Header Tags (H1 H2 H3) क्या है और क्यों ये इतना जरुरी है?

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि Header Tags SEO क्या है और क्यों ये इतना जरुरी है? क्योंकि बिना header tags seo के आप गूगल में अपने ब्लॉग को कभी भी रैंक नहीं करा सकेंगे।

अगर आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट में header tags seo ठीक तरह से करेंगे तो उससे आपका आर्टिकल देखने में सुंदर भी लगेगा और Users को भी इसे समझने में यह आसानी रहेगी कि आपका आर्टिकल किस बारे में है।

यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है और आप इससे संबंधित सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Header tags

Header Tags क्या है?

Header Tags को जानना हर एक Blogger के लिए बहुत Important है|Header Tags को HTML Tags के नाम से भी जाना जाता है|Short में Header Tags को (<H1>) Tag भी कहा जाता है| Header Tags से ही किसी भी Blog Post का Structure तैयार किया जाता है| जो H1, H2, H3, H4 आदि में divide होता है|

Header Tags kya hai इसको समझना इतना मुश्किल नहीं है| Header Tags HTML Element पर लिखा जाने वाला एक कोड स्निप्पेट (Code Snippet) होता है|जिसका मुख्य काम वेबब्राउज़र को यह बताना होता है कि Webpage में Content टेक्स्ट को कैसे दिखाया जाए।

जब आप कोई Post या फिर Article लिखते हैं तो तब आपको header tags का प्रयोग करना होता है और उस समय आपको सारे टैग H1 से लेकर H6 तक क्रमबद्ध तरीके से लिखना होता है| यहाँ मै आपको बता दूँ कि H1 टैग सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण tag होता है और H6 टैग उसमें सबसे छोटा होता है और इसका महत्व भी सबसे कम होता है।

Header tags कितने होते हैं?

अब आपने ये तो समझ लिया कि Header Tags kya hai|अब जानते है की Header Tags कितने प्रकार के होते है|Header Tags मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते है|जैसे

1. H1 हेडिंग
2. H2 हेडिंग
3. H3 हेडिंग
4. H4 हेडिंग
5. H5 हेडिंग
6. H6 हेडिंग

Header tags का प्रयोग करने के लाभ

Header tags का प्रयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं जो कि किसी भी Post या Page के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण होते हैं जैसे कि-

  • Header tags का प्रयोग करने से आपका article बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिखने के साथ-साथ Professional भी लगता है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर Visitors बढ़ते हैं।
  • Header tags की मदद सेआपके ब्लॉग पर आने वाले Users को यह समझ में आ जाता है कि आपने जो लिखा है वह किस topic के बारे में है।
  • इसके अलावा जब आप अपने ब्लॉग के टॉपिक को heading tags की मदद से ब्रेक करके लिखेंगे तो इससे आपको ये फायदा होगा की एक तो आपके Post को Users ज्यादा clear समझ पाएंगे और दूसरा Size break होने से आपके Users बोर नहीं होंगे|
  • जब Search Keywords को header tags में इस्तेमाल किया जाता है तो उससे सर्च इंजन बोट्स (Search Engine Boats) को टॉपिक बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाता है जिससे कि वेबसाइट की सर्च रैंकिंग बढ़ती है।

Header Tags SEO कैसे करें?

अभी आपने जाना की header tags kya hai, header tags कितने प्रकार के होते है, header tags के क्या benefits है|अब मै आपको बताता हूँ की Header Tags SEO कैसे करें|यदि आप अपने ब्लॉग को Effective और SEO friendly लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको header tags का इस्तेमाल करना होगा।

Header Tags SEO करने के लिए On Page SEO का बहुत बड़ा role होता है| इसके के लिए Off Page SEO और Technical SEO पर इतना ध्यान नहीं देना होता है|Header Tags SEO में Only Heading Tags पर focus किया जाता है|

यदि आपको यह जानकारी नहीं है कि आप अपने आर्टिकल को header tags की मदद से किस तरह से seo friendly बना सकते हैं तो इसके लिए आपको कुछ रूल्स को फॉलो करना होगा|

> Internal linking क्या है

> External linking क्या है

> Backlinking क्या है

जिनकी जानकारी हम निम्नलिखित दे रहे हैं-

आर्टिकल में header structure कैसे बनाएं

Header tags का उपयोग किसी भी आर्टिकल में इस्तेमाल करने के लिए एक स्ट्रक्चर निर्धारित किया जाता है जिसकी सहायता से यूजर्स को आर्टिकल ठीक से और सरलता से समझ में आ जाता है।इस प्रकार इसको एक क्रम में प्रदर्शित करते हैं ताकि कॉन्टेंट को ठीक प्रकार से सेट किया जा सके जैसे कि-

<H1>Universe </H1>
<H2>Earth<H2>
<H3> Asia<H3>
<H4>India <H4>
<H5> Delhi<H5>
<H6>QutubMinar<H6>

H1 Tag

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो H1 tag होता है वह आपकेPage या फिर Post में सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है तो इसलिए जब आप H1 tag लिखे तो उस समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा जो कि इस प्रकार से हैं-

What is H1 Heading
  •  H1 tag में पोस्ट या फिर पेज का टाइटल यानी article का नाम लिखा जाता है।
  • अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो यहां बता दें कि H1 tag पहले से ही title box में by default set रहता है इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप पहले सुनिश्चित करें और इसके बाद ही इसका उपयोग करें।
  • अपने आर्टिकल में H1 tag एक बार ही इस्तेमाल करें।
  • Article में H1 tag लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें 20-70 तक के बीच में Keywords हों।
  • सर्च इंजन के पहले पेज पर आने वाले अधिकतर 80% keywords H1 tag के ही होते हैं इसलिए इसे काफी ध्यान से लिखें।

H2 and H3 tags

यहां आपको बता दें कि आर्टिकल का जो Main title होता है उसकी डिटेल की सारी जानकारी को बताने के लिए H2 and H3 tags का उपयोग किया जाता है। इसलिए जब आप H2 and H3 tags का इस्तेमाल करें तो ये आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें–

  • H2 and H3 tags टाइटल की सब हेडिंग्स (Sub headings) प्रदर्शित करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है तो इसमें आप अपने टाइटल की सब-हेडिंग्स लिखें।
  • ब्लॉग या आर्टिकल के जो भी search keywords होते हैं उन्हें H2 टैग में सम्मिलित किया जाता है।
  • इसके अलावा आप H2 को H1 की सब-हेडिंग और H3 को H2 की sub heading तौर पर दर्शा सकते हैं।

H4,H5 और H6

हालांकि H4,H5 और H6 टैग्स का इस्तेमाल आमतौर पर कम किया जाता है लेकिन इन के माध्यम से सब-हेडिंग्स की भी सब-हेडिंग्स को दर्शाया जाता है। इसके अलावा जो आर्टिकल काफी लंबे और descriptive होते हैं उनमें इनका उपयोग अधिक किया जाता है तथा इनका प्रयोग साइड बार टेक्स्ट (side bar text)  और बुलेटप्वाइंट्स (Bullet points) के रूप में भी आप उपयोग कर सकते हैं।

Header Tags क्यों जरुरी है?

Header Tags क्या है इसको समझने के बाद इसके Importance को समझना बहुत जरुरी है| दोस्तों कई बार आपने बहुत सी Books को read किया होगा| लेकिन क्या आपने कभी कोई बुक ऐसी read की है जिसका कोई Sequence ही नहीं है? अगर पढ़ी है तो उसका experience कैसा रहा था? may be वो आपको इतना clearly समझ में नहीं आया होगा | 

इसी प्रकार से अगर आपके Post में भी कोई sequence नहीं होगा तो आपके Users और Google के Crawlers दोनों को ही आपकी Post समझ में नहीं आएगी इसलिए Header Tags बहुत important होते है| 

आप का जो भी Topic है वो  H1 से लेकर H6 तक divide किया जाता है तो इससे आपके Post या Page का एक structure ready हो जाता है| इस प्रकार का Stucturce आपके Post के लिए एक आदर्श Stucture माना जाता है| Header Tags SEO के नजरिये से भी बहुत महत्वपूर्ण होते है| 

Blogger में header tags का इस्तेमाल

Blogger में आप जब कोई Post लिखते हैं तब आपको titlebox में 4 format मिलते है जो इस प्रकार है

  • Heading
  • Subheading
  • Minor Heading
  • Normal

आइये अब में आपको बताता हूँ की आप अपने Blog को Blogger में कैसे add या इस्तेमाल कर सकते है| 

2021 में, Blogger में काफी changes हुई है|अब आपको Blogger में Post लिखने के लिए पुराने तरीके का use नहीं करना है|आप directly title में अपने H1 tag को लिख सकते है और फिर बाकि के post को भी H2, H3, H4 आदि के साथ complete कर सकते है|

WordPress में header tags का इस्तेमाल

यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग WordPress में हैं तो वहां पर आप Header tags को निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग करके इस्तेमाल कर सकते हैं-

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपना आर्टिकल लिखें।
  • अब यहां आपको अपने आर्टिकल को पब्लिश करना होगा जिसके लिए पहले आपको add new post के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपने जो आर्टिकल लिखा है उसे पेस्ट कर दें।
  • अब यहां आपको सभी पैराग्राफ के बीच में हेडरटैग्स को ऐड करना होगा। इसके लिए आप जिस लाइन को अपनी हेडिंग बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
  • अब सिलेक्ट की हुई लाइन को H1tag में बदल दें।
  • इसी प्रकार एक के बाद एक क्रम अनुसार सारी हेडिंग्स को भी सिलेक्ट करते हुए H2, H3,H4,H5,H6 tags में बदल दें।

HTML में header tags कैसे क्रिएट करें

HTML में header tags ऐड करने के लिए एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप सरलता पूर्वक header tags को add कर सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले<h1>और<h1>के बीच में टाइप करना होगा।
  • जैसे कि यदि आपको h1 में हेडिंग लिखनी है तो इस प्रकार से लिखी जाएगी<h1>The Process to start eCommers business</h1>
  • अगर आप चाहें तो आप दोनों टैग्स के बीच में पंक्चुएशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ‌इसके साथ बता दें कि सभी टैग्स के लिए भी यही प्रक्रिया रहेगी।

56 thoughts on “Header Tags (H1 H2 H3) क्या है और क्यों ये इतना जरुरी है?”

  1. कहीं कहीं पर दो शब्दो के बीच में स्पेस नहीं दिया गया है

    1. Md Alquama Alam

      सर इस Blog में मुझे काफी सारी खामियां देखी है, जैसे कि ब्लॉक का Intro & Outro अच्छे से नहीं लिखा गया है, Intro है भी तो बड़ा बेकार सा लिखा हुआ है, और अगर बात करूं Outro वह तो पूरी तरह से गायब है।

      दूसरी गलति यह है इस ब्लॉग में की, उस ब्लॉक को Conversation Tune में नहीं लिखा गया है, मतलब Blog पढ़ने में ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है, जैसे कि लिखने वाला मुझे कुछ समझाना चाहता है। अगर मैं इस बात को Directly कहूं तो यह कह सकता हूं कि इसमें User Intent की कमी है। मान लिया जाए कि अगर यह ब्लॉक रैंक भी हो गया किसी तरीके से, तो इसका Bounce Back Rate बहुत ज्यादा रहेगा।

      और इनमें जो सब हेडिंग्स दिया गए हैं, उसमें Proper कीवर्ड रिसर्च कर कर नहीं दिया गया है, क्योंकि पूरे ब्लॉक में प्रॉपर अमाउंट में Keyword Place नहीं किया गया है, अगर ब्लॉक 1000 शब्दों का है तो उसमें तीन से चार बार, Main Keywords होना जरूरी है।

      ऐसे और भी बहुत सारी प्रॉब्लम इस ब्लॉग में।

      1. Hello sir.

        First of all thank you for helping us all.

        Following are some of the issues found in the site.

        1. Each of the sentences are too lengthy. So it won’t be appealing to users reading it and they would not be inclined to read and derive any information out of it.
        2. There are no use of any stats or pictures which can engage the readers.
        3. No outbound links available to establish credibility for any information.
        4. The titles are not properly set.
        5. Overuse of the focus keywords.
        6. There is no concluding para which would tell the readers to comment and share their opinion.
        7. Proper usage of H1,H2 and H3 need to be made.
        8. The introductory para needs to be catchy and engaging to bind more readers till the end.
        9. Spelling mistakes in many cases.

  2. आर्टिकलमेंH1 tag लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें20-70 तक के बीच मेंcharacters हों sir 70 may be jyada ho

    1. इंटरलिंकिंग आउट बाउंड लिंक h1 h2 releted नहीं दिखा only last step पर other link दीया है

  3. Glory Pachnanda

    Hello Pavan Sir, I read your article, information achi ha. Par muje isme pehli kami ye lagi ki words aapas me conjusted hain. Jiski vajah se user ko dikkat hogi. Doosri chiz jo aap kar sakte hain ki edit post me jakar aap user ko image ki madad se samjha sakte hain ki heading 1 kya ha, heading 2 kya ha …kyonki hum jante hain, hume samajh a raha ha, par jo new banda ha is field me ye article uske liye beneficial hain to I feel ki aap isme thoda image ya infographics bhi show karen ….

  4. Ratiranjan singha

    Maine kabhi v H1 ke baad H2 h3 use nhi kiya.jab ek subject ke uper likhta hu ta,pehle main heading H1
    hi rehta.fir niche sub headings dalta.

    Pehle mai check karta hu Google’s mai konsi keywords show karra hai,fir 4,5 keywords wahan se utha ke href mai le jake check karta hu ki , competition kitna kom hai ,or volume kitna hai.
    Jab miljata tab woh key word starting mai laga ke 2,4 word or jod deta hu,or thoda sa lengthy kardeta hu.

    Per dhyan rakhe woh jo v keywords aap bana rehe,woh aapke article ke liye meaning full ho.

    Or sabse main baat,sabse badi chiz hai people attraction,jo pehli bar v galti se v click kar v de ta..usko aap ka theme ka dezine ho ya likhne ka style woh bada pasand anaa chahiye.

    Or internal link esi jagah deni chahiye jahan agor uska read karne ka interest khatam ho jane wala lage.
    Wahan pe internal link dalo.

    Usko btaoo Matt jaaa Matt jaa orr v dekh topics bohot bodhia bodhia hai.

    Article or blogging ke liye thoda dimag chalaoo mai ta bolunga. Kyuki agor tum user ko attract nhi karsakte ta dukan laga ke kya faida agor woh dubara ayega nhi.

    Internal link ese lagao jese ,ek banda aye v ta woh saree page pe jakee padhe.

  5. विष्णु शर्मा

    अच्छा seo किया गया है बस headings में Header Tag का जयादा प्रयोग किया गया है जो की सही भी है शायद. बाकि कुछ एसा लग नहीं रहा है की कमी हो

  6. Pavan sir after watching telegram video, i feel ki basics hei pta nhi hai, ki article likhte kaise hai bss, 2,3 chiz pta hai ki H1 or H2 use kre, or paragraph Jyada length ke na ho. Bss yhi sb or genuinely mein apni post mein bhi yhi sb use krta hon. So khi na khi basics clear nhi hai.

  7. The heading looks too long and is not starting with a Capital letter.
    Also not sure if this is correct but normally Table of Contents should be at the start of the post.

  8. Sir i think humara basics hi clear nhi hai to jyada mistakes bhi nhi malum padega… basics clear hoga tab samjhega ki kya wrong hai, kaha improvement ki jarurat haii… so agar aap basics ke upar kuch video bana paoo so it will be really good and appreciated…. thank u
    Aur ek chizz sir pllllzzz unlog… jo aapko pareshaan kar rhe haii unki waajah se ye grp delete mat kijyega there are some people who seriously want to learn and are following all the rules set by you. Once again thank u

  9. Muje lagta hai ki post title Upper Case me hona chahiye …. Kyuki ese Capitalize Fonts se visiters ke first impression pe jyada samaj nhi ayega … Use dhyaan se ek ek shabd ko dekhna padega … Aur isi karan shayad vo ese post ko hi padhna skip karde..

  10. Mistakes that I notice in this post are:

    Number of Images and Media used are very less.
    In the post long Para are used. More than 20 word para are too much.
    The focus keyword use is header tags seo.
    Keyword stuffing is too much.
    And the slug of this post is not the focus keyword.
    H1 and H2 and H3 format is totally wrong.
    Length of the article is little short.
    Meta dis. Of this page also not written properly, no focus keyword used in the meta description.
    Internal Linking and external linking . Not done properly.

    This Is not done my any tool. My personal experience of 5 months.

  11. सर, मैं अभी नया हूं।
    मुझे, बस दो शब्द के बीच स्पेस नहीं है वहीं गलती लग रहा है।

  12. Sir mere hisab se is article me bahot jyada bhul dikh Rahi hai me bhi is me Naya hi hu but kya me is article Ko apne hisab se rewrite karke bheju jisse muje bhi pata chalega ki meri kaha par mistakes ho Rahi hai or sabhi logo Ko bhi pata chale….

    Thank you

  13. Lokesh Jalandhara

    मुझे इस आर्टिकल में मुख्यरूप से दो गलतियां देखने को मिली:-
    1. मुख्य कीवर्ड को बोल्ड करना चाहिए जैसे:header tags seo
    2. आपने बहुत से शब्दों को एकसाथ मिलाकर लिखा है ।

  14. First sir, introduction nhi dia apne focus keyword ka jo ki hai (Header tags). Isme introduction dena chaiye ki is article mein hum kya padenge.

    Last mein author ko add krna chaie tha ki aapne kya sikha, or ek short summary is article ke upar.

    No internal linking in the article.

    Article mein spacing dang se nhi ki gyi hai. Jis se user ko padne me dikkat ho skti hai

    Isme aur image ka use kia ja skta hai. Aur related video bhi embed kia ja skta hai taki retention time bade article ka.

  15. Sudhir Pratap Singh

    Sir is article me main keyword aur Focus keywords ko bold ya italic nhi kiya gya hai aur isme subheadings bhi shi se optimize nhi ki gai hai aur haa conclusion bhi missing hai jisse user attention nhi ho skta

  16. Milind Khobragade

    Sabhi headings ek hi size ki hai, hindi words me space nhi chodi gai, koi hyperlink nhi hai, interlink nhi hai, alag alag headings ke jo examples die ja sakte the ki o dikhenge kaise.uses or उपयोग yah short tail keyword hogya. Long tail keyword dal sakte the example ke taur par screen shortcuts bhi use kia ja sakta hai. Or koi heading se related video link di ja sakti hai. Bold or underline ka use kr sakte the or article jyada bda nhi lga muze.

    Maine abhi tk koi blog nhi likha pr study se to bs itna hi samaz aa rha hai.

  17. महोदय, Khemu और किसान जी बिल्कुल सही हैं।
    और कुछ main शब्दों को bold, sub heading देना, कोमा जैसे और sign का उपयोग करना ,jaha jarurat ke hisab se image dalana
    यही मुझे तो कमी लगी

  18. Heading h1 mein Jo ,coma, Lga hua he Bo Nahi lagana chahiye, because Google read a sentence ,so write he proper heading then ,coma, next keywords ,so this is my opinion ,

  19. कहीं कहीं पर दो शब्दो के बीच में स्पेस नहीं दिया गया है

    or sir ii i am new so don’t have proper knowledge I already fill the form for my website review

  20. i think outbound link missing, sir 20 word see jyada word kese use kare blog me take redibilty me issue an ho

  21. RAJU KUMAR SAHA

    Sir kindly aap basic building series banaiye jis side se aap start karna cah rahe hai itna catch nahi kar paa rahe hai sir . Sir this is my personal view.
    But sir thanks for your effort that you are providing for us.

  22. 1. Anchor text Internal linking in the content is missing excluding the given post article links of other blogs.
    2. External linking missing.
    3. keyword density is ok if we take main keyword as “header tags”.
    4. For improving SEO images are lesser, at least 3 images are recommended according to me(also images should be placed in a step by step manner in order to represent the article in a better way and helps the visitors to understand it in a efficient way).
    5. Image alt text is not set.
    6. Power word in the title (which is basically used to attract the user click) is missing.
    7. The space between the words in most of the places are missing in the content.

  23. RAJU KUMAR SAHA

    Sir please basic a level se aap group pe video bna k ya YouTube pe ya ish e website par article k medium se bataiye, plz sir it’s my humble request to you sir…baki jitna v video dekha blogging related unka chize dimag pe fit nahi hota hai sirf aapka sahi se fit hota hai so plz sir.

  24. 1. Headings H1, H2, H3 r not used properly
    2. Length of sentences r too long
    3. Only specific words in english is okay, bt somewhere Hindi words written in english script
    4. Words r nt hving sufficient gap
    5. The purpose of writing is nt clearly delivered
    6. Density of keyword “header tags” is not maintain as per ratio
    7. No internal n external links r visible in article

  25. सर में तो SEO में बिलकुल ZERO हूँ लेकिन इतना जरूर सुना है यूट्यूब पर की SEO करने के लिए आपको अपने Keyword को पोस्ट के Title में डालना चाहिए, और पोस्ट के पहले और आखरी पैराग्राफ में अपने Keyword को Use करना चाहिए।
    और एक पोस्ट में कम से कम 1000 से 2000 वर्ड होने चाहिए बस इतना ही पता है ।

    सर मुझे Internal Link, External Links, Backlink, Dofollow link, NoFollow Link, जिस भी शब्द में Link वर्ड आता है वो मुझे बिलकुल भी समझ में नहीं आता है, और On Page Seo व Off Page SEO तो सिर के ऊपर से निकलते है सभी अलग-अलग बताते है यूट्यूब पर, तो सर मेरी आप से request है की जीतने भी लिंक होते है उन पर और On Page Seo व Off Page SEO पर विडियो जरूर बनाए, और सर एक आर्टिकल पर भी विडियो बनाये जैसे उसे कैसे लिखते है कब एच1, एच2, एच3 टैग देना है etc. एक playlist बनाइएगा ताकि सारे डाउट्स क्लियर होते जाये ।

    रहीं बात इस आर्टिकल की तो मेरे हिसाब से इन्होने शब्दो के बीच में स्पेस नहीं दिया है और इन्होने अपने SabHeading में Targeted keyword का इस्तेमाल नहीं किया है और आर्टिकल की शुरुआत में एक साथ question को लिख दिया है ।

  26. Sir Article Aacha but Ismein sabse Jo negative point hai wo ye ki h2 ka use lagbhag har jagah kiya hua hai.
    jo bilkul sahi nhi hai.thank you

    1. ~ First mistake is that focus keyword ” header tag seo” is not used in title. It is also used less time in post.

      ~ Second mistake is that the at starting of post kewords stuffing is done. Keyword are not used in proper sentence.

      ~ Third mistake is that all h tags used in post are only h2 tags. There are not h3, h4, h5 and h6 tags ased.

      ~ Fourth and main mistake is that there is many grammar mistakes throughout the post.

  27. Yogesh kuradiya

    1. Space ke dhyan nhi diya gya.
    2. clear kuch nhi btaya gya.
    3. Smajhane ka trika shi nhi hai user frendly nhi hai.
    4. Full Stops shi se use nhi kiya.
    5. Headline me small word use kiye hai.
    6. Focus keyword Ko kuch jyada hi use kiya hai SPAM hai.

    1. Sir article main header tags thik se nahin diya gaya hai. Title main H1 tag dena chahiye. Aur bahut sari word bich main space dena hoga. Yeh grammatical wrong hai. Thanks

  28. Sanat Kumar Malik

    >>>Mein Keyword “Header tags” has been used 20+ times in this 1000 words article
    Keyword Density is 1.85 almost..mujhe lagta hai Keyword Density 0.50-0.70 mein rehna thik hota hai

    >>No outbound links found
    >>You have only feature image..no image inside the post

    1. Sir do words ko ek word mein mix hua hai kahi kahi jaga specing dena bhul gaye hai main main words ko bolt nhi kiya gaya hai

  29. शुभम मिश्रा

    सर मुझे आपसे सीखना है, आपसे

    SEO वाली वीडियो मैंने देखी आपकी, Trends.google.com ko use karna जिसमें बताया अपने

    Google analytics
    Indexing
    Post लिखने सही तरीका ( Jisse post Ranking आसानी से हो)

    Guide आप कर दीजिए, मेहनत मैं करूंगा

    फ़िलहाल मैं ब्लॉग setup kiya है sirf post ni likhi,

    Hindiwebfact.blogspot.com

    Contact page pe bhi msg kr skte hain aap

  30. सर मुझे ऐसा लगता है कि अभी हमे पोस्ट कैसे लिखते है और उसमे क्या क्या होना चाहिए तथा seo वाली सही पोस्ट किस तरह लिखी जाती है अभी हमें सही से यही नहीं पता है इसलिए हमें इसमें ज्यादा गलतियां भी नहीं दिख रही है। सर कृपया करके आप पहले यह सीखा दीजिए की एक सही पोस्ट किस तरह लिखी जाती है, YouTube पर बहुत सारे वीडियो है लेकिन कोई भी अपना सीक्रेट किसी को नहीं बताता इसलिए हमें कोई जानकारी सही से नहीं मिल पाती है।

  31. Header tags structure ke इस्तेमाल मे sirf H1 tag ko open करने के बाद close किया गया है और बाकी मे दोनों तरफ़ open hi छोर दिया गया है. Heading को भी minor heading मे लिखा गया है. टाइपिंग मे काफी जगह स्पेस देना छुट गया है.

  32. This is the second time I’m reading this article
    Reason is first time i didn’t found it interesting to carry on reading
    There aren’t much images to explain the topic better and also there are other elements missing like underlining, highlighting. These things make article interesting to read.

  33. Sir kai baar esa hota hai ki search result mein jo title ata hai aur jab hum us par click krte hai to article open hone ke baad vha par heading kuch aur hoti hai example: Forbes (Jeff Bezos net worth), to sir Google ki nazar mein ye kaise kaam krta hai.

  34. सत्यजित सिंह

    सर आपका यह पोस्ट YouTube मे ऊपर मे ही दिखा रहा है बस यही बताना था और h1 h2 h3 की जानकारी लेनी थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top