Pillar Post क्या है: Step By Step Process

अगर आप एक Blogger हो तो आपने Pillar Post का नाम तो सुना ही होगा क्या आप जानना चाहते हो Pillar Post kya hai? Pillar Post kya hota hai? Pillar Post in Hindi, Pillar Post कैसे करते हैं? तो यह Article आपके लिए ही है।

Pillar Post Kya hai

यदि आप Blogging की शुरुआत करने जा रहे हो या फिर पहले से ही Blogging कर रहे हो तो आपको Pillar Post के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि मैंने देखा है Pillar Post के बारे में Hindi में ज्यादा जानकारी Internet पर Available नहीं है इसलिए मैंने यह Article तैयार किया है जिससे आपको सही जानकारी मिल सके। 

मैंने इस Article में Pillar Post क्या है? इसके क्या फायदे हैं तथा Pillar Post कैसे करना है इसकी Step by Step Process भी बताई है अगर आप इस Article को अच्छे से समझ कर पढ़ते हो तो आप भी बिना किसी Problem के Pillar Post कर सकते हो।      

Pillar Post क्या है    

Pillar Post, जब आप किसी ऐसे Topic पर Post तैयार करते हो जिसके कई Parts होते हैं और उन Parts के भी कई Parts होते जिन सभी पर Post तैयार की जाती हैं तो उस Topic के Main Post को ही Pillar Post कहा जाता है । 

इस Pillar Post में उसकी सभी Related Posts को Internal Linking के द्वारा Connect किया जाता है जिससे Traffic को अन्य Posts पर Divert और Increase किया जा सके तथा Visitors को पूरी जानकारी मिल सके। 

Pillar Post एक पेड़ के समान होती है जिस प्रकार एक पेड़ होता है उसकी कई शाखाएँ होती हैं और फिर बहुत सारी पत्तियाँ ठीक उसी प्रकार Pillar Post होता है जो अपने अन्य Parts से जुड़ा रहता है। चलिए मैं आपको यहाँ एक Example के द्वारा समझाता हूँ। 

जैसे SEO का Topic ही ले लीजिये इसके कई Parts हैं ; On Page SEO, Off Page SEO, Technical SEO तथा Local SEO आदि और इन Parts को भी अन्य Parts में Divide किया जाता है। यहाँ SEO एक Pillar Post है। अब आप समझ गए होंगे कि Pillar Post Kya Hai चलिए अब मैं आपको इसके फायदे बताता हूँ। 

Pillar Post के फायदे 

आप यह तो जान गए कि Pillar Post Kya Hai? लेकिन क्या आप यह जानते हो कि इसके फायदे क्या क्या होते हैं अगर नहीं जानते तो चलिए मैं आपको यहाँ कुछ Points के द्वारा Pillar Post के फायदे बताता हूँ। जो इस प्रकार हैं ;

  • इसकी वजह से Visitors आपकी Website की Posts पर ज्यादा Time Spend करते हैं। जितनी ज्यादा Posts और जानकारी आपकी Website पर होगी Visitor उतना ही ज्यादा Time बिताएंगे।  
  • Pillar Post के कारण आपकी Website का Bounce Rate Decrease होता है क्योंकि जिस जानकारी के लिए Visitor Website पर visit करते है उनको वह जानकारी उस Website के Pillar Post और Related Post से मिल जाती है जिससे Bounce Rate कम हो जाता है। 
  • जब Visitors Social Media Platforms पर Post की Link Share करते हैं तो आपकी Website के लिए Backlinks बन सकते हो जिससे आपकी Website पर Traffic Increase होता है। 
  • Pillar Post पर Lifetime Traffic आता है इसकी Value कभी कम नहीं होती है और इसमें इसकी Related Posts की Links भी शामिल होती हैं जिसके कारण  इसके Related Posts पर भी Traffic Divert होता है।   
  • Pillar Post Search Engine Result Pages (SERPs) में High Rank करती है क्योंकि इसमें ज्यादा Information और Backlinks की संख्या अधिक तथा ज्यादा Traffic आता है। 

Pillar Post कैसे करें : Step By Step Process

Pillar Post Kya Hai तथा इसके फायदे क्या हैं यह तो आप जान गए तो अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि Pillar Post कैसे करें। यहाँ नीचे मैंने Pillar Post को करने की Step By Step Process बतायी है। यदि आप इस Process को अच्छे से समझ जाते हो तो आप भी आसानी से Pillar Post तैयार कर सकते हो। ये Step By Step Process इस प्रकार है ;

Step 1. अपनी Audience के Interest को समझें

अगर आप Pillar Post तैयार करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले ये पता करना होगा कि Audience क्या जानना चाहती है उसका Interest किस चीज में है। सर्च Engine पर लोगों द्वारा सबसे ज्यादा क्या Search किया जा रहा है, Audience के Members किस जगह से हैं, वह Audience Male है या Female, आपकी Audience के Members की Average Age क्या है, Audience के Members की सामाजिक स्थिति क्या है। 

इन सभी बातों को जानने के लिए आपको Research करनी होती है इसके लिए आप Google Analytics की सहायता से यह पता कर सकते हो कि Audience Internet पर सबसे ज्यादा क्या Search कर रही है। उसी प्रकार आप Social Media Analytics Tools से Social Media Platforms पर आ रहे Visitors के बारे में पता कर सकते हो कि आपके Visitors Social Media पर क्या बात कर रहे हैं, कैसी Post कर रहे हैं, तथा किस प्रकार के Questions पूछ रहे हैं। 

इन सभी बातों से आप Audience के Interest को आसानी से समझ सकते हो आप Linked in, Quora तथा Twitter आदि Social Media का प्रयोग कर सकते हो। इस तरह से आपको Audience के Interest को जानने में बहुत मदद मिलती है।  

Step 2. सबसे बेहतरीन Niche का चुनाव करें

जब आप Internet पर अच्छे से Research करके Audience के Interest को सही प्रकार से समझ जाते हो तो आपको अपनी Website के लिए एक ऐसे Niche का चुनाव करना चाहिए जिसके बारे में Audience सबसे ज्यादा जानना चाहती है। 

इसलिए आपको एक बेहतरीन Niche का चुनाव करने के लिए Keyword Research करनी पड़ती है। यहाँ मैं आपको Keyword Research करने के 2 तरीके बताता हूँ ; पहला Neil Patel SEO Tool तथा दूसरा Google Trends है। चलिए मैं आपको एक एक करके इन दोनों की Process को बताता हूँ। 

1. Neil Patel SEO Tool (Ubersuggest)

यहाँ मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप Ubersuggest Tool से Keyword Research कैसे कर सकते हो यह Neil Patel का ही एक Tool है। चलिए मैं आपको Keyword Research की Process बताता हूँ। सबसे पहले आप Google पर जाइये और Search कीजिये Ubersuggest तथा Search Result में पहली Site पर Click करके Visit कीजिये।

ubersuggest

Click करने के बाद आप Ubersuggest Tool पर आ जाओगे यहाँ आपको Search bar मिल जाएगी जिसमें आपको Country Select करनी है और Keyword Searchकरना है। 

Search keyword and select country

जैसे ही आप Keyword Search करते हो वैसे ही आपको Keyword Research का Result मिल जाता है। इसमें आपको Search किये गए Keyword का Overview देखने को मिल जाता है। जिसमे Keyword का Search Volume, SEO Difficulty, Paid Difficulty तथा Cost Par Click (CPC) आदि की जानकारी मिल जाती है।

show keyword research result

इसके साथ ही आपको Keyword Ideas तथा Content ideas भी मिल जाते हैं। Keyword ideas में आपको बहुत सारे Keyword Suggest किये जाते हैं तथा सभी Keywords के Search Volume, CPC, SEO Difficulty, Paid Difficulty आदि के बारे में पूरी Detail भी दे रखी होती है।

keyword ideas

चलिए अब मैं आपको Google Trends के बारे में बताता हूँ। 

2. Google Trends 

Google Trends भी एक बहुत अच्छा Tool है जिसकी मदद से आप Keyword Research कर सकते हो इसके लिए सबसे पहले आपको Search Engine पर Google Trends को Search करना होगा। Search करने पर आपके सामने Result Page आ जायेगा उसमें सबसे पहली site पर Click करके Google Trends Tool पर Visit कीजिये।

Search Google trends tool

फिर आपको Google Trends का Search Bar दिख जायेगा यहाँ आप पहले country Select कीजिये और फिर अपने Topic या keyword को Search कीजिये फिर आपको Result मिल जायेगा।

select country and search keyword

यहाँ आप Interest Over Time का ग्राफ देख सकते हो तथा Country के अन्य स्थानों की Audience का Interest जान सकते हो। 

interest over time

इसके अलावा Google Trends में आपको Related Keywords तथा Related Queries भी मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप Best Keyword का चुनाव कर सकते हो।

keyword related topics and queries

Google Trends में Trending Searches का भी Option होता है जिससे आपको Daily Search Trends तथा Real Time Search Trends Topic मिलते हैं इनसे भी आपको बहुत मदद मिल सकती है।

trending searches

आपको ऐसे Niche का चुनाव करना चाहिए जो एक Keyword भी हो तथा उस पर Competition भी ज्यादा न हो और जिसके बारे में Audience जानने  को बेताब हो इस प्रकार आप सबसे बेहतर Niche का चुनाव आसानी से कर सकते हो।  

Step 3. बेहतरीन Content लिखें  

एक बेहतरीन Content में Quality का होना बहुत जरूरी है आपको Quality Content लिखना चाहिए जिनका Visitors पर Direct Effect पड़े। Content ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़ने के बाद उसमें दिए गए Steps को Visitors तुरंत Follow भी करे। आपको एक Quality Content लिखते समय कुछ बातो को ध्यान में रखना चाहिए। जो इस प्रकार हैं ;

1. Headline 

Post को लिखते समय उसकी Headline को भी ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि अगर Headline अच्छी नहीं हुई तो Visitor आपकी Post पर नहीं आएंगे क्योंकि 80% Visitors Headline को देख कर ही Website पर Visit करते हैं। 

इसलिए आपको Post की Headline को Attractive बनाने के साथ साथ बहुत Important भी बनाना चाहिए जिससे Visitors को Headline देखकर पता चल सके की आपकी Post में क्या है और अगर नहीं पढ़ा तो Important Information को Miss कर देंगे। कुछ ऐसी Headline Create करनी चाहिए।   

2. Hook

आपकी Post पर जितने भी Visitors आते हैं उनमें से कुछ Visitors ही आपकी Post को पूरा पढ़ते हैं आपको अन्य Visitors को भी अपनी Post पर रोकने के लिए कुछ Hooks का प्रयोग कर सकते हो जो उन्होंने पहले न सुने हों। जैसे ; आप एक Story Add कर सकते हो, कोई Example दे सकते हो, एक Direct Question आप Reader से पूछ सकते हो और उसका Answer अपने Post में दे सकते हो जिससे Visitor आपकी Post को पूरा पढ़ता है और Post भी Interesting बन जाती है।  

3. Structure

आप जो Blog Post लिख रहे हो उसका Structure भी अच्छा होना चाहिए क्योंकि Structure के बिना हमारी Blog Post अधूरी होती है और Visitors ऐसी Blog Post को पढ़ना पसंद नहीं करते हैं तथा Search Engine Result Pages पर भी ऐसी Post Rank नहीं हो पाती हैं इसलिए आपको Blog Post तैयार करते Time Structure को भी ध्यान में रखना चाहिए। 

4. Research

आपको हमेशा Research करके ही Post तैयार करनी चाहिए क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है की जब आप बिना Research के Post को अपनी Information के हिसाब से लिखते हो और अगर कोई Point Update हो गया हो तो Visitor को सही Information नहीं मिल पाती इसलिए आपको Post तैयार करने से पहले Research जरूर कर लेना चाहिए जिससे आप अपने Visitors को सही Information दे सको। 

5. Images का Alt Tag करें                                 

Images को Search Engine समझ नहीं सकते हैं कि उस Image में क्या है, उस Image में क्या लिखा है वह Image किस से Related है? इसलिए आपको Images का Alt Tag करना पड़ता है। Alt Tag एक Alternative Description होता है जो Search Engine को यह जानने में मदद करता है कि वह Image क्या है और किस से Related है।   

इस तरह आप आसानी से एक Quality Content लिखकर अपने Visitors को Provide कर सकते हो जिससे आपकी Post पर Traffic भी अच्छा आता है और Search Engine Result Pages (SERPs) पर Website की Ranking के Chances भी बढ़ते हैं। तो अब चलते हैं अपने Next Step की ओर। 

Step 4. ज्यादा Internal Linking करें     

जब आप सबसे बेहतरीन Content लिख लेते हो तो इसके बाद आपको अपनी सभी Posts को Internal Linking के द्वारा एक दूसरे से Connect करना चाहिए तथा सभी Related Post में Internal Linking करके Main Post को जो आपकी Pillar Post है उसे Backlink देनी चाहिए। 

आपको ज्यादा Internal Linking  करनी चाहिए जिससे Visitors आपकी Website पर ज्यादा Time Spend कर सकें तथा Bounce Rate भी कम हो जाये। 

Internal Linking करके आप Traffic को अपनी अन्य Posts पर Divert कर सकते हो ऐसा करने से Search Engine पर Ranking के Chances बढ़ जाते हैं। चलिए अब अब मैं आपको Next Step बताता हूँ।  

Step 5. समय समय पर Update करें

अब आप यह तो जान गए कि Pillar Post Kya Hai ? तथा जब आप Pillar Post को तैयार कर लेते हो और उसमें Internal Linking कर लेते हो तो इसका मतलब ये नहीं कि आपका काम उस Post पर Complete हो गया। 

जब आपकी Post तैयार हो जाती है तो आपको समय समय पर अपनी सभी Posts को Check करते रहना चाहिए कि आपकी Post में कोई कमी तो नहीं है कोई Broken link तो नहीं है अगर इस प्रकार की कोई कमी हो तो इन सभी को Fix करके Update कर सकते हो। जिससे आपके Visitors को सही Information मिल सके।

अगर आप इन सभी Steps को Follow करते हो तो आप आसानी से Pillar Post को तैयार कर सकते हो। 

निष्कर्ष ; Pillar Post क्या है   

मैं आशा करता हूँ कि आपने मेरे इस Article को अच्छे से पढ़ लिया होगा और Pillar Post kya hai? Pillar Post in Hindi, Pillar Post Kya Hota Hai इसे ठीक से समझ लिया होगा।   

आप Google Trends Tool में जब Keyword Research करते हो तो आपको वहां Compare करने का भी Option मिल जाता है। आप वहां से Keywords को आपस में Compare कर सकते हो जिससे आपको बेहतर Niche का चुनाव करने में सहायता मिलती है। 

मैंने अपने इस Article में Pillar Post के फायदे तथा Pillar Post को कैसे करें इसकी Step By Step Process भी बताई है जिससे आप इन Steps को Follow करके आसानी से Pillar Post कर सकते हो। 

यदि आपको मेरा यह Article पसंद आया हो तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ Share जरूर कीजिये और अगर इस Article आपको कोई बात समझ न आयी हो तो Comment कर सकते हो।  

इन्हें भी जानें ;

> Website Speed क्या है?

> Question Hub क्या है?

> Sub Domain क्या है? 

> CTR क्या है?       

1 thought on “Pillar Post क्या है: Step By Step Process”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

100% Humanised AI content Writter Tool

25% off USe code - DPAISEO

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies