Amazon Affiliate कैसे बने: Step By Step Process

क्या आप Amazon के जरिये Online पैसे कामना चाहते है तो उसके लिए आपको जानना होगा की Amazon Affiliate कैसे बने: Step By Step Process जिसमे मेरा ये Article आपकी Amazon Affiliate बनने में बहुत help करेगा| 

ClickZ के अनुसार, Amazon.com ने July 1996 में, पहला Affiliate Program launch किया था| और अब 2021 में बहुत से Internet Users Amazon Affiliate बनकर पैसे earn कर रहे है| 

Amazon Affiliate कैसे बने: Step By Step Process

2021 में Amazon Affiliate Account create करना बहुत easy हो गया| इसमें आपको कुछ steps को follow करना होता है और then आपका Amazon Affiliate account ready हो जाता है| 

अगर आप ये जानना चाहते है की Amazon Affiliate kaise bane तो आप मेरा इस आर्टिकल (Amazon Affiliate कैसे बने: Step By Step Process) को ध्यान से read कीजियेगा| ये article आपके बहुत काम आने वाला है| इस आर्टिकल में, मै आपको बताउँगा की Amazon Affiliate kya hai, Amazon Affiliate kaise bane इन सभी के बारे में full detail दूँगा| 

तो चलिए सबसे पहले start करते है कि Amazon Affiliate kya hai in hindi  

Amazon Affiliate क्या है?

Amazon Affiliate क्या है?

Amazon Affiliate को Amazon Associates भी कहा जाता है| जो Bloggers और Youtubers Amazon Affiliate बनना चाहते है उनके लिए Amazon Affiliate Program एकदम Free है| Amazon Affiliate Program Website के owners, bloggers और youtubers को ये permission देता है कि वे links create करें और जब कोई customer उनके द्वारा लगाए गए link से Amazon से किसी product को खरीदता है तब उस referral fees मिलती है|    

2021 में Affiliate Marketing के लिए सबसे best Amazon है| Amazon में online products sell किये जाते है| इसमें बहुत सारे products की अलग अलग category होती है| 

अगर आप एक blogger है या आपकी एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे आप products के review देते है और आप एक Amazon Affiliate बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको products को promote करना होगा जिससे जब आपके users उन products को जाने तब वह उन products को खरीद सकें| इसके लिए Amazon Affiliate Program आपकी पूरी help करेगा| 

जब आप किसी product को promote करते है तो आपको उस product link अपने blog में देना होगा| इससे जब आपका कोई users आपके द्वारा लगाए गए product link के जरिये वो product purchase करता है तो उसकी आपको commission मिलेगी|

Advertising Rate

 एक बात आपको मै बताना चाहूँगा की हर products की sell कराने की commission अलग अलग होती है|  

Amazon Affiliate कैसे बनाये: Step By Step Process

अभी आपने जाना की Amazon Affiliate kya hai और Amazon Affiliate kaise bane| अब मै आपको बताता हूँ कि Amazon Affiliate kaise banaye ये मै आपको Step By Step Process के जरिये बताने वाला हूँ|  

1. Amazon Affiliate बनाने के लिए Requirements 

जैसे कि आप जानते है की Amazon Supplementary income कमाने के लिए सबसे उत्तम माना है| तो Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Associates पर एक account create करना होगा है| जिसके लिए आपको कुछ चीज़ो की requirements होगी जैसे अगर आपके पास Youtube channel या Facebook Page या Website इन मे से कोई एक हो तो आप easily account बना सकते है|   

2. Amazon Affiliate Rules 

Amazon Associates के कुछ rules है जिन्हे हर Website owner, blogger और youtuber को follow करना बहुत important है| 

1आपको Amazon Associates को ये बताना होगा की आपकी Website इतनी capable है की आप उससे products की अच्छी sell करा पायेंगे| मतलब आपके पास Audience की quantity अच्छी खासी होनी चाहिए |
2आपको Amazon Associates से products की जो links मिलेगी उनके बारे में अपने users को गलत information नहीं देनी है|
3Affiliate links पर Link Shortners का use कभी नहीं करें|
4Offline Promotions में Affiliate links के लिए email या eBooks का use न करें|
5Affiliate Account create के बाद 180 days के अंदर at least 3 sell कराना जरुरी है|

3. Amazon Associates में Sign Up करे 

Amazon Associates Homepage

Amazon Affiliate बनने के लिए आपको एक Amazon Affiliate account create करना होगा| Account बनाने के लिए लिए आपको Amazon Associates के Homepage पर जाना है और फिर Sign Up पर click करना है| अगर आपका पहले से Amazon पर कोई account है तो आपके सामने उस account को login करने का option आएगा और अगर कोई account नहीं है तो new account create करने का option आएगा| 

Amazon Affiliate Create Account 1 Step
Amazon Affiliate Create Account 2 step

> Blogging से पैसे कैसे कमाए

> Free में Blogging कैसे start करें

> Structured data Benefits क्या है

> WordPress के लिए theme कैसे choose करें

4. Account Information Enter करें

Associates Account (Account Information)

जब आप Amazon Affiliate का Account create करेंगे तब आपको कुछ इस प्रकार का interface देखने को मिलेगा| जिसमे आपको अपने account से related information enter करनी होगी| जैसे Account owner का नाम, address, phone no. आदि| 

5. Website का URLs Enter करें 

Associates Account (Add URL)

उसके बाद आपको अपने Website या YouTube channel का URL enter करना है| आप लगभग 50 URLs को add कर सकते है| 

6. Profile Page Fill करें 

Page Profile
Page profile full screen

इस Process में आपको कुछ इस प्रकार का profile interface देखने को मिलेगा| इसमें आपको अपनी Store Id, मोबाइल app list, Website list इन सभी को enter करना होगा| और Amazon Associates को ये समझाना होगा की आपकी Website या Mobile app किस बारे में है| और इसके साथ ही आपको अपने वेबसाइट के लिए best topics select करने होंगे| उसके बाद आप Amazon के किन products की sell करना चाहते है ये भी select करना होगा| 

7. Traffic And Monetization section को Fill करें 

Traffic and Monetization

Traffic & Monetization वाले section में आपको ये बताना है की आप किस प्रकार अपने Website पर traffic लाते है| आप अपनी Website से income कैसे generate करते है| Usually आप link कैसे बनाते है और सबसे important हर महीने आपकी Website पर कितने visitors visit करते है| साथ ही आपको ये भी समझाना है की Amazon Associates join करने का आपका primary reason क्या है और इसके बारे में आपने कैसे सुना| 

8. Payment Method Choose करें 

Account is ready

इसमें आपको अपना Payment Method choose करना होता है की आप किस प्रकार पैसे लेना चाहते है| इसमें आपको Payment और Tax Information enter करने करने के दो option दिखाई देंगे Now और Later आप अपने according किसी एक को choose कर सकते है| इसके साथ ही आपका Affiliate Account Create हो जाता है जो की आपको dashboard पर देखने को मिल जायेगा| जिसमे आपको Thank you for applying to the Amazon.com Associates Program का message दिखाई देगा|  

9. Performance Dashboard में क्या क्या include होता है 

Performance dashboard me kya kya include h

जब एक बार आपका account create हो जाता है तब उसके बाद आप अपने personal Associates के Homepage पर promote हो जाते है| जहाँ आपको अपना performance dashboard देखने को मिलता है| जिसमें monthly summary, earning overview,  total fees और total clicks include होते है| 

10. Affiliate Link कैसे Generate करें 

Amazon Affiliate Links को दो प्रकार से Generate किया जा सकता है| 

Website में Affiliate Link लगाने के लिए आपको अपने Performance dashboard के search bar में जाना होगा| वहाँ आप अपने अनुसार products को select कर सकते है| उसके बाद आपको अपने choose किये हुए product के get link पर click करना है| वहाँ आपको image की form में link मिलेगा| 

आप चाहे तो आप उसे copy paste करके अपने Website में लगा सकते है या फिर आप text link के जरिये भी कर सकते है| इसके लिए आपको text link पर click करना है वहाँ आपको product की link मिलेगी उस link को आप Short Link करके अपने Website में Add कर सकते है| ये इसका पहला Method है| अब मै आपको इसका दूसरा Method बताता हूँ| 

Sitestrpe

Second Method में आपको Amazon.com पर जाना है| वहाँ आपको उस product को select करना जिसे आप promote करना चाहते है| Product पर click करने के बाद आपको top पर SiteStripe bar दिखायी देगा| SiteStripe के right side में आपको Text का option मिल जायेगा जिसमे आपको Full Link और Short Link मिलेंगे| जिसको copy करके आप अपने website में paste कर सकते है| और Products की Affiliate Marketing करके पैसे earn कर सकते है|      

निष्कर्ष: Amazon Affiliate कैसे बने: Step By Step Process

मै आशा करता है कि मेरे इस Article Amazon Affiliate कैसे बने: Step By Step Process से आपको काफी help मिली होगी| इस Article में मैने Amazon Affiliate से जुड़ी हर उस पहलू पर ध्यान दिया है जो आपके लिए बहुत काम आने वाला है| इस article में मैने ये बताया है कि Amazon Affiliate kya hai, Amazon Affiliate kaise bane और इसके साथ ही मैने अपने article के जरिये ये समझाने की पूरी कोशिश की है कि Amazon Affiliate kaise banaye| इसमें आपकी जानकारी के लिए start के लेकर end तक step by step process detail में बताया है| 

2021 में Amazon Affiliate बनकर बहुत से Websites के owner, bloggers और Youtubers Online पैसे earn कर रहे है| इनके साथ अब आप भी Amazon के जरिये prodcuts sell करके पैसे कमा सकते है| इसमें आपको हर एक product के sell पर upto10% तक commission मिल सकता है| लेकिन ये depend करता है की आप कौन सा product sell कर रहे है| क्योकि हर product के sell का अलग अलग commission दिया जाता है| इसमें आपको एक Affiliate account create करना है | 

Account बनाने के लिए कुछ simple steps को follow करना है| जब आपका account create हो जाता है तो फिर आप अपने according products select कर सकते है| और उन products के links को shot करके अपने Website या Youtube channel आदि पर लगा सकते है|   

अन्य पढ़े

> CTR क्या है

> Google AdSense क्या है

> Domain Authority क्या है

> Hosting क्या है

> Sitemap कितने types से Submit किये जाते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

HOSTINGER BEST DEAL

Days
Hours
Minutes
Seconds
Trust Pilot Rating
4.6/5

*drop mail to gift@akonline to avail worth $1200 goodies