को Google की टॉप position पर रैंक करा सके|

चलिए फिर हम अपने पहले Checklist step की शुरुआत Focus Keyword और Related Keyword से करते हैं।

1. Post Title में Focus और Related Keywords का प्रयोग करें

हमें focus keyword और related keyword को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। सबसे पहले बात करते हैं Focus Keyword की यह keyword ही हमारा main keyword है। हमारी पोस्ट जिस topic से संबंधित होती है हमें अपनी पोस्ट में उसी keyword पर सबसे ज्यादा focus करना चाहिए| 

Page tittle me focus keyword or relative keyword add kre

क्योंकि उसी से सम्बंधित पूरी पोस्ट है और पोस्ट के title में भी उस focus keyword का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि जब title tag में focus keyword होगा तो उस पोस्ट को Google के bots अच्छे से समझ पाएंगे जिससे आप अपने Blog Post को rank करा पाएंगे।

Focus keyword क्या है? यह तो आप समझ गए, अब बात आती है Related Keyword क्या है? यह ऐसा keyword होता है जो Focus Keyword से ही Related होता है जो हमारी पोस्ट पर Traffic लाने में और रैंकिंग करने में मदद करता है। 

इसलिए हमें Related Keywords को ध्यान में रखकर ही काम करना चाहिए। आपने देखा होगा जब हम Google पर कोई topic सर्च करते हैं तो Google हमें उस topic के keywords से related अलग अलग तरह के keywords दिखाता है। अगर हम उस तरह के related keywords का प्रयोग करते हैं तो रैंकिंग के chances बढ़ जाते हैं। 

चलिए अब हम checklist के अगले step की तरफ बढ़ते हैं। 

2. Post URL छोटा करें और उसके Slug में Focus Keyword का प्रयोग करें

Slug किसी भी वेबसाइट के main URL  का वो हिस्सा है जो किसी specific webpage से connect होता है| इसी slug में आपको आपका focus keyword जोड़ना चाहिए और हो सके तो पूरे URL को छोटे से छोटा करने की कोशिश करनी चाहिए | 

जिससे Google और reader दोनों उसे आसानी से समझ सकें | क्योंकि बड़े URL दिखने में अच्छे नहीं लगते और Google भी छोटे URL को ज्यादा पसंद करता है तथा visitors पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

ऐसा करने से रैंकिंग में मदद मिलती है और यह SEO का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है| Website को सर्च रिजल्ट में लाने के लिए यह सबसे बेहतरीन URL Structure माना जाता है। 

3. Blog Post के पहले और आखरी Paragraph में Focus Keyword add करें

वैसे तो focus keywords को पूरे article में प्रयोग करना बहुत जरूरी है जिससे Google और visitors दोनों को blogpost के topic के बारे में जानकारी मिलती है| लेकिन खासकर के Blogpost के पहले और आखिरी पैराग्राफ में focus keyword add करने से रैंकिंग में मदद मिलती है और On Page SEO improve होता है|

4. अपने Blog Post में Focus Keyword की Density 0.5% ही रखें

क्या आपने कभी सोचा है की ज्यादा focus keywords add करने से Google आपकी website को penalize भी कर सकता है जिससे आपकी website Google पर high की बजाये low रैंक करने लगेगी| Yoast recommend करता है की लगभग हमें 0. 5% ही अपने focus keywords का प्रयोग करना चाहिए|जो Bloggers पहले से ही जानते है की On Page SEO क्या है तो उन्हें पता होगा की Focus keyword density का कितना use करना चाहिए|

जैसे मै आपको बताता हूँ मान लीजिये की आपने 3000 words का कोई article लिखा है तो उसमें focus keyword density आपको 15 ही रखनी होगी | लेकिन यह जरुरी नहीं है बहुत सारे bloggers यह नहीं मानते हैं|

5. Blog Post की Sub Headings में Focus और Related Keywords का प्रयोग जरूर करें

सबसे पहले यह प्रश्न उठता है कि Subheadings क्या हैं? वे सभी headings हैं जो Main Heading के अंदर आती हैं उन सभी को ही Subheading कहते हैं। एक Main Heading से ही कई Sub Headings बनती हैं इसलिए हमको इन Sub Headings में भी Focus और Related Keywords का अच्छे से प्रयोग करना चाहिए जिससे हमारा blog पोस्ट अच्छे से optimize हो जाये ऐसा करने से रैंकिंग में भी सहायता मिलती है।

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

Additonal discount code:- SEOPAVAN

6. अपने Related Keywords की Density को 0. 2 %  तक रखिये

हमने अपने पिछले Checklist step में Focus Keyword के बारे में जाना था। अब हम बात करते हैं कि Blog Post में Related Keyword को कितने % प्रयोग किया जाता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की Related Keyword Density का use Focus Keyword Density से कम किया जाए। 

आपको Blog Post में Related Keyword Density का use 0.2% से 0.5% के बीच ही करना चाहिए। इसका सही से प्रयोग न होने पर Blog Post का visitors पर बुरा असर पड़ सकता है तथा Traffic भी कम हो जाता है।

7. Focus Keywords को अपने पोस्ट की First image के Alt Tag में Add करें

Alt Tag क्या है? यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं। यह On Page SEO का महत्वपूर्ण भाग है इसको Alternative Tag भी कहते हैं। जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया है की alt tag का प्रयोग Image SEO के लिए भी किया जाता है जिससे Google Image को समझ सके और rank करा सके| लेकिन यह बहुत जरूरी है की Alt Tag में Focus Keyword का use किया जाये। 

8. Blog Post में अपने Keywords के Synonyms Words use करें

हम जब भी कोई Blog Post तैयार करते हैं तो Focus Keyword और Related Keyword का जरूर use करते हैं लेकिन focus और related keyword के साथ साथ इन keyword के Synonyms का use करना भी बहुत जरूरी है। जिससे Stuffing नहीं होती तथा Ranking में मदद मिलती है। इनका use करके हम अपने Blog Post पर Traffic को बढ़ा सकते हैं। जैसे On Page SEO को On Site SEO भी कह सकते हैं।

9. अपने Blog Post के Meta Description में Focus और Related Keywords को add करें

Meta Description एक HTML code होता है जिसमें आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की पूरी जानकारी को कुछ चंद लाइन्स में describe करना पड़ता है| यह On Page SEO का  एक महत्वपूर्ण भाग है। इस Meta Description में हमें अपने Blog Post के Focus और Related Keywords को लिखना भी बहुत जरूरी है क्योंकि Internet users Description को देख कर भी Post पर Visit करते हैं क्योंकि उनको उस Blog Post के बारे Short में पता चल जाता है। 

10. एक Paragraph लगभग 25 से 35 words तक का ही करें

यदि आप Blog Post लिखते हैं, तो आपको पता होगा की छोटे पैराग्राफ बड़े पैराग्राफ की तुलना में पढ़ने में ज्यादा आसान होते हैं और इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ती है| कैसे? जब पैराग्राफ की length छोटी होती है तो Google और reader दोनों के समझ में आता है और जब समझ में आएगा तो जाहिर सी बात है की reader आपके content के साथ जुड़ पायेगा| जिससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग अपने आप ही बढ़ जाएगी|

11. जरुरी Words को Bold कर दें

जब हम कोई Blog Post बनाते हैं तो हमें उस पोस्ट के Important Words को Highlight करना बहुत जरूरी है। Words को Highlight करने के लिए हम उन Important Words को Bold या फिर Italic कर सकते हैं। जिससे visitors का ध्यान उन महत्वपूर्ण words की Attract हो सके। ज्यादातर bloggers keywords को ही bold या italic करते हैं जिससे Blog Post में ज्यादा निखर कर आ सके| 

12. जितना हो सके अपने Blog पोस्ट में Internal और External Links add करें

Internal और External linking एक hyperlink होते है जिसका प्रयोग आपको अपनी वेबसाइट में करना होता है| Internal linking आपके website के किसी दूसरे blog post को redirect करती है जिसमें उससे related information पहले से दी होती है| वही External linking किसी और वेबसाइट को redirect करती है जहाँ से आपने अपने पोस्ट के लिए कुछ information collect की है |

ये दोनों ही links बहुत महत्वपूर्ण होते है जो आपकी competitor वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट को outrank करने में मदद करता है क्योंकि Google समझता है की आपने अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए काफी ज्यादा रिसर्च किया है| 

13. अपने Content के Title को Header Tags में बाँट दें

Header Tag क्या है? Header Tags का प्रयोग किसी भी blog post के कंटेंट को headings और sub headings में बाटने में किया जाता है|जिससे reader और Google दोनों को आपके ब्लॉग को पढ़ने में आसानी होती है| ये Header Tag H1 से H6 तक होते हैं और Headings के Importance के हिसाब से Add किये जाते हैं।

जैसे Title आपका H1 heading होता है और Sub Headings की Importance के हिसाब से H2 से H6 तक use करना चाहिए। हम जितना अच्छे से Heading Tag का use करेंगे हमारा Blog Post उतना ही ज्यादा Attractive बन जायेगा जिससे Visitors पर इसका अच्छा Impression पड़ेगा और वह इसे अच्छे से समझ सकेंगे।

हमको इन Headings में Focus और Related Keywords का use भी अच्छे से करना है जिससे Google इसे आसानी से समझ सके जिससे रैंकिंग में सहायता मिले।

14. Post में Social शेयर Buttons को कैसे Add करें। 

क्या आप जानते हैं की Google search ranking में Social media एक जरुरी factor है इसीलिए अगर आप अपने blog post में social media buttons add करते हैं|

तो आपका reader उसे आसानी से आपने social media account पर share कर सकता है जिससे आपको 2 बहुत ही महत्वपूर्ण फायदे होते है पहला तो अगर कोई user उस link को देखता है तो उस पर क्लिक के chances बढ़ जाते हैं जिससे आपका traffic अपने आप बढ़ जायेगा| 

दूसरा Google के bots social media platforms पर posted links को analyze करके क्रॉल करते है जिससे आपके blog post की ranking काफी जल्दी हो जाती है|Social share buttons को add करने के लिए आपको Sassy social share plugin को Use करना चाहिए क्योकि ये WordPress के लिए बहुत अच्छा माना जाता है|

15. High CTR के लिए आपने blog post का Meta Description और Title Eye-catchy बनायें

अगर किसी भी blog post का CTR बढ़ता है तो समझ लीजिये की उसकी ranking बढ़ने वाली है| क्योंकि Google search ranking (SERP) में CTR की एक अलग ही जगह है जिससे Google किसी भी website को rank करता है|

और अगर आपको अपना blog post Google में top पर rank करवाना है तो आपको सबसे पहले अपने पेज का CTR बढ़ाना पड़ेगा| CTR कैसे बढ़ाये? इसी के लिए तो आपको अपने blog post का meta description और title eye catchy रखना होगा|

16. Page Speed में सुधार करें

जितने समय में आपका पूरा webpage load हो जाता है उसे page speed कहते है| जो On Page SEO का बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है आपको जितना हो सके उतना अपने webpage load को फ़ास्ट करना होता है|

जिसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर सबसे हल्का वाला theme जैसे Generatepress को install करना चाहिए और उसके बाद सारे फालतू के plugins और codes को हटाना देना चाहिए|ऐसा करने से आपकी वेबसाइट के साथ आपके वेबपेज की स्पीड भी बहुत बढ़ जाएगी|

17. वेबसाइट की Bounce Rate को सुधारें

जब कोई visitor आपकी website की link पर click करके आपकी वेबसाइट पर आता है और बिना कुछ पढ़े ही back हो जाता है तो उसे Bounce Rate कहते हैं| इसे Single Page Session भी कहते है जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर काफी ज्यादा असर डालती है|

क्या आप जानना चाहते हैं की एक आम website का कितना bounce rate होना चाहिए? नहीं, चलिए मै आपको बताता हूँ, एक आम Website का Bounce rate 41% से 55% के बीच में होना चाहिए|

Google उसी वेबसाइट को SERPs में ऊपर ranking देती है जिसका bounce rate सबसे ज्यादा कम होता है क्योंकि इससे Google को यह पता चलता है की इस वेबसाइट पर ज्यादा quality content है जिसमें reader का ज्यादा interest है|

तो चलिए अब on page seo और off page seo में अंतर को समझते हैं|

Difference Between On Page And Off Page SEO In Hindi

On Page और Off Page दोनों ही SEO के Important भाग हैं। ये दोनों ही Website पर Traffic लाने और Google पर rank करने में मदद करते हैं, लेकिन यह दोनों एक दूसरे से बहुत Different हैं। इन दोनों के Difference को जानने के लिए On Page और Off Page SEO को अलग अलग समझना होगा, तो चलिए देखते हैं On Page SEO Off Page SEO से कैसे Different है।

On Page SEO को Blog Post लिखते समय Use करते हैं|Off Page SEO को Blog Post Publish होने के बाद Use करते है|
On Page SEO का Use Blog Post को Optimize करने के लिए करते हैं|Off Page SEO का Use Website को Promote करने के लिए करते है|
On Page SEO में Internal तथा External Link की बहुत Importance होती है|Off Page SEO में Backlinks की बहुत Importance होती है|
Post में Keywords के Synonyms को use करना चाहिए।Off Page SEO में Domain Authority का Use करना चाहिए|
On Page SEO में Header tag H1 से H6 तक होते हैं।Off Page SEO में Domain Authority score 1 से लेकर 100 तक हो सकती है|
Social Share Buttons को Add करना बहुत Important है|Brand Building, Backlink और Domain Authority से भी ज्यादा Important है|
Focus और Related Keywords को Post के tittle और Sub Heading में use करें।Off Page SEO में Social Bookmarking बनाये|
On Page SEO में Image Optimization करते है|Off Page SEO में Article submission करते है|
On Page SEO में Website loading speed तेज होती है|Off Page SEO में Documents share किये जाते है|

निष्कर्ष: On Page SEO क्या है

जैसे कि अभी आपने जाने की On Page SEO क्या है और On Page SEO का प्रयोग कैसे करते है? On Page SEO का प्रयोग आपकी website पर कंटेंट को लिखते समय होता है| जिसमें कई techniques को शामिल किया जाता है | वैसे तो सभी techniques SEO के लिए बहुत जरुरी है पर On Page का इसमें अलग ही स्थान है| On Page SEO करते समय आपको अपने content को बारीकी से analyze करना पड़ता है जिससे ranking में काफी मदद मिलती है|

अगर आपको Off Page और technical seo अच्छे से नहीं आता तो चल जाता है पर आपको On Page SEO अच्छे से आना चाहिए| जिसके लिए आप मेरे द्वारा provide किये कए इस check list को follow कर सकते है| मैंने लगभग 80 से 90% on page seo के लिए महत्वपूर्ण techniques के बारें में बताया है जो जरूर आपकी मदद करेगी|

FAQ: On Page क्या है (What Is On Page SEO In Hindi)

दिन पे दिन SEO बहुत मुश्किल होता जा रहा है जिसकी वजह से काफी bloggers को मुश्किल हो रही है| इसीलिए मैं On Page से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का में जवाब देने जा रहा हूँ जो ज्यादातर bloggers के मन में उठते हैं|

Q1. Google पर किसी भी post को rank करने में कितना समय लगता हैं?

Top bloggers के अनुसार, अगर आप अपने blog post के On Page SEO को अच्छे से optimize करते हैं तो लगभग 3 से 6 महीने में आपका पोस्ट अच्छे से रैंक करने लगता है| अब बहुत से bloggers के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की कुछ articles तो index होने के कुछ दिनों के बाद ही Google के टॉप 10 results में रैंक करने लगते हैं|

तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा की अगर आप किसी high competition keyword पर आर्टिकल लिखते हैं तो इतनी जल्दी रैंकिंग के कोई chance ही नहीं है| लेकिन अगर आपने किसी ऐसे keyword को target किया है जिसका competition score 0 या 1 है तो Google पहले आपके article को रैंक करके check करेगा की reader का आपके article में interest कितना हैं| और फिर उसी के हिसाब से आपकी सर्च रैंकिंग घटाएगा या बढ़ाएगा|आशा करता हूँ कि अब आपको समझ में आ गया होगा की On Page SEO क्या है|

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

Additonal discount code:- SEOPAVAN

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here