Hosting क्या होता है और इसे कहाँ से खरीदें?

दोस्तों आपने Hosting के बारे में सुना तो होगा लेकिन क्या आप जानते है की Exactly Hosting क्या होता है? जो Bloggers पहले से ही Blogging करते आ रहे है उन्हें तो पता ही होगा की Hosting क्या होता है? लेकिन जो New Bloggers जिन्होंने अभी अभी Blogging Start किया है उन्हें Hosting के बारे में अच्छे से पता ही नहीं होता है |

किसी भी Website चलाने के लिए Hosting की जरूरत होती है | आसान शब्दों में कहा जाये तो Hosting एक ऐसी प्रकिया है जो आपको World Wide Web पर अपनी Website को चलाने के लिए एक तरह से घर किराए पर देती है या आप अपने लिए घर खरीद भी सकते है |

Hosting kya hai

क्या आप चाहते है की आपकी Website Internet पर अच्छे से Run करे और आपको अपनी Website चलाने में कोई problem न हो | इस Article में, मै आपको Hosting के बारे में पूरी जानकारी दूँगा कि Hosting क्या होता है? Hosting कैसे करे? आप Hosting कहाँ से ख़रीदे? etc. तो ये Article आपके के लिए बहुत useful होने वाला है इसलिए इसके एक भी point को ignore मत करना | 

अगर आपने इसके एक भी Point को miss किया तो आपको Web Hosting ठीक से समझ में नहीं आएगी और जिसका result ये होगा की आप Blogging की दुनिया में पीछे रह जायेंगे तो चलिए सबसे पहले start करते है कि  Hosting क्या होता है?(Hosting kya hota hai)          

Hosting क्या होता है? (What is Hosting In Hindi)

Hosting किसी भी Website को Internet Server पर उस Website की applications को Store करने के लिए Space देता है | 

अगर आपने एक Website बनाने का decide किया है तो आपको ये तो पता ही होगा कि आप अपनी Website Publish कहाँ करोगे? माना कि आपने अपनी Website Internet पर Publish कर दी लेकिन क्या आपको लगता है की आपकी Website Run करेगी?हाँ, तो मै आपको बता दूँ की ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला क्योकि Internet Server बहुत बड़ा Server है जहाँ daily कई New Bloggers आते है और अपनी Website बनाते है | 

आपको भी अपनी Website चलाने के लिए Web server पर space की जरुरत होगी और वो space आपको किराए पर लेना होगा या खरीदना होगा मतलब आपको अपनी Website Run कराने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के लिए Hosting Purchase करना होगा | Online आपको बहुत से Web Hosting Organizations मिल जायेंगे जहाँ आप अपने Website के लिए एक अच्छा Hosting खरीद सकते है | 

क्या आप जानते है की Hosting के जरिये आप क्या क्या कर सकते है?नहीं, तो कोई बात नहीं मै आपको बताता हूँ Hosting के जरिये आप वेबसाइट के Files, Images, Important Data और assets save कर सकते है | एक बार Hosting Purchase करने के बाद आपकी Website बिना किसी रूकावट के Internet Server पर अच्छे से चलती है|                                           

Hosting क्यों जरुरी है?

अभी आपने जाना की Hosting क्या होता है?(what is hosting in hindi) अब मै आपको बताऊँगा की Hosting क्यों जरुरी है? 2021 में, किसी भी तरह के Business को grow करने के लिए एक अच्छे Website की Requirement होती है| उस Website से आप Online Business करके आप एक बढ़िया  Income generate कर सकते है लेकिन ये सब तब ही Possible है जब आपकी वेबसाइट के पास एक अच्छा Hosting होगा |

अधिकतर Bloggers को लगता है की Hosting सिर्फ Website के लिए ठीक होता है और इसका कोई Use नहीं है लेकिन आपको मै बता दूँ Hosting केवल Website के लिए ही जरुरी नहीं है बल्कि ये और भी बहुत से काम आता है| जैसे 

एक अच्छे Hosting से आप आपने Website की loading time speed को increase कर सकते है| Hosting के साथ आपको अपनी Website के लिए एक secure IP address (HTTPs) मिलता है जिससे आपकी Website safe रहती है और आपकी Website में जो Important Data होता है वो secure रहता है| इसे Secure Socket Layers (SSL) भी कहते है| 

क्या आपको पता है की आप Hosting से अपनी Website के लिए separate email और online accounts भी organized कर सकते है? नहीं तो मै आपको बताता हूँ Web Hosting Package में आपको अपनी website से email link का option भी मिलता है अगर आपका कोई Business है और उस purpose से आपने कोई वेबसाइट बनायीं है तो make sure आपकी Website और आपका email address लगभग मिलताजुलता हो | इससे आपके Visitors आसानी से आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकते है|     

> SEO क्या है?

> On Page SEO क्या है?

> Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

> Passage Indexing क्या है?

Hosting के प्रकार

जैसा की अभी आपने जाना की Web Hosting क्या होता है?(web hosting kya hota hai), Hosting का क्या काम होता है? अब जानते है Hosting के प्रकार के बारे में क्या आपको पता है कि Hosting कितने Type के होते है? वैसे तो 2021 में Web Hosting market के दुनिया में Hosting कई प्रकार के होते है लेकिन मै यहाँ आपको 5 प्रकार के Hosting के बारे में बताऊँगा जो की सबसे Main Hosting होते है|        

1. Shared Web Hosting

Shared Web Hosting सबसे common और cheap Web Hosting है| अगर आपने just new website बनायीं है तो ये आपके लिए सबसे best है इस Hosting के लिए आपको ज्यादा पैसे Pay नहीं करने पड़ते है जैसे कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की Shared Web Hosting में आप Web Hosting को share करते हो मतलब आप एक ही server पर दूसरे Website के साथ resources को share करते हो| 

क्या आपको पता है Web Hosting Providers अलग अलग Hosting के लिए कई तरह की योजनाए देता है? क्या हुआ नहीं समझ में आया कोई बात नहीं मै आपको बताता हूँ जैसे Hostinger पर आपको shared Web hosting की services 3 अलग अलग Hosting Plans के साथ मिलेगी | 

अगर आपका Business छोटा है मतलब का Business ज्यादा नहीं चलता और आपने Business का विस्तार करने के लिए एक website create की है या आपका Website entry level Website का है तो ये आपके लिए सबसे best solution है| 

Shared hosting में आप अपने कई client के साथ एक ही server पर अपनी Website के resources को share कर सकते हो | Resources जैसे computing Power, memory, diskspace और भी बहुत कुछ उदाहरण के साथ मै आपको समझता हूँ|

यदि आपने किसी apartment में कोई room rent पर लिया है और उसमे आपका roommate भी आपके साथ रहता है तो जैसे आप वहाँ आप अपने roommate के साथ room, water electricity सब share करते हो Exactly आपको वैसे ही shared hosting में भी करना होता है| यदि आपके पास पैसे कम है तो Shared Web Hosting सबसे सही है|   

Shared Web Hosting के लाभ

  • अगर आपके Website पर 10,000 या 15,000 से ज्यादा Visitors नहीं आते तो Shared Web Hosting सबसे Better option है| 
  • Shared Web Hosting सबसे Cheap Web Hosting है | 
  • Bluehost Web Hosting के लिए बहुत अच्छा है|
  • Share Web Hosting में ज्यादा Technical knowledge की जरूरत नहीं होती आप easily इसका setup कर सकते है| 
  • Share Web hosting में User-friendly control Panel होता है| 

Shared Web Hosting से हानि 

  • Shared Web Hosting में Blogger का अपने वेबसाइट के server पर control नहीं होता है| 
  • Shared Web Hosting में slow loading होती है| 

2. Dedicated Hosting

होस्टिंग का मतलब होता है की आप अपने Website के लिए Internet server पर एक space बनाते है| लेकिन क्या हो अगर आपको अपने server को दुसरो के साथ share करना पड़े? 

Shared Hosting में क्या होता है कि इसमें companies एक limited GB का server बनाती है और बहुत ही कम price में Bloggers को उनकी Website Host करने के लिए देती है| कम Price और limited data की वजह से आपको अपने server के resources को बाकि के websites के साथ share करना होता है जिसमे आपको security नहीं मिलती है| इसलिए Dedicate Hosting को बनाया गया है|   

Dedicated Hosting आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की ये आपके Website के Hosting के लिए always dedicate रहती है मतलब Dedicate Hosting आपका अपना Personal server होता है Dedicate Hosting में आपको अपने server किसी दूसरे के साथ share नहीं करना होता है| 

Dedicate Hosting में आपको आपनी Website को manage करने के लिए अच्छी facilities मिलती है| आप अपने According अपने वेबसाइट के server को चला सकते है| Dedicate Hosting के द्वारा आप उन operating system और softwares, configuration को choose कर सकते हो जिनकी आपको requirement हो| 

क्या आपको Idea है कि आप dedicated hosting के जरिये क्या क्या कर सकते है?नहीं, तो it’s ok मै आपको बताता हूँ Dedicated Hosting के जरिये आप अपने server को अपने according set up कर सकते है क्योकि इसमें आपको high updating rates और fast loading speed provide करायी जाती है| Dedicated hosting में आपके server की setting पर Technical control रहता है| 

Dedicated Hosting के लाभ

  • Dedicated Hosting में आपको पूरी Security मिलती है और ये भरोसेमंद भी होते है मतलब इसमें आपका data safe रहता है| 
  • Dedicated Hosting में fast loading speed, high updating rates provide करायी जाती है| 
  • Dedicated Hosting में आप अच्छे softwares choose कर सकते है| 
  • Dedicated Hosting को easily manage किया जा सकता है| 

Dedicated Hosting के हानि 

  • Dedicated Hosting आपका अपना Personal server होने की वजह से ये Costly होता है| इसमें आपको montly 10,000 से 15,000 तक pay करना होता है या आप इससे ज्यादा भी pay कर सकते है ये आपके Budget पर depend करता है|  
  • Dedicated Hosting small Website के लिए नहीं होता है इसलिए मै आपको Recommend करूँगा की जब आपकी website पर Traffic 50,000 से 60,000 या उससे भी ज्यादा आने लगे तब ही आपको Dedicate hosting को Purchase करे|   
  • Dedicated Hosting को manage करने के लिए आपको Technical knowledge होनी चाहिए तभी आप इसे अच्छे से handle कर पाएंगे|                           

3. VPS Hosting

अधिकतर Bloggers VPS Hosting को लेकर बहुत ही confuse रहते है कि VPS Hosting क्या होता है? VPS Hosting को कैसे manage करते है? क्या VPS Hosting Website के लिए ठीक होता है या नहीं? क्या आप भी same इसी प्रकार से VPS Hosting को लेकर confuse रहते है? हाँ, तो मै यहाँ आपकी confusion दूर करने की  पूरी कोशिश करूँगा | 

VPS Hosting Shared hosting का updated version है| VPS Hosting को “Virtual Private Server” कहा जाता है| जैसे मैने बताया की VPS Hosting Shared hosting का Updated Version है तो इसमें आप VPS Hosting को upgrade भी कर सकते है| 

VPS Hosting में भी आपको अपने website के server को दूसरे website के owners के साथ share करना होता है लेकिन जैसे आप shared hosting में ज्यादा website के owners के साथ server को share करते है इसमें इतना नहीं करना होता है| 

क्या आपको पता है की VPS Hosting को Virtual Private Server क्यों कहा जाता है? नहीं तो मै आपको बताता हूँ VPS Hosting को Virtual Private Server इसलिए कहा जाता है क्योकि इसके Main server को कई Virtual server में divide करते है| VPS Hosting में भले ही Main server कई Websites के साथ share किया जाता है लेकिन इसमें आपको अपनी Website के लिए VPS dedicated resources के साथ मिलता है|  

अगर आप अपने server पर custom configuration चलाना चाहते है तो आप अपने VPS Hosting Plan के साथ उन्हें choose कर सकते है इससे आपको ये फायदा होगा की आपकी Website का loading time और high updating rates बढ़ जाएगा और आपकी Website किसी दूसरे की Website के साथ crash नहीं होगी 

उदाहरण माना की आपने किसी Building में एक apartment rent पर लिया है और उस apartment में kitchen, bathroom, living room या other common spaces को किसी और के साथ share नहीं करना होता है ये आपका Personal apartment है  लेकिन उस Building में रहने वाले सभी members के साथ आप कुछ Resources को share करोगे |  

VPS Hosting के लाभ   

  • Dedicated Hosting की तरह VPS(Virtual Private Server) में भी high updating rates और fast loading speed होती है| 
  • VPS Hosting में इतनी ability होती है की वो आपने server को custom confriguration करके रखती है| 
  • VPS Hosting में dedicated server resources और space होता है| 

VPS Hosting के हानि 

  • VPS Hosting में आपको shared hosting की तरह अपने main server दूसरे websites के साथ share करना होता है| 
  • VPS Hosting को आप Shared server की तरह आसानी से setup नहीं कर सकते है 
  • VPS Hosting में भी shared hosting की तरह ही आपको limited डाटा मिलता है| 
  •  VPS Hosting Dedicated Hosting compare में costly होती है|              

4. Cloud Hosting

बहुत से bloggers सोचते है की market में इतने प्रकार के Hosting available है तो Cloud Hosting की क्या जरूरत है? अधिकतर Bloggers को अब तक नहीं पता की Cloud Hosting क्या है?(cloud hosting kya hai) क्या आपने कभी Google Cloud Hosting के बारे में सुना है? अगर नहीं,  तो it’s ok मै आपको बताता हूँ की cloud hosting क्या होता है?

2021 में Hosting के market में Cloud hosting सबसे ज्यादा reliable server है| Cloud Hosting VPS का Hybrid version है| Cloud Hosting Plan आपको बहुत से remote servers के साथ provide कराया जाता है| 

Remote servers से मेरा मतलब हुआ की Cloud Hosting में हर server की अपनी अपनी responsibilities होती है| इसलिए ये Cloud hosting की सबसे अच्छी quality होती है अगर Cloud hosting के एक भी server में कोई भी problem होती है तो network के दूसरे servers अपनी responsibilities की साथ उसको भी संभाल लेते है|

Cloud hosting में आपके website की high uptimes rates और भी ज्यादा बढ़ जाती है और आपके server पर error की वजह से तो downtime में problem आती वो भी समाप्त हो जाती है| जिससे आपके website का performance काफी अच्छा हो जाता है| Cloud Hosting की scalibilty इसकी सबसे अच्छी बात होती है| 

Cloud Hosting के लाभ 

  • Cloud Hosting medium और large Business websites के लिए बहुत अच्छा होता है इससे आप अपने Websites को जल्दी grow करा सकते है| 
  • Cloud Hosting VPS Hosting के compare में अच्छा option है| 
  • Cloud Hosting में high-security मिलती है| 
  • Cloud Hosting में Website का downtime बहुत कम होता है| 

Cloud Hosting के हानि 

  • Cloud Hosting Plan को आप तभी ले जब आपकी Website पर 50,000 से ज्यादा Traffic आता हो|  
  • Cloud Hosting की pricing बहुत high होती है और सबसे जरुरी बात इसमें ये है की इसकी pricing change होती रहती है इसलिए मै आपको यही recommend करूंगा की जब आपके पास Budget अच्छा हो तब ही आप Cloud Hosting को Purchase करे | 

5. Reseller Hosting

दोस्तों अभी तक आपने जाना की Hosting क्या है? Hosting का क्या काम है? Hosting service क्या है?इन सब से आप समझ ही गए होंगे की Hosting कितना अच्छा Platform है पैसे कमाने का और अब मै आपको एक ऐसे hosting के बारे में बताऊंगा जिससे आप एक sizeable income generate कर सकते है| 

क्या आपने Reseller Hosting के बारे में सुना है? नहीं, तो कोई बात नहीं मै आपको Reseller Hosting के बारे में बताता हूँ Reseller Hosting सभी के लिए नहीं होता है| क्योकि इसमें Hosting को resell किया जाता है| जैसे आपने एक छोटी Website बनायी और उसके लिए आप Hosting service ढूंढ रहे है| तो ये आपकी अपने Website के Personal hosting होगी| जबकि Reseller hosting में आप दूसरों की websites के लिए hosting resell करते है| 

Reseller Hosting को White Level Web Hosting भी कहा जाता है| Reseller Hosting में आप Provider companies से Hosting Purchase करके अपने Clients को resell करते हो| ये कुछ इस प्रकार से work करता है इसमें आप Hosting company provider से wholesale rates पर Hosting Purchase करते हो| उसके बाद आपके पास ये opportunity होती है कि आप अपने According hosting sell करके Profit कमा सकते हो|

Reseller Hosting को ज्यादातर Web developers और Web designer करते है उन्होंने पहले से ही इस field में अपने customers बनाये हुए होते है| वो अपने customers के Website के जरूरतों को ध्यान में रखकर उसी के हिसाब से उन्हें Web hosting provide कराते है तो अगर आप भी hosting resell करना चाहते है तो आपको भी ये process follow करना होगा | 

Reseller Hosting की सबसे अच्छी बात इसकी Stability होती है जैसे माना की आप किसी client के लिए Web Design करते है तो आपसे एक ही बार काम लेगा या ज्यादा से ज्यादा दो या तीन बार लेकिन आप उन्हें Hosting की service provide कराते है तो उन्हें आप की जरुरत lifetime के लिए होगी क्योकि Hosting के लिए monthly wise पैसे देने होते है |  

Reseller Hosting के लाभ 

  • Reseller Hosting में आप अपनी pricing के according Clients को Hosting resell कर सकते है| 
  • Reseller Hosting में Income की stability रहती है| 
  • पैसे कमाने के लिए Reseller Hosting एक अच्छा option है|  

Reseller Hosting के हानि 

  • Reseller Hosting में पैसे earn करने के लिए बहुत सारे clients चाहिए होते है जिसके लिए आपको ज्यादा time देना होता है और efforts लगाना होता है| 
  • Reseller Hosting में आपको अच्छे Hosting provider company की जरूरत होती है क्योकि अगर उन्होंने आपको ऐसी hosting दी जो ठीक से work नहीं कर रही है तो इससे आपको lose हो सकता है| 

Hosting कहां से खरीदें?

अधिकांश Bloggers को ये confision रहती है की वें Hosing कहाँ से ख़रीदे?(hosting kaha se kharide)लेकिन मै आपको बता दूँ कि 2021 में आपकी Website को Hosting provide करने के लिए Market में बहुत सी अच्छी Web hosting companies establish हो गयी है| लेकिन सबसे important बात ये है की आपकी Website का level क्या है? मतलब आपने अपनी Website को अभी start किया है या आपको अपनी Website start किये हुए time हो गया है |

अगर आपने अभी हालहि में अपनी new website स्टार्ट की है तो उसके लिए आपको cheap pricing वाली Hosting purchase करनी चाहिए उसके लिए मै आपको low Budget वाले Hosting providers के नाम बताता हूँ जहा से आप Hosting खरीद सकते है| 

  • Bluehost
  • HostGator 
  • Hostinger 
  • HostitBro 

अगर आपको अपनी website को start किये हुए कुछ time हो गया है और आपकी वेबसाइट पर monthly 20,000 से लेकर 60,000 या उससे ज्यादा का traffic आता है तो आपको अच्छे Budget वाले Hosting Purchase करनी चाहिए क्योकि अच्छी hosting से आप अपनी website का downtime कम कर सकते है loading speed को बड़ा सकते है|

Cheap Hosting वाले Companies के साथ एक बहुत बड़ी problem ये होती है की उसमे limitations बहुत सारी होती है और इतनी security भी नहीं मिलती है इसलिए मै आपको अच्छे और भरोसेमंद Hosting providers के नाम बताता हूँ जहॉ से Hosting खरीद सकते है| 

  • Godaddy
  • Google Cloud

Domain और Hosting में क्या अंतर है?

बहुत से new bloggers को नहीं पता होता है की Domain क्या है?Hosting क्या है?वो नहीं जानते की ये दोनों अलग अलग होते है| इस Article में, मै आपको Domain और Hosting के बीच का difference बताऊँगा | 

Domain और Hosting दोनों ही आपके Website को बनाने के लिए एक important role निभाते है| एक बात जान लीजिये इन दोनों के बिना आप Blogging की दुनिया में कुछ नहीं कर सकते है Domain आपकी Website का Address होता है और Hosting इस बड़े से internet की दुनिया में आपकी Website के लिए उसका घर होता है | 

Domain के वजह से आपके Visitors और Google के crawlers आपके Website को पहचान पाते है और Hosting की वजह से आपके Website को  ढूंढ पाते है| ये कुछ इस प्रकार से work करता है जब कोई user किसी topic के बारे में जानने के लिए अपने Browser के address bar में Domain name type करता है अगर user का search किया हुआ Keyword आपके content से मिलता है तो आपका server उस content को आपके users तक पहुँचाता है | 

Online market में आपको बहुत सारी companies मिल जाएँगी जो Domain और Hosting दोनों provide कराती है| अब ये आप पर depend करता है की आपका Budget कितना है अगर आप Beginners है मतलब आपने अभी हालहि में Blog लिखना start किया है तो आपके लिए cheap price वाले Domain और Hosting लेना ही सही होगा और यदि आपके वेबसाइट पर monthly अच्छा खासा Traffic आता है|

तो आपको अपनी Website के लिए Domain और Hosting दोनों ही थोड़े costly pricing वाले लेने चाहिए इससे आपके Website का performance आपके Users के सामने अच्छा होगा | बहुत सी Provider companies से आपको अलग अलग Domain और Hosting Purchase करना होता है| 

आपके domain का नाम unique होना चाहिए जिससे वो आपके users को अच्छे से याद रहे | ऐसे समझ लीजिये की अगर आपके घर का address आपके friend को ठीक से समझ में आ गया तो वो आसानी से आपके घर तक पहुंच सकता है|                           

निष्कर्ष: Hosting क्या होता है?

जैसा कि इस Article में आपने जाना Hosting क्या होता है? Hosting क्यों जरुरी है?दोस्तों Hosting इसलिए जरुरी है क्योकि Hosting के जरिये आप अपनी Website के Content को publish कराने के लिए Internet server पर space बना सकते है| जिससे आपकी Website Internet server पर secure भी रहती है| 

Example माना आप अपना एक घर बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक जगह की जरूरत होगी |  जिससे आप उस जगह पर आपने घर बना सके | जब आप अपना घर बनाते है तो उसके लिए Address भी चाहिए होता है| जिसके द्वारा कोई भी आपके घर तक easily पहुंच सके यहाँ मै आपको बता दूँ की वो जगह आपके Website के hosting का काम करती है और Address Domain का काम करता है| 

साथ में आपने जाना की Hosting को कहा से ख़रीदे? आपको मैंने इस article में ये भी बताया की Hosting कितने प्रकार के होते है?और Shared Web Hosting, Dedicated Hosting, VPS Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting से आपको क्या क्या फायदे होंगे और साथ में क्या क्या नुकसान होंगे?

इसमें Interesting बात ये भी है कि अधिकांश new bloggers ये नहीं जानते की Domain और Hosting में क्या अंतर होता है? तो इस article मे, मैंने आपको ये भी समझाने की पूरी कोशिश की है|           

FAQ: Hosting क्या होता है?

Hosting एक ऐसा field जहाँ Bloggers को अक्सर बहुत सी परेशानियाँ होती है फिर वो Hosting को लेकर Google या other social media पर research करते है| Research करने से उनको कुछ Questions के Answer तो मिल जाते है और कुछ के नहीं मिलते है| मै यहाँ पर उन्ही के द्वारा searches किये हुए 3 Important Questions के Answer देने की पूरी कोशिश करूँगा |

Q1. Free में hosting कहाँ से लें?

Ans. Mostly लोग ऐसे होते है जो Blogging तो करना चाहते है लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं होते की वो अपना Blog start करने के लिए Hosting Purchase कर सके और उसे continue रख सके क्योकि जैसे कि आप जानते ही है Website को चलाने के लिए Hosting की जरूरत होती है और उसके लिए monthly wise पैसे pay करने होते है जिससे वे लोग Blogging करना start ही नहीं करते है| इसलिए मै आपको कुछ ऐसे Hosting provider companies के नाम बताऊंगा जहाँ से आप free में hosting ले सकते है और आपने Blog बना सकते है| 
Hostinger 
WordPress.com 
Bluehost 
SiteGround 
Wix.com  

Q2. क्या में खुद अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकता हूँ?

Ans. काफी Bloggers ये भी सोचते है की क्या वे खुद अपनी website को host कर सकते है तो उनसे मै कहना चाहूँगा जी हाँ, आप बिलकुल अपनी Website को खुद host कर सकते है क्योकि Hosting internet के दुनिया की invisible foundation है | अपनी Website को host करने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है की आपको उस level का अच्छा experience होना चाहिए | WordPress द्वारा आप अपनी website Host कर सकते है|

Q3. Private Hosting क्या है?

Ans. Private Hosting के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपके Website के सभी resources private (secured) रहते है जैसे Hosting files, database, email आदि | Private hosting में secure करने से आपके website के content को visitors आसानी से पढ़ सकेंगे  मतलब यदि आप अपने  Hosting files, database, email को private hosting में secure नहीं करोगे तो वो बाद में destroy या server पर किसी और website के साथ crash भी हो सकते है |

इन्हें भी जाने ;

> Off Page SEO क्या है?

> Technical SEO क्या है?

> Robot Txt File क्या है?

> Image Optimize कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies