Website Cookies क्या होता है ; Best Plugin

आपने Internet use करते समय कभी न कभी Cookies के बारे में तो देखा ही होगा क्या आपको पता है Cookies क्या है? क्या आप यह जानना चाहते हो कि Website Cookies क्या होता है? HTTP cookie kya hai? cookies की परिभाषा, Internet Cookies kya hai? तथा website cookies meaning क्या है? तो यह Article आपके लिए ही है। 

RFC 2109 फरवरी 1997 के अनुसार, कोई भी Website किसी Third Party Cookies का प्रयोग अपनी Website में User के Data को Store करने के लिए करता है तो उसे User को यह दिखाना होता है कि वह उससे जुडी जानकारी का प्रयोग कर रहा है। इसके लिए User के Device की Screen पर एक Notification आता है जिसे User अपनी मर्जी से Allow कर सकता है।

Website Cookies Kya Hota Hai

मैंने इस Article में Website Cookies के प्रकार और यह कैसे काम करता है, तथा इसके लिए Best 5 Plugins कौन से हैं इन सबके बारे में पूरी जानकारी दी है। आप इस Article को पढ़कर आसानी से समझ जाओगे कि Website Cookies kya hota hai तो चलिए समय को Important मानते हुए Point पर चलते हैं। 

Website Cookie क्या है?

Website Cookie, जब आप किसी Browser के द्वारा किसी Website पर Visit करते हो और अगर उस Website पर Cookies Enable है तो आपकी Screen पर Cookies का एक Notification आएगा जब आप उसे Allow कर देते हो तो उस Website पर आपके द्वारा कितना Time Spend किया गया, आपने उस Website पर क्या क्या Search किया, किस किस Web Page को Open किया है तथा Keyword से लेकर Password तक की सारी Information को वह Browser आपके Device में एक txt File के रूप में Save कर देता है। 

इस txt File को ही Website Cookie कहा जाता है। इससे आपको यह फायदा होता है कि जब आप फिर से उस Website पर Visit करते हो तो वह Website पहले के मुकाबले Fast Load होने लगती है तथा आपके द्वारा Website पर किये Searches की Information के हिसाब से आपको Ads भी दिखाए जाते हैं। इस तरह यह आपके लिए उपयोगी भी साबित होती है। 

जब आप अपने Browser की History को Delete करने जाते हो तो वहां आपको Cookies and Other Site data का Option मिल जाता है अगर आप  Cookies को Delete कर देते हो तो आपके Browser का Size कम हो जाता है। अब तो आप समझ गए होंगे कि Website Cookie kya hota hai चलिए अब जानते हैं कि इसके कितने प्रकार होते हैं। 

Website Cookies के प्रकार 

जब आपने यह जान लिया है कि Website Cookie क्या होता है? तो आपको इसके प्रकारों को भी जान लेना चाहिए। इन Website Cookies को 4 भागों में बाँटा गया है। जो इस प्रकार हैं ;

1. सेशन कुकीज (Session Cookies)

2. परसिस्टेंट कुकीज (Persistent Cookies)

3. एचटीटीपी ओनली कुकीज (HTTP Only Cookies)

4. सिक्योर कुकीज (Secure Cookies)

Website Cookies कैसे काम करता है

क्या आपको पता है Website Cookies को Save करने से Visitors और Website दोनों को फायदा होता है अगर नहीं जानते तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Website Cookie कैसे काम करता है। जब आप किसी Website पर Visit करते हो तो आपके Browser में Cookies Save हो जाती हैं। 

जिससे Website को आपके बारे में Information मिल जाती है कि आपको किस चीज में Interest है जब आप फिर कभी उस Website पर Visit करते हो तो आपको उस Information के हिसाब से ही Result Show होता है। चलिए मैं आपको Example के द्वारा समझाता हूँ।  

Example ; जब कोई व्यक्ति Amazon Website पर Mobile Phone Search करता है और फिर किसी Brand का Name डालकर सर्च करता है जैसे Samsung Mobile Phone और फिर वह अपने किसी काम की वजह से उस Website से Exit हो जाता है। 

फिर वह व्यक्ति जब कभी उस Website पर Visit करता है तो उसे Samsung का Phone ही Amazon के Front Page पर Show होता है जिस Rate में उसने Search किया था और वह Website भी Fast Load होती है। 

इसके अलावा जब आप किसी और Website पर जाते हो तो Google आपको उस Search से Related Ads भी दिखाता है। आपने Facebook, Youtube आदि पर भी Google Ads के ऐसे Ads को जरूर देखा होगा। अब आप समझ गए होंगे कि Website Cookies कैसे काम करता है। 

> SEO क्या है?
> External Links क्या हैं?
> Off Page SEO क्या है?
> Anchor Text क्या है?

Best 5 Plugins For Website Cookies 

अगर आपकी कोई Website है और आप भी अपनी Website पर Cookies को Enable करना चाहते हो तो आप Plugin की Help से बहुत ही आसानी से ऐसा कर सकते हो। यहाँ नीचे मैंने Best 5 Plugins के नाम बताये हैं जिनमें से आप किसी भी Plugin का use करके अपनी Website पर Cookies को Enable कर सकते हो। ये Plugins इस प्रकार हैं ;  

  • Cookie Consent by Securiti.ai
  • Cookie Notice By dFactory
  • Cookie Law Info
  • EU Cookie Law
  • Italy Cookie Choices 

जब आप Plugin का use करके अपनी Website पर Cookies को Enable करते हो तो आप अपनी Website के Important Pages में भी इसके बारे में Information दे सकते हो। 

जिसके द्वारा आप अपने Visitors को बता सकते हो की हम आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखेंगे और इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा तथा सभी नियम व शर्तें बता सकते हो जिससे Visitors को आपकी Website पर Trust हो जाता है। इससे आपकी Website पर Traffic Increase होने के Chances भी होते हैं। 

निष्कर्ष ; Website Cookies क्या होता है 

मैं आशा करता हूँ कि आपने मेरे इस Article को ध्यान से पढ़ लिया होगा और अच्छे से समझ लिया होगा कि Website Cookie kya hota hai? cookies क्या है? कुकी चालू करें, web cookies kya hai, Internet Cookies kya hai? 

मैंने अपने इस Article में Website Cookies के प्रकार तथा Website Cookie कैसे काम करता है ये भी बताया है। इसके साथ ही मैंने Best 5 Plugins के बारे में भी बताया है जिनकी मदद से आप अपनी Website में आसानी से Cookies को Enable कर सकते हो आदि के बारे में जानकारी दी है।   

ये Cookie Files आपके Device में ज्यादा Storage नहीं घेरती है क्योंकि इनकी File का Size 4 KB से भी कम होता है। इनकी वजह से Visitors के Time और Data दोनों की बचत होती है। 

जब कभी Visitors किसी Website पर Login करते हैं तो उस Website पर Cookie Enable होने की वजह से जब Visitors Cookies को अपने Browser में Allow कर देते हैं तो उनकी अन्य जानकारी के साथ ID भी Save हो जाती है जिससे फिर कभी वे उस Website पर जाते हैं तो उन्हें फिर से Password डालने की जरूरत नहीं पड़ती है Login पर Click करते ही Login हो जाती है। 

अगर आपको मेरा यह Article थोड़ा सा भी Helpful लगा हो तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ Share कीजिये और यदि कोई बात आपको समझ न आयी हो तो Comment कर सकते हो।   

FAQ ; Website Cookies क्या होता है 

मैंने Internet पर Research करते समय देखा कि Website Cookies kya hai? से Related लोगों को बहुत सी Problems और Questions थे जिसमें से मैं अपने इस Article में कुछ Important Questions के Answer देने की कोशिश करूंगा। जो इस प्रकार हैं ;

Q.1 क्या Cookies का प्रयोग करने पर आपकी Website Slow बन जाती है?

Ans. हाँ यह बात बिलकुल सही है कि Cookies का प्रयोग करने पर Website Slow हो जाती है लेकिन इतनी ज्यादा भी Slow नहीं होती जिससे Ranking पर कोई प्रभाव पड़ सके क्योंकि Cookies का Size ज्यादा नहीं होता है। हाँ आप Website के Unnecessary Data को Remove कर सकते हो जिससे Website की Loading Speed पर ज्यादा प्रभाव न पड़े।

Q.2 क्या Cookies का प्रयोग किया जाना चाहिए?

Ans. हाँ Cookies का प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि इससे आप Website पर आने वाले Visitors को Track कर सकते हो कि किस Web Page पर कितने Visitors आये, किस Visitor ने कितना Time Spend किया, क्या क्या Search किया गया आदि तथा अन्य बहुत सी Information मिल जाती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि Cookies का प्रयोग किया जाना चाहिए।

Q.3 क्या Cookies को Reader से छुपाना चाहिए?

Ans. नहीं आपको Cookies के बारे में Readers से नहीं छुपाना चाहिए। आपको अपनी Website के Important Pages में इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि आपकी Personal Information को हम सुरक्षित रखेंगे हमारा उद्देश्य बस आपके Interest के हिसाब से आपको सुविधा प्रदान करना है। ऐसा करने से Visitors का आपकी Website पर Trust बढ़ेगा जिससे Traffic भी Increase होता है।

इन्हें भी जाने ;

> On Page SEO क्या है?
> CTR क्या है?
> Technical SEO क्या है?
> Bounce Rate क्या है?

1 thought on “Website Cookies क्या होता है ; Best Plugin”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies