ब्लॉग्गिंग शुरू करने के पहले ब्लॉगर के दिमाग में सबसे पहले बात यही आती है की किस टॉपिक पर ब्लॉग स्टार्ट करें।
जिस भी टॉपिक पर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते हो उसको niche कहा जाता है, उदाहरण के लिए अगर आपको कुकिंग में रूचि है और आप कुकिंग का ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग में सिर्फ कुकिंग से रिलेटेड आर्टिकल्स ही डालने होंगे। उदाहरण के लिए आप विराट कोहली को खाने मेँ क्या पसंद है यह तो डाल सकते है पर उनको क्या पह्हना पसंद है यह नहीं।
आज इस ब्लॉग में हम कैसे niche सेलेक्ट करें इससे जुड़े हर पहलु के बारे में बात करेंगे और हम जानेंगे कि बेस्ट ब्लॉग्गिंग niches क्या है , इनमे कितना ट्रैफिक आता है, कितने व्यूज मैं आप कितना कमा पाएंगे और उससे रिलेटेड बाहर सारी चीजें, तो पूरी जानकारी हिंदी में पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
1. Biography and Net Worth (जीवनी और कुल आय )
इस niche का डिफीकल्टी लेवल काम है , इस niche में बहुत जायदा ट्रैफिक है क्योक़ि हर एक दिन की न कोई नया बाँदा न्यूज़ में आता है। इसका हाई ट्रैफिक है पर आरपीएम कम है। इस niche में आपको शुरू में ५० आर्टिकल्स लिखने होंगे और करीब ३ महीने के बाद आपको ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायेगा। जब आपके करीब १५ हज़ार विज़िटर्स एक दिन में आने लगेंगे तो आपको करीब १ लाख रूपये आने लगेंगे। इसमें आपको earning के लिए AdSense , Sponcers, YouTube, Guest Post, affiliate लगाना होगा। इसमें आप माइक्रो niche नहीं बना सकते। इसके लिए रेफ़्रेन्स साइट आपको टेबल मे दी हुए है
2.Business Ideas (बिज़नेस आईडिया)
इस niche का डिफीकल्टी लेवल काम है , इस niche में बहुत जायदा लोग अभी काम भी नहीं कर रहे है। इस niche में आपको शुरू में ५० आर्टिकल्स में ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा और करीब १०० आर्टिकल्स के बाद आपके ७००० पेज व्यूज एक दिन में आने लगेंगे। जब आपके 7 हज़ार विज़िटर्स एक दिन में आने लगेंगे तो आपको करीब ५० हज़ार रूपये महीने आने लगेंगे। इसमें आपको earning के लिए AdSense , Sponcers, YouTube, Guest Post, affiliate लगाना होगा। इसमें आप माइक्रो niche बना सकते लेकिन specific प्रोडक्ट के लिए , इसमें आपको व्यूज काम आएंगे पर अगर एक भी कन्वर्शन हुआ तो आपको काफी अच्छी earning हो जाएगी । इसके लिए रेफ़्रेन्स साइट आपको टेबल मे दी हुए है
- Sarkari Yojana (सरकारी योजना)
इस niche का डिफीकल्टी लेवल मध्यम है , क्योंकि हर एक दिन एक नई योजना केंद्र सरक़ार या राज्य सरकार द्वारा लांच की जाती है । इस niche में १०० आर्टिकल्स में हलचल मिलना आना शुरू हो जायेगा और करीब ६ महीने बाद अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा । जब आपके 7 हज़ार विज़िटर्स एक दिन में आने लगेंगे तो आपको करीब १ लाख रूपये महीने आने लगेंगे। इसमें आपको earning के लिए AdSenseके अलावा किसी और चीज की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसमें बहुत ज्यादा ट्रैफिक और बहुत ज्यादा आरपीएम मिलेगा। करीब ४ साल के बाद इसमें से आप ४-५ लाख रुपए हर महीने कमा सकते हो. इसमें आप माइक्रो niche जितने मर्ज़ी उतने बना सकते है , हर एक योजना ही अपने आप में एक माइक्रो niche है। इसके लिए रेफ़्रेन्स साइट आपको टेबल मे दी हुए है
- मोबाइल फ़ोन
इस niche में बहुत कम्पटीशन है पर बहुत हाई rewards भी है। इसके लिए आपको लेटेस्ट आर्टिकल्स लिखने की ज़रूरत पड़ेगी और करीब इस niche में १०० आर्टिकल्स में अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा । जब आपके ३५०० विज़िटर्स एक दिन में आने लगेंगे तो आपको करीब १ लाख रूपये महीने आने लगेंगे। इस साइट को रैंक करने के लिए आप मेरे द्वारा बताये गए web mention की technique इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको earning के लिए AdSense , YouTube , sponsors , affiliateऔर गेस्ट पोस्ट से कामना होगा. इसमें बहुत ज्यादा आरपीएम मिलेगा। इसमें आप माइक्रो niche जितने मर्ज़ी उतने बना सकते है। इसके लिए रेफ़्रेन्स साइट आपको टेबल मे दी हुए है
- Finance (फाइनेंस)
इस niche में बहुत कम्पटीशन है पर बहुत हाई rewards भी है। इसके लिए आपको करीब १०० आर्टिकल्स में इनिशियल किक मिल जायेगा । इस साइट को बढ़ने के लिए आप web mention की technique इस्तेमाल कर सकते है। कम से कम २०० आर्टिकल्स लिखने के बाद आपको २५०० विज़िटर्स एक दिन में आने लगेंगे और आपको करीब १ लाख रूपये महीने मिलने लगेंगे । जब आपकी साइट करीब ४-५ साल पुरानी हो जाएगी तब आप करीब १० लाख रूपये महीने के कमाने लगोगे। इसमें आपको earning के लिए AdSense , YouTube , sponsors , affiliateऔर गेस्ट पोस्ट से कामना होगा. इसमें बहुत ज्यादा आरपीएम मिलेगा। इसमें आप माइक्रो niche जितने मर्ज़ी उतने बना सकते है। इसके लिए रेफ़्रेन्स साइट आपको टेबल मे दी हुए है .
- SEO and Make Money Online
इस niche में बहुत कम्पटीशन है पर बहुत हाई rewards भी है। ये आपका पहला नहीं दूसरा ब्लॉग होना चाहिए , क्योकि आपने जो भी अपने पहले ब्लॉग से सीखा है उसे आपको इस साइट में डालना होगा। इसके लिए आपको करीब १०० आर्टिकल्स में इनिशियल किक मिल जायेगा । इस साइट को बढ़ने के लिए आप web mention की technique इस्तेमाल कर सकते है। कम से कम १५० आर्टिकल्स लिखने के बाद आपको विज़िटर्स एक दिन में आने लगेंगे और आपको करीब ७ लाख रूपये महीने मिलने लगेंगे । इसमें आपको earning के लिए AdSense , YouTube , sponsors , affiliateऔर गेस्ट पोस्ट से कामना होगा. इसमें बहुत ज्यादा आरपीएम मिलेगा। इसमें आप माइक्रो niche बना सकते है। इसके लिए रेफ़्रेन्स साइट आपको टेबल मे दी हुए है