Google Question Hub क्या है और ये क्यों जरुरी है?

क्या आपको exactly पता है की आपके Readers को क्या चाहिए और वो किस topic को ज्यादा search कर रहे है? अपने Readers को उनके according answer देने के लिए सबसे पहले आपको जानना होगा की Google Question Hub क्या है? और Google Question Hub क्यों जरुरी है? Google Question hub par account कैसे create करते है?  

14 December 2018 में, Google ने Google Question Hub को launch किया| Google Question Hub के launch Event में 400 से भी ज्यादा YouTubers और Bloggers को बुलाया गया था| ये Event Delhi के Pullman Hotel Aerocity में हुआ था| 

Question Hub kya hai

2018 से पहले Google पर mostly Questions के Answer मिल जाते थे लेकिन जिन Questions के जबाब नहीं मिलते थे| इससे Google के Visitors निराश हो जाते थे| Google ऐसा कभी नहीं चाहता की उसके Visitors निराश या परेशान हो| इसलिए Google ने search engine पर searches होने वाले सभी Questions का Hub बना दिया|  

Google Question Hub से फायदा उठाकर काफी Bloggers में अपने Blog पर Visitors Increase किये है| तो क्या आप भी इस Opportunity का फायदा उठाना चाहते है और अपने Blog को एक Successful Blog बनाना चाहते है? हाँ, तो आप इस Article के एक भी Point miss करना| 

इस Article में, मै आपको Google Question Hub के बारे में पूरी जानकारी दूंगा की Google Question Hub kya hai? Google Question Hub क्यों Important है? ये Article आपके लिए बहुत ही Helpful होने वाला है| 

तो चलिए सबसे पहले start करते है की Google Question Hub kya hai?

Google Question Hub क्या है?(Google Question Hub In Hindi)

Google Question Hub, Google का ही एक Product है| Google Question Hub में वो सभी Questions आपको मिल जायेंगे जो Google पर बहुत ज्यादा Search किये जाते है| Google Question Hub पर जो Questions होते है उन पर Competition भी Low होता है| क्योकि इन Questions पर किसी Blogger ने कोई Blog बनाया ही नहीं होता है| Google Question Hub सिर्फ Blogger और Publisher को ही दिया जाता है| 

बहुत से New Bloggers ऐसे है जिनके ये पता ही नहीं कि Google Question Hub kya hai? वो बस direct Blog लिखना start कर देते है और इस प्रकार से वे अपने Content का SEO भी ठीक से नहीं कर पाते है| जिस कारण उनका Blog Search Engine में Rank ही नहीं कर पाता है| आप ये गलती बिल्कुल भी मत करियेगा| 

अगर आप New Blog start करने की सोच रहे है तो आप Google Question Hub की मदद ले सकते है| आपको इस tool में ऐसे Question मिल जायेंगे जिन के ऊपर किसी नहीं कोई content नहीं लिखा है| चूँकि Google Question Hub Google का ही एक tool है तो ये Blogger और Publisher दोनों के लिए बिल्कुल Free Tool है| 

क्या आप जानते है की Google Question Hub, Hindi Bloggers के लिए भी available है? नहीं, तो आपको मै बता दू Google के द्वारा किये गए Research के अनुसार Google पर only 0.1% ही Hindi Blog है| और दूसरी तरफ Google पर English Blog 50% तक available है| India में Hindi बोलने वाले लोगो की संख्या ज्यादा है इसलिए Google पर Hindi में Search भी लगभग 20% तक होती है|

इसलिए Google ने Google Question Hub की launch किया|Google Question Hub Hindi Blogger की बहुत help करता है सही Content ढूंढने में जिससे Hindi Blog भी increase हो| 

Google Question Hub Publisher के लिए क्यों जरुरी है?

Google Question Hub kya hai? ये जानने के बाद Google Question Hub Publisher के लिए क्यों जरुरी है? ये भी जानना बहुत Important है| Google बहुत ही Innovative है| Google अपने Visitors के लिए समय समय पर कुछ न कुछ inventions करता ही रहता है| जिसमे से एक Google Question Hub tool है|

बहुत से Publisher ऐसे है जो अपने Blog को Keyword Research करके लिखते है| Google Question Hub उनकी correct Niche के बारे में पता लगाने में और भी ज्यादा help करता सकता है| 

जो Publisher Hindi में अपने Blog Publish करते है उनको पहले Hindi के topics पर Blog लिखने में बहुत परेशानी होती थी| क्योकि उन्हें ये पता ही नहीं होता था की Hindi में Blog लिखने के लिए क्या topics लेने चाहिए| 

India के लोग Google के search engine पर क्या search करते थे ये पता ही नहीं चल पता था| जितने भी Search होते थे वो सब English में होते थे क्योकि English में Blog लिखने वाले Bloggers की तादाद ज्यादा है| इसलिए Google पर mostly tools english में ही देखने को मिलते है| 

अब Google Question Hub ने Hindi Bloggers का काम easy कर दिया है| Google Question Hub पर Hindi Bloggers को अनगिनत topics मिल जायेंगे जिनका Use करके वे अपने Blog के Search Engine में Rank करा सकते है और Blogging के जरिये पैसे कमा सकते है| 

आप ये तो अच्छे से जानते ही होंगे की Google के Algorithm दिन पे दिन smart होते जा रहे है| इसलिए Google पर जो भी Queries आती है उन सभी का Google को बिल्कुल सटीक Answer देना होता है| तभी Google के Bots बहुत speed में अपने Visitors को answer देने की पूरी कोशिश करते है| जिससे उनका Visitors एकदम satisfy हो के जाए| अगर Visitors satisfied हो के जायेगा तो उसे कही और search करने की जरूरत ही नहीं होगी| 

अब चूँकि Google के Bots के pass बहुत ही limited time होता है हर एक Post के लिए तो Publisher को आपने Blog का Concept easy और impressive रखना चाहिए| जिससे जब Google आपके Blog को Users के सामने रखे तब Users को आपके Blog से अच्छा Experience मिले| Publisher को अपने Blog को impressive बनाने के लिए Google Question Hub Free में सबसे अच्छा option है|  

> On Page SEO क्या है?

> Technical SEO क्या है?

> Google Adsense क्या है?

Question Hub पर Account कैसे Create करें?

अभी आपने ये तो जान लिया की Google Question Hub क्या है| लेकिन क्या आप जानते है की Google Question Hub पर Account कैसे Create करें? नहीं, तो चलिए मै आपको बताता हूँ| Google Question Hub पर Account create करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है| Google Question Hub अभी कुछ time पहले ही launch किया गया है तो गया है तो अभी ज्यादा Bloggers को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है|

Google Question Hub पर Account create कर ने का Process बाकि सभी की तरह ही है| Google Question Hub पर Account create करने के लिए आपको एक Email की जरूरत होती है| 

Note: Google Question Hub में गौर करने वाले बात ये है की आप आपने Google Webmaster Account जिस Email से चला रहे है|  वही Email Id यहाँ भी use करे| ये सभी Bloggers के लिए Mandatory होता है| ऐसा इसलिए क्योकि जिस Website की Link Question Hub से varify होती है| वही Link आप Share कर सकते है| 

Google Question Hub ka Home Page Hindi me
  • सबसे पहले Google पर Google Question Hub search करे उसके बाद ok का Button दबा दे| 
  • Search Result में आपको जो सबसे पहले वाली Link दिखाई देगी उस पर click करें| 
  • Google Question Hub पर enter करने के बाद आपको कुछ प्रकार का Interface देखने को मिलेगा| 
  • फिर आप अपनी Email Id से Sign Up करके Login कर लें|  

Question Hub के Features

Goggle Question Hub पर Sign Up करने के बाद आपको Goggle Question Hub के Features  बारे में जरूर पता होना चाहिए| मै आपको इस Article में Goggle Question Hub के सारे Features के बारे में बताऊँगा जिससे आप इस Feature को आसानी से इस्तेमाल कर सके| Goggle Question Hub के Features कुछ इस प्रकार है| 

Google Hub ke Features

1. Questions 

Goggle Question Hub में सबसे पहला feature आपको Questions का मिलेगा| इस feature में आप उन सभी Questions को देख सकते है जो लोगो के द्वारा search किये गए है| यहाँ से आप उन questions को pick कर सकते है जिनकी आपको जरूरत है| अगर आपको लगता है की इन questions के Answer आपको पता है तो आप उन्हें Add भी कर सकते है| 

अब आप ये सोच रहे होंगे की questions को add केस करे? तो उसके लिए आपको बता दू की वहाँ आपको Add Question का option दिखाई देगा| आपको उस पर click करना है| Click करते ही आपको 2 option और दिखाई देंगे| जिसमे से 1 वाले option में आपको Topic wise search करना है और 2 Option में आपको Keyword wise search करना है| अब ये आप पर depend करता है की आप कौन सा choose करना चाहते है| 

Question Add करने करते time आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखनी है की आपको केवल एक बार में 5 questions ही लेने है| आप atleast 100 questions तक अपने Question Hub में add कर सकते है| 

अगर आपको लगता है की जो questions आपने add किये है| उनका आप answer दे सकते है तो आपको questions के side में Answer Button पर click करना है और वहाँ अपने Article का link डालना है और submit कर देना है| और यदि आप उन questions के answer नहीं जानते है तो आप side में Reject button पर click कर दे| ऐसा करने से वो Questions हट जायेंगे| 

2. Starred

Goggle Question Hub में second fearture आपको Starred का मिलेगा| इस feature में आप questions को starred कर सकते है मतलब ऐसा करने से questions आपके Starred section में add हो जायेंगे| इससे आपको ये फायदा होगा की आप अपने according Questions के answer दे सकते है| जैसे अगर आपके पास at a time उस question का जबाब नहीं है तो आप बाद में भी answer दे सकते है| 

3. History

इस feature में उन सभी questions की History देख सकते है जिन्हे आपने कभी search किया था या Add किया था या फिर Reject किया था| ये सब आपको इस Option में पता चल सकता है| History वाले option में आप starting से लेकर at Present time तक का सब जानकारी ले सकते है| 

4. Topics

Goggle Question Hub का forth feature Topics होता है| इस feature में आपको बहुत तरह के topics देखने को मिलेंगे जैसे Business & Industrial, Computer & Electronics, Food & Drinks, People & Society आदि इन सभी topics पर आप अपने अनुसार Questions के Answer दे सकते है|  क्योकि ये सभी Topics Categorize wise होते है| 

5. Settings

Goggle Question Hub में Setting वाला option आपके बहुत काम का होता है| क्योकि इस option में आपके पास Question Hub tool को control करने की पूरी Power होती है| आइये जानते है की कैसे?

Display Language

इसमें आप अपने according Language को choose कर सकते है मतलब आप जिस भी Language में comfortable उसे ले सकते हो| जैसे Hindi, English, Indonesion आदि| 

Question Language

Question Language में आप अपने हिसाब से Question को देख सकते है| जैसे की आपको कौन सी Language जल्दी समझ में आती है या फिर आप किस Language में comfort महसूस करते है| आप उस Language में अपने Question को convert कर सकते हो| 

Delete Your activity & account

इसमें आपको 2 option देखने को मिलते है| पहला Delete Your activity और दूसरे Delete your account| अगर आप चाहते है की आपने अभी तक जो भी activity की है उसे delete कर दे तो आप Delete Your activity से कर सकते है| और यदि आप अपना Account को reset या बंद करना चाहते है तो  आप Delete your account से कर सकते है| लेकिन ऐसा करते time एक बात याद रखियेगा की आपने जो एक बार इसे reset किया और इसे से कुछ जरुरी questions चले गए तो फिर आप इसे वापस नहीं ला सकते है|  

Export Your Data

Export Your Data में आप अपनी सभी activities को download करके देख सकते है| अगर आपको लगता है की आपने अभी तक जो भी activity की है वो सब ठीक है तो आप उसे Save भी कर सकते है| आप चाहे तो उन Activities को CSV file जरिये Export भी कर सकते है| 

6. Send Feedback

Send Feedback Goggle Question Hub का सबसे last feature होता है| इस feature में Question Hub की team आपके साथ Collaborate करेगी| 

जैसे माना की अगर आप Question Hub tool में किसी Problem में आ जाते हो तो Question Hub की team आपकी पूरी सहायता करेगी| 

Question Hub पर Answer कैसे करें?

बहुत से Bloggers ऐसे हैं जिन्हें Question Hub पर Answer देना मुश्किल लगता है उन्हें पता ही नहीं है की Question Hub क्या है| लेकिन इस article में आपको Question Hub के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी| Question Hub पर Questions के answer देना बहुत ही easy है| आइये मै आपको समझता हूँ कि कैसे?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको questionhub.google.com पर sign up करना होगा| Sign Up करने के लिए आपको Google Webmaster वाले Email Id की जरुरत होगी| 
  • Sign Up करते ही आपको Question Hub का Home Page दिखाई देगा| 
  • उसके बाद आप add questions पर click करके questions add कर दें| 
  • फिर आपको question के side में Answer button मिलेगा उस answer button को click कर दें| और वहाँ अपने Blog Post Link submit कर दे| 

बस इसी प्रकार से आप सभी questions के answer दे सकते है| 

Question Hub इस्तेमाल करने के क्या फायदे है?

जैसे की आप जानते ही है Question Hub अभी कुछ time पहले ही launch किया गया है| तो ये Platform Blogger और Publisher दोनों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा| इसे Hindi Blogger और English Blogger दोनों तरह के Bloggers use कर सकते है| आइये अब मै आपको Question Hub इस्तेमाल करने के फायदे बताता हूँ|  

1. Question Hub के जरिये New Bloggers को अपना Blog start करने के लिए idea मिल जायेगा|
2. जो Bloggers पहले से ही Blogging कर रहे है लेकिन उनका Blog search engine में अच्छे से Rank नहीं कर पा रहा है| उनके Question Hub बहुत फायदेमंद साबित होगा|
3. पुराने Bloggers भी Question Hub से new ideas लेकर अपने Blog को Google के search Engine में अच्छे से Rank करा सकते है|
4. Question Hub से आप अपने Website पर Traffic increase कर सकते है और अपने content की quality को भी improve कर सकते है|
5. Question Hub के जरिये आप Users के उन questions के answer दे सकते है उन्हें वे Google पर search कर रहे होते है| इससे आप users का trust gain कर सकते है|
6. एक बार Users का आपके Website पर trust हो जाने के बाद फिर वे खुद आपकी Website को सर्च करते हुए आयेंगे|

निष्कर्ष: Question Hub क्या है?

जैसे की इस Article में आपने जाना की Question Hub क्या है (What is Question Hub In Hindi) Question Hub Google का एक ऐसा tool है जो खासतौर पर Blogger और Publisher के लिए ही बनाया गया है| Question Hub, Google की तरफ से एक बिल्कुल Free tool है| Free tool होने के कारण New Bloggers भी इसे आसानी से Use कर सकते है| और आपने जाना की Question Hub Publisher के लिए क्यों जरुरी है?

 Question Hub की सहायता से Publisher अपने Blog के लिए new new ideas पता कर सकते है| साथ में आपने जाना की Question Hub पर Account कैसे Create करें? Question Hub पर आप अपना account अपने Webmaster Email Id के जरिये बना सकते है| 

Question Hub में मुख्य रूप से 6 प्रकार के Features पाए जाते है जो की इस प्रकार है| 1.Questions, 2.Starred, 3.History, 4.Topics, 5.Settings, 6.Send Feedback ये सारे features Bloggers के बहुत काम आते है| इसके साथ ही आपने जाना की Question Hub पर Answer कैसे करें? 

Question Hub इस्तेमाल करने के क्या फायदे है? Question Hub के जरिये आप Google के search engine पर अपने Blog की अच्छी Ranking करा सकते है और अपने Website पर Traffic बढ़ा सकते है| Question Hub के द्वारा आप उन सवालो के जबाब दे सकते है Google पर सबसे ज्यादा search किये जाते है| ऐसा करने से आपके Blog को बहुत फायदा होगा| 

FAQ: Question Hub क्या है?

चूँकि Google ने Question Hub को अभी कुछ टाइम पहले ही launch किया है तो इसके बारे में Bloggers को इतनी information नहीं मिल रही है| इसलिए Question Hub से relative उनके बहुत से doubt है| जिन में से मै यहाँ  उन्हीं के द्वारा search किये गए 2 Important Questions के Answer देने की पूरी कोशिश करूँगा|

Q1. Question Hub Contest क्या है?

Ans. Bloggers को Blogging के प्रति और dedicate कराने के लिए 2018 में Google ने Question Hub Contest को आयोजित किया था|  इस Contest में उन्होंने Bloggers को article लिखने के लिए ज्यादा से ज्यादा keyword tools का use करने को कहा| क्योकि Google चाहता था की Contest के जरिये Hindi Bloggers का मनोबल बढ़े| वो ज्यादा से ज्यादा इस Contest में Participate करे|

इस Contest के बाद Hindi Bloggers की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है| Bloggers के उत्साह को बढ़ाने के लिए Google ने Price भी दिए थे| जैसे Platinum Members, Gold Members, Silver Members और Bronze Members| इस Competition में लगभग 300 Bloggers ने participate किया था| Google समय समय पर इस प्रकार के contest करता रहता है| 

Q2. SEO के लिए Google Question Hub कितना Useful है?

Ans. सबसे पहले Bloggers के mind में ये बात आती है की क्या Google Question Hub SEO के लिए Useful है? अगर है तो कितना? तो उसके लिए आपको मै बता दूँ Google Question Hub SEO के लिए बहुत ही ज्यादा important है| 

वो इसलिए क्योकि Question Hub tool पर Bloggers को अनगिनत Questions मिल जायेंगे चाहे वो English में हो या फिर Hindi में हो| इन Questions को Bloggers अपने Blog को लिखने के लिए use कर सकते है| चूँकि आप जानते ही है Question Hub में ऐसे questions होते है जिन पर किसी ने भी कोई Article नहीं लिखा होता है तो इन questions पर competition भी low होता है| जिसका SEO करके आप अपने Blog को आसानी से और जल्दी Rank करा सकते हैं|

इन्हें भी जाने ;

> SEO क्या है?

> Off Page SEO क्या है?

> Local SEO क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies