WordPress Yoast SEO Plugin को On-page SEO के लिए इस्तेमाल करने का तरीका

WordPress Yoast SEO Plugin को On-page SEO के लिए इस्तेमाल करने का तरीका

आज के समय में पैसा कमाने के बहुत से तरीके देखे जा सकते हैं ऐसे में जो सबसे मशहूर तरीका माना जा रहा है वह अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उस पर पोस्ट करके गूगल के जरिए रैंक करवाने के बाद पैसा कमाना है। ब्लॉग बनाने के लिए आज के समय में वर्डप्रेस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे आसानी से Yoast SEO  के जरिए अपनी वेबसाइट को गूगल में जल्द ही लैंड करा लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें जल्द ही पैसे कमाने का एक नया जरिया मिल जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से Yoast SEO प्लगइन को ऑन पेज SEO के लिए सही तरीके से इस्तेमाल करके आप उससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Yoast SEO को वर्डप्रेस में इंस्टॉल करने का तरीका

आज के समय में Yoast SEO Plugin वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए सबसे नया और आधुनिक तरीका है जिसका इस्तेमाल निम्नलिखित चरणों में किया जा सकता है:-

  • Yoast SEO plugin के इस्तेमाल हेतु सबसे पहले आपको वर्डप्रेस ब्लॉग इंस्टॉल करना होगा। उसे इंस्टॉल करने के बाद आप जिस तरह का ब्लॉक तैयार करना चाहते हैं उसे पूरी तरह से सारी आवश्यक जानकारी भरकर कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।
  • उसके बाद जब आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट पूरी तरह से बंद कर तैयार हो जाए तब वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर जाकर Plugin पर क्लिक करें।
  • Plug-in पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपको Add new पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद Plugin का ऑफिशियल पेज आपको सामने नजर आएगा।
  • उसके बाद आपको उस पेज पर Yoast SEO के लिए सर्च करना होगा जहां पर आपको उससे जुड़ी सभी जानकारियां पेज पर नजर आएंगी।
  • उन सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि वह Yoast SEO का आधुनिक वर्जन है उसको जानने के बाद आप उसे इंस्टॉल कर लीजिए।
  • जब Yoast SEO का आधुनिक वर्जन आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में इंस्टॉल हो जाए तब उसके बाद उसे आप एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • उसके बाद सभी प्रकार की सेटिंग को करने के बाद आप अपने वर्डप्रेस के प्रत्येक ब्लाक में Yoast SEO लगा सकते हैं।

Yoast SEO का कैसे इस्तेमाल करें?

Yoast SEO को वर्डप्रेस थीम में इंस्टॉल करने के बाद आपको आपके हर ब्लाक के नीचे एक Yoast SEO का बॉक्स नजर आएगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प इस प्रकार नजर आएंगे:-

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

Additonal discount code:- SEOPAVAN

  • आपको टाइटल के लिए एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें आप अपने ब्लॉग का टाइटल वहां पर लिख सकते हैं।
  • आपका पूरा ब्लॉग आप ब्लॉग के बॉक्स में लिखकर पूरा सेटअप कर दीजिए।
  • ब्लॉग से संबंधित इमेजेस भी वहां पर अच्छी तरह से कंटेंट के बीच में और जहां पर आवश्यकता है वहां पर लगा दे।
  • उसके बाद इंटरनल और आउट बाउंड लिंकिंग भी अच्छी तरह से सब कुछ सेटिंग कर दें।
  • उसके बाद Yoast SEO के बॉक्स में जाकर मेटा डिस्क्रिप्शन के बॉक्स में मेटा डिस्क्रिप्शन ऐड करें उसके बाद जो कीवर्ड आप गूगल में रैंक करवाने के लिए डालना चाहते हैं उन कीवर्ड्स को भी वहां पर डालें।
  • जब आप सब कुछ अपने ब्लॉग में डाल देंगे तब वह आपको SEO के जरिए बताएगा कि आपका ब्लॉग अच्छा है या फिर नहीं।
  • ब्लॉग को एनालिसिस करके उसके बारे में संपूर्ण जानकारी Yoast SEO द्वारा आपको मिल जाएगी कि आपके ब्लॉग में कुछ कमी है या नहीं। उनके अनुसार वहां पर आपको कुछ रंग दिखाई देंगे जैसे लाल, संतरी या हरा।

Yoast SEO में ब्लॉग एनालिसिस का तरीका

ब्लॉग एनालिसिस करने के बाद जब आपको वहां पर तीन अलग-अलग रंग के डॉट नजर आएंगे तो उनके क्या मतलब होते हैं आइए जानते हैं:-

  • लाल डॉट:- यदि वहां पर आपका पूरा कंटेंट डालने के बाद Yoast SEO के अंदर लाल डॉट नजर आता है इसका मतलब आप के कंटेंट में कुछ सुधार करने की आवश्यकता है जिनका पूरा ब्यौरा आपको लाल डॉट पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगा।
  • संतरी डॉट:- यदि आपको Yoast SEO के अंदर संतरी कलर का डॉट नजर आता है तो आप समझ लीजिए कि आपका कंटेंट कुछ मायने में तो सही है लेकिन उसमें अब भी कुछ सुधार करने की आवश्यकता है। संतरी डॉट पर क्लिक करने के बाद जो कमी आपके कंटेंट में होगी वह आपको वहां पर दिख जाएगी।
  • हरा डॉट:- Yoast SEO में हरा डॉट दिखाई पड़ने पर समझ लीजिए कि आपका कंटेंट बहुत ज्यादा बढ़िया है। इसमें आपको किसी भी तरह के बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।

Yoast SEO के अन्य फैक्टर

  • Keyword density
  • Meta description
  • Number of words
  • कीवर्ड का फर्स्ट पैराग्राफ में आना
  • कीवर्ड को हेडिंग टैग में जरूर इस्तेमाल करें
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि आपने यह कीवर्ड पहले कभी यूज किया है या नहीं।
  • मेटा डिस्क्रिप्शन में भी आपका कीवर्ड होना बेहद आवश्यक है।

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आप अपने कंटेंट को Yoast SEO Meta box में मौजूद Snippet preview के जरिए अपना ब्लॉग देख सकते हैं कि वह सर्च इंजन में कैसा डिस्प्ले होकर रीडर्स को नजर आएगा। यदि आपको कुछ भी सही नहीं लगता है तो आप उस विकल्प में जा कर क्लिक करके उसे तुरंत एडिट कर सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको उसमें एक Permalink नजर आएगा जो आपकी पोस्ट का लिंक होगा। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिस को सही तरीके से अपनाने पर आप आसानी से अपने कंटेंट के लिए On-page optimize बना पाएंगे और आसानी से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को गूगल में रैंक भी कर पाएंगे।

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

Additonal discount code:- SEOPAVAN

- Advertisement -

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

Additonal discount code:- SEOPAVAN

Best Hosting Deal

Additonal discount code:- SEOPAVAN

Latest articles

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here