इस article को लिखने का मेरा मकसद यह है की आप मेरे Free Blog Review को और detail में जान पाए| अगर आप मेरे blog पर पहली बार आये हैं तो आपको मै बता दूँ की January 2021 में मैने एक resolution लिया था| वो resolution ये था कि मै 100 Blogs का free review करूँगा|
मेरा ये Free Blog Review उन bloggers के बहुत काम आने वाला है जो अपने blogging के future को लेकर serious है| जिनके लिए blogging बहुत ज्यादा importance रखता है| अगर आप blogging को एक शौकिया तौर पर लिखते है तो आप मेरा ये article जरूर पढ़े| क्योकि इससे आपको अपने आगे के future के लिए काफी motivation मिलेगा|
एक बात और मै आपसे जानना चाहूँगा की क्या आप अभी एक blog बनाने की सोच रहे हैं और उसके लिए best hosting की तलाश में हैं? अगर हाँ, तो मेरे इन दोनों articles से idea ले सकते हैं:
Blog कैसे बनाए?
Hosting क्या है?
ये दोनों ही article आपकी बहुत help करेंगे|

सिर्फ शौकिया तौर पर लिखे गए article से आप अपने लिए झोपड़ी तो बना सकते हैं लेकिन महल नहीं| महल बनाने के लिए आपको अपने blogging पर focus करना होगा और मेरा साथ जुड़े रहना होगा| क्योकि ऐसा करने से आपको बहुत फायदा होने वाला है|
अगर आप जानना चाहते है की वो फायदा क्या है तो आपको इस article को आखिर तक पढ़ना होगा तभी आपको इसका लाभ मिलेगा|
About Blog Review Series
जैसे की अभी मैने आपको बताया की मैने Free Blog Review का संकल्प लिया है और अपने इस blog review series में, मैने अब तक 12 blog review complete कर लिए हैं| अगर आप जानना चाहते है की मै किस प्रकार blog review कर रहा हूँ तो ये जानने के लिए आप मेरे YouTube channel Learn And Earn With Pavan Agrawal पर visit कर सकते है|
यहाँ मै आपको एक जरुरी बात बताना चाहूँगा की जब इस series को मैने start किया था तब मुझे इतना अंदाजा नहीं था की यह इतने बड़े level तक जायेगा| लेकिन आप सभी bloggers और मेरे channel के viewers से इतना support मिला और आप सबने इतने भरोसा दिखाया है उसके लिए मै आपका धन्यवाद करना चाहूँगा|
जब मैने इस series को start किया तब से लेकर अब तक मेरे पास लगभग 3 thousands entries आ चुकी है अपना blog review करवाने के लिए, और ये entries दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही हैं| जिससे मुझे इसके filtration में काफी problem हो रही है|
मैने अपने इस blog review series में पाया की बहुत से bloggers ऐसे हैं जो channel पर अपना blog review नहीं करवाना चाहते वो मुझसे personally advise और information लेना चाहते है| ऐसे bloggers के लिए मैने एक solution निकाला है| वो solution क्या है उसके बारे में मैने नीचे detail में बताया हुआ है|
एक बात मै आपको बताना चाहूँगा की मैने blog review का संकल्प तो ले लिया पर जब मैने blog review करना start किया तो मुझे और मेरी team को काफी सारी problems face करनी पड़ रहीं थी जिसमे से सबसे बड़ी problem थी सामने वाले blogger का voice ठीक से record न हो पाना|
जी हाँ, ये problem हमें इसलिए हो रही थी क्योकि channel पर blog review करते time voice को एक WAV format में चाहिए होता है| अब आप सोच रहे होंगे की wav format क्या होता है तो उसके लिए मै आपको बता दूँ की यह एक प्रकार का Audio format है जो आवाज को एक तरंग के रूप में दिखाता है| इससे voice की clarity बहुत अच्छी आती है| इस voice clarity के लिए मुझे bloggers से उसके mobile device में जानना होता है| फिर mobile के model के हिसाब से उसे setting समझानी होती है जिसमे बहुत time waste होता है|
इस समय को बचाने के लिए मैने एक form create किया है| इस form के बारे में सारी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी| इस form से ये फायदा होगा की मेरा जो productive hours हैं उसमे मै आपके लिए और new new ideas लेकर आ पाऊँगा|
Benefits Of Blog Review Series
इस blog review series को start करना का मेरा main motive था की आप अपने blog के बारे में अच्छे से जान पाए| According to me आप blog लिखने में जो mistakes कर रहे हैं उन्हें ठीक कर पाए|
और ऐसा हो भी रहा है जिन bloggers का blog review मै कर रहा हूँ उनको बहुत सारे फायदे मिल रहे हैं जिसमें से 4 फायदे प्रमुख है:
- पहला फायदा ये है की जो bloggers मुझसे अपने blog का review करवा रहें हैं उनके blog में कोई कमी होती है या फिर वे कोई mistake कर रहे होते हैं तो वे bloggers अपनी mistakes को सुधार सकते है|
- दूसरा फायदा ये की जिन bloggers का मै अपने channel पर blog review कर रहा हूँ उनके blog को fame भी मिल रहा है|
- तीसरा फायदा की जिन bloggers का blog review किया जा रहा है उनको मै अपनी तरफ से 1 साल की Premium Hosting free में दे रहा हूँ|
- इसके साथ ही मै उन bloggers को Web Mentions भी provide कर रहा हूँ|
क्या आप जानते है की मै अपने blog review series देखने वाले audience को Goodies provide करने वाला हूँ? नहीं जानते तो कोई बात नहीं मै आपको बताता हूँ जी हाँ, ये बिल्कुल सच है|
इसलिए यदि आप मेरे YouTube channel पर जा कर मेरे blog review series को देखते हैं और उसमें comment करते हैं तो मै आपको goodies दूँगा| एक बात आपको मै यहाँ clear कर दूँ की मै blog review के हर video से किन्हीं 5 comments को select करूँगा और उनसे contact करूँगा|
ये contact में Zoom के जरिये भी कर सकता हूँ या direct call करके या Email के द्वारा कर सकता हूँ| अगर आप मेरे blog review series को देखते है तो इससे आपको फायदा ही फायदा होने वाला है|
New Selection Criteria
अगर आप real में अपने blogging future को लेकर एकदम focused है तो आपको नीचे बताए गए form को जरूर fill करना चाहिए क्योकि इस form को fill करने के बाद आप मुझसे और मेरी team से connect हो पाएँगे|
एक बात मै आपसे जानना चाहूँगा की क्या आपका ब्लॉग Google के SERP के first page पर rank नहीं कर पा रहा है जिससे आपकी website पर traffic भी नहीं आ रहा है? अगर हाँ, तो इससे आपको demotivate होने की जरूरत नहीं है| बहुत से bloggers ऐसे हैं जिनके साथ भी यही problems हो रही हैं|
क्या आप जानते हैं की जब एक demotivate person,10 motivate लोगों से connect होता है तो वह उन सब से मिलकर खुद भी motivate हो जाता है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैने एक ऐसी community बनाने का निश्चय किया है जो world की most interactive और learning community होने वाली है| इस community को मै micro level पर assemble करूँगा|
इस new selection criteria में, मै 20-20 bloggers की एक team बनाऊँगा और उस team से जो blogger सबसे अच्छा हो होगा उसे captain बनाया जायेगा| Captain वही होगा जिसमे दूसरे bloggers को साथ लेकर चलने की समझ हो, जो bloggers को motivate करें, समय समय पर उनसे interact करें|
उस community का captain direct मुझे बात कर सकेंगे| इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है की Captain बनाने के लिए बाकी के bloggers से competition नहीं करना है, बारी बारी से सभी को Captain बनाया जायेगा|
इसके साथ ही आपको ये चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है की अगर आपका blog review channel पर नहीं हुआ तो आपको इस community का हिस्सा बनने में कोई दिक्कत होगी ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला| आप form को fill करने के बाद बड़े आराम से इस community का हिस्सा बन सकते है|
Form To Be Filled with link
अब मै आपको बताता हूँ की आप Form को कैसे fill कर सकते हैं| Form को fill करने के लिए आप इस link पर click करें|
Blog Review Selection Criteria
Step By Step Process
जब आप इस लिंक पर click करेंगे तो आप कुछ इस प्रकार का देखने को मिलेगा| Form का नाम है Blog Review Selection Criteria|

इस Form में सबसे पहले आपको Email Section को fill करना है| जिसमे आपको अपना Email ID डालनी है| याद रहे की Email ID correct होनी चाहिए क्योकि इसी से आगे बातचीत होगी|

इसके बाद आपको अपना नाम लिखना है|

फिर आपको अपनी age बतानी है|

अगर आपके पास कोई alternative email id तो उसे इस जगह fill कर दें|

उसके बाद अगर आपके पास blog की link है तो इसे इस जगह fill कर दें| अगर link नहीं है तो आप यहाँ “नहीं हैं” लिख दें और आगे बढ़ जाए|

उसके बाद आपको ये बताना है की आपका blog किस platform पर है| अगर Blogger पर है तो blogger पर tick करें, WordPress पर है तो उस पर tick करें, अगर अन्य किसी platform (जैसे Bing) पर है तो उस पर tick करें| यदि किसी भी platform पर नहीं है तो “Nahi Hai” पर tick करें|

अगर आप अपने YouTube Channel का review कराना चाहते है तो आप अपने channel का link को इस जगह paste कर दें| यदि कोई YouTube channel नहीं है तो “नहीं है” लिख दें|

आपको अपना Phone no. जरूर mention करना है क्योकि इसी के जरिये आगे आपकी मुझे बातचीत हो पायेगी| इसलिए आप अपना वही No. देना हो जिसे आप currently use कर रहे हैं|

इसे करने के उपरांत आपको अपने blog की age डालनी है मतलब आपको बताना है की आपको blog start किये हुए कितना time हो गया है|

अब आपको बताना है की आपके Blog की Niche क्या है उदहारण के लिए Food, Fashion, Travel, Digital Market आदि| जो भी Niche है वो आपको बताना है|

इस जगह आपको बताना है की अब तक आपने अपने Blog में कितने Post Publish किये हैं|

जैसे की मैने आपसे पहले ही कहा की बहुत से bloggers अपने blog का review नहीं करवाना चाहते है| अगर आप भी अपने blog का review नहीं कराना चाहते है तो आपको “No” पर tick करना है| अगर आप review कराना चाहते है तो आपको “Yes” पर tick करना है|

इस section में आपको बताना है की आपके पास कौन सा phone है मतलब आपके phone का model किस company का है जैसे Realme या Oppo आदि|

अगर आप blogging के साथ साथ कही job भी कर रहें है तो आपको “Yes” पर tick करना है और अगर job नहीं कर रहे only blogging पर ही focus कर रहे है तो आपको “No” पर click करना है|

अब आपको बताना है की Online काम करने से आपकी कितनी earning हो जाती है|

Last में आपको बताना है AdSense Approval के बारे में अगर आपके blog पर AdSense approved हो गया है है तो आपको first पर tick करना है, अगर AdSense approved नहीं हुआ है तो आपको आपको Second No tick करना है| अगर आपने AdSense के लिए apply ही नहीं किया है तो आपको third no पर tick करना है और यदि आप AdSense के लिए apply ही नहीं करना चाहते है तो ये भी जरूर बताए|

इसके बाद आप अपने जो information fill की है उसे एक बार जरूर check कर लें| जो details आपने fill की है वे सब सही से fill हो गयी या नहीं| Check करने के बाद आपको उस form को “Submit” कर देना है|
जैसे ही आप Form को submit करेंगे वह तुरन्त मेरे पास आ जायेगा और इसी को देखकर मै आपसे contact करूँगा|
Dear Sir,
Maine Form Fill ker diya hai. Jo ki ADARSH PANDEY ke naam se hai. Please Review this Website and Check it.
Wow this is great initiative. I recently discovered your channel .
So nice sir you are great
Sir form ka link kahan hai. Plz let me know. Vo blog review wala form.
Hi Arun, form is in the post itself, please check and search form to be filled with Link
sir maine bhi form fill kr diya hai
Mera ek sawal hai Aapne Apne ek video mey Kaha that agar aap ek niche select karte ho toh unmey hi kaam kijiye.. multiple topic pe mat likhiye ..par Maine Aapke homepage mey Dekha toh Kavita, quotation, biography,yeh sab tha.Maine abhi abhi blog open Kiya hai par kuch BHI samaj mey Nahi aa Raha.Aap kuch suggestions dijiye. Please 🙏🙏
Hello Gurdeep, starting aapko ek niche se hi karna chahiye and then expand it agar wo niche main aapke keyword rank karne lage.